Best Dil Khush Shayari in Hindi 2023 | दिल खुश शायरी

Dil khush shayari photo

अगर वो आज कर रही है नज़रअंदाज !!
तो बुरा न मान मेरे यार !!
बेपनाह चाहने वाले को !!
रुलाने का रिवाज हैं इस दुनिया का !!

भूले नहीं हैं हम अपने गुनाह !!
एक तो इश्क कर लिए !!
दूसरा तुझसे कर लिया !!
तीसरा हद से जादा कर लिया !!

उन्हें बेवफा कहे तो कैसे कहे !!
वो करते भी तो क्या करते !!
सेकड़ो चाहने वाले थे उनके !!
किस कसी से वो वफ़ा करते !!

दरिया न हो तो नाव किस काम की !!
मोहब्बत न हो तो ज़िन्दगी किस काम की !!
अपनों के लिए बार बार कुर्बान है ये ज़िन्दगी !!
जब अपने साथ न हो तो ये जिंदगी किस काम की !!

हिज्र में एक रात ऐसे टाल देता है !!
मैं खुद को जैसे सदमे में डाल देता हूँ !!
तेरे मासूम चेहरे पर एक नूर लगाना है !!
तेरे कानों में मां के झुमके डालना है !!

ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की !!
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की !!
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था !!
हमारी आदत छूट गयी मनाने की !!

इल्जाम न दे मुझको तूने ही सिखाई बेवफाई है !!
देकर के धोखा मुझे मुझको दी रुसवाई है !!
मोहब्बत में दिया जो तूने वही अब तू पाएगी !!
पछताना छोड़ दे तू भी औरों से धोखा खायेगी !!

तुम समझ लेना बेवफा मुझको !!
मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा !!
ये वजह अच्छी होगी एक !!
दूसरे को भूल जाने के लिये !!

वो कहता है !!
कि मजबूरियां हैं !!
बहुत साफ लफ़्ज़ों में !!
खुद को बेवफा नहीं कहता !!

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी !!
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी !!
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने !!
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी !!

क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए !!
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए !!
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को !!
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए !!

एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो !!
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं !!
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर !!
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं !!

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे !!
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़ !!
जाएँगे जितना जी चाहे सतालो यारो !!
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे !!

ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने !!
है बेवफा गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने !!
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर !!
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !!

इसे भी पढ़े:-

Happy Life Shayari in Hindi | हैप्पी लाइफ शायरी इन हिंदी

Leave a Comment