दिल खुश शायरी
मैं हर रात तेरी फोटो देखता हूं !!
और सोचता हूं क्या तू वही है !!
जिससे मैंने प्यार किया था !!
कोई मिला ही नहीं जिसको !!
वफा देते हर एक ने दिल तोड़ा !!
किस-किस को सजा देते !!
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है !!
कुछ लोग बहुत तकलीफ देते है !!
अक्सर अपना बनाकर !!
वो मिली भी तो क्या मिली बन !!
के बेवफा मिली इतने तो मेरे !!
गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली !!
एक वो था बदल गया !!
एक में था बिखर गया !!
एक_वक़्त था गुज़र गया !!
तुझे #धड़कन में बसाने को बुझी नहीं “प्यास !!
इन होंठों की अभी न जाने कब मिलेगा !!
सुकून तेरे इस दीवाने को !!
वो हर बार_अगर रूप बदल कर न आया होता !!
धोका मैने न उस “शख्स” से यूँ खाया होता !!
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं !!
उन्होंने इश्क थोड़ी किया !!
जो गम की किताब लिखे
कलम और किताब इधर लाओ दोस्तों !!
इस बेवफा के बारे में हम लिखे !!
किसने कहा ज़िन्दगी छोटी होती हैं !!
यारो तुमने जीना ही देर से शुरू किया
जब तक आप जीना शुरू करते हो !!
तब तक समय ही खत्म होने वाला था !!
बस तुम्हारा साथ हो !!
चाहे पूरी दुनिया हमारे खिलाफ हो !!
कर लेंगे सबका सामना !!
बस साथ जीने या मरने की बात हो !!
बड़ा संभाल के रखा हैं मैंने !!
उन लम्हों को जो बिताये तुम्हारे साथ !!
जानते हैं हम अच्छे से !!
तुम बहुत याद तो आओगे पर लौट कर कभी नहीं !!
प्यार में इतना अन्धा था !!
बस खोते गया सब कुछ !!
बस उन्हें ही पाने किए लिए !!
पर तक़दीर ही ख़राब थी !!
मिले वो भी नहीं !!
ज़िन्दगी का मौत से किया वादा !!
अब निभाना पड़ेगा !!
दोस्तों लगता हैं इतना ही था मेरा सफ़र !!
लगता है अब मौत की तरफ जाना पड़ेगा !!
बड़ा अच्छा लगा था !!
जब हमारी मोहब्बत बरसो बाद मिले !!
पर हम उन्हे छु भी ना पाए !!
वो अमानत किसी और के निकले !!
कभी मत सोचना !!
हम भूल जायेंगे तुम्हे !!
ज़िन्दगी हो तुम हमारी !!
मर भी जायेंगे तो भूलेंगे नहीं तुम्हे !!
इसे भी पढ़े:-