Dil khush shayari image
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की !!
पुरानी किताबों को जो थी वो मैं रही !!
नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं !!
मत गिरा अपने झूठे इश्क के आसूं मेरी !!
कबर पर अगर तुझ में वफा होती तो !!
आज जिन्दगी हमसे यूँ खफा ना होती !!
एक बात पूछें तुमसे जरा दिल पर !!
हाथ रखकर फरमायें जो इश्क़ हमसे !!
सीखा था अब वो किससे करते हो !!
नादान था जो वफ़ा को तलाश करता !!
रहा ग़ालिब यह न सोचा के एक दिन !!
अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी !!
काश कोई अपना संभाल ले !!
मुझको बहुत कम बचा हूँ !!
बिल्कुल दिसम्बर की तरह !!
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में !!
हमने बुरा देखा जिन्हे दावा था !!
वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा !!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं !!
तुम मंजिल की बात करते हो !!
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !!
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम !!
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम !!
रूक जाती है सारी शिकायतें इन !!
होंठो तक आकर जब मासूमियत !!
से वो कहते है अब मैंने क्या किया !!
मेरी आँखों में आँसू की तरह एक !!
बार आ जाओतक़ल्लुफ़ से बनावट से !!
अदा से चोट लगती है !!
है वो बेवफा तो क्या हुआ मत !!
कहो बुरा उसको जो हुआ सो !!
हुआ खुश रखे खुदा उसको !!
बेवफा शायरी इन हिंदी
मजाक तो मैं बाद में बना पहले !!
तो उसने मुझे अपना बनाया था !!
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में !!
हमने बुरा देखा जिन्हे दावा था !!
वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा !!
ख़ुशी से शुरू और दर्द पर ख़त्म !!
यही वो अपराध है !!
जिसे सभी मोहब्बत कहते है !!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं !!
तुम मंजिल की बात करते हो !!
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !!
इसे भी पढ़े:-