Best Dil Khush Shayari in Hindi 2023 | दिल खुश शायरी

Dil khush shayari in hindi

कहिये जो खो गया उसे !!
क़िस्मत का फ़ैसला कहिये !!

सुनो_जानू !! वह जो ‘लाखों’ में एक होता है ना !!
मेरे लिए आप वही हो !!

एक अच्छा_दिल सबसे बड़ा धर्म है !!
और इसका प्रकाश सबसे बड़ा प्रकाश है !!

तरस_गए हैं हम थोड़ी सी “वफा” के लिए !!
अब ये ‘उम्र’ भी कम पड़ने लगी है “इश्क़” में सजा के लिए !!

हो सके तो “जीवन” में दो काम कभी भीमत करना !!
एक जूठेइंसान से प्रेम और सच्चे इंसान से गेम !!

बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास !!
आने को ये “दिल” बेकरार है !!

कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से !!
वो रो देती थी और मैं हार जाता था !!

तुम बदले तो मजबूरियाँ थी !!
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए !!

उसने जी भर के मुझको चाहा था !!
फ़िर हुआ यूँ के उसका जी भर गया !!

कभी फुर्सत मिले तो इतना जरुर बताना !!
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें दे ना सकें !!

अब_कोई हसरत ना रही किसी से वफा़ पाने की !!
दिल इस कद्र टूट गया जररत ना रही दर्द बताने की !!

जिनसे बेतहाशा मोहब्बत हो उनसे नाराज़गी का !!
ताल्लुक बहुत गहरा होता है यारों !!

नफ़रत करना तो हमने कभी_सीखा ही नहीं !!
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर !!

मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है !!
ज़हर पीया था मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है !!

इक उम्र तक मैं जिसकी जरुरत बना रहा !!
फिर यूँ हुआ कि उस की जरुरत बदल गई !!

इसे भी पढ़े:-

Aaj ka Suvichar In Hindi Images | आज का सुविचार हिंदी में

Leave a Comment