Best Dil Khush Shayari in Hindi 2023 | दिल खुश शायरी

Dil khush love shayari

ख्वाइश” नही अब कुछ भी पाने की !!
जब जाना ही था तुझे जो जरूरत ही क्या थी !!
मेरी “जिंदगी” में आने की !!

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम !!
शहर में “भीड़” इतनी भी न थी !!
पर रोक दी “तलाश” हमने !!
क्योंकि वो_खोये नहीं थे !! बदल गये थे !!

चुप_रहते हैं कही कोई गुनाह ना हो जाये !!
मेरी वजह से कोई ‘खफां’ ना हो जाये !!
बडी सिद्दत से बना है कोई अपना !!
डर हैं कही वो भी “जुदां” ना हो जाये !!

जो तूकहता था तुझे कभी ना छोड कर जाऊंगा !!
मोहब्बत की सारी कसमों को निभाऊंगा !!
मोहब्बत झूठी थी मगरसच हो गई तेरी हसी की बातें !!
जो तू कहता था तूझें छोड कर बहुत रूलाऊगां !!

तेरीयाद आई ती थोड़ा उदास हो जाऊंगा !!
जिन्दगी से फिर एकबार निराश ही जाऊंगा !!
कभी “सोचा” भी ना था ऐसा भी होगा !!
तेरी खुशी के लिए मै “खुद” को रूलाऊंगा !!

हम प्यार करने के लिए टरपे है !!
तू हमसे बात करने के लिए टरपे गी !!
थोड़ा “वक़्त” बदलने दे !!
तू मेरा अवकात देखे गी !!

वो हरबार अगर रूप बदल कर न आया होता !!
धोका मैने न उस “शख्स” से यूँ खाया होता !!
रहता अगर याद कर तुझे “लौट” के आती ही नहीं !!
ज़िन्दगीफिर मैने तुझे यु न गवाया होता !!

उन्होंने हमें “आजमाकर” देख लिया !!
इक “धोखा” हमने भी खा कर देख लिया !!
क्या हुआ हम हुए जो_उदास !!
उन्होंने तो अपना “दिल” बहला के देख लिया !!

उन्होंने हमें “आजमाकर” देख लिया !!
इक “धोखा” हमने भी खा कर देख लिया !!
क्या हुआ हम हुए जो_उदास !!
उन्होंने तो अपना “दिल” बहला के देख लिया !!

जो “बदल” जाये औ यार कैशा !!
जो छोड़ जाये औ साथ_कैशा !!
सब #कहते है प्यार फिर से होजाता है !!
जो फिर से हो जाये औ प्यार कैशा !!

इसे भी पढ़े:-

Best Love Quotes Hindi | लव कोट्स इन हिंदी

Leave a Comment