Dil khush kar dene wali shayari
तेरे बिना_गुजारे हुए दिन अब मुझसे ना पूछ !!
गहरे जख्म देकर अब दवाओ को ना पूछ !!
दर्द कितना है ये सिर्फ मेरा दिल बता सकता है !!
मेरे दिल का हाल अब “जमाने” से ना पूछ !!
खामोंश” रहते है कही कोई खफां ना हो जाये !!
जताते नहीं मोहब्बत कही वोखिलाफ ना हो जाये !!
वो चाहे तो दर्द दे ले हमे जितना भी ,मगर !!
हम दर्दसहलाते नही कही घाव ना हो जाये !!
तुझे अपना बनाने की थी एक हसरत !!
जो दिल मे ही रह गयी !!
मेरी पहली मोहब्बत शायद !!
इसलिए_अधूरी रह गई !!
हस्तीमिट जाती है “आशियाँ” बनाने मे !!
बहुतमुस्किल होती है अपनो को समझाने मे !!
एक पल मे किसी को_भुला ना देना !!
ज़िंदगी लग जाती है !!
किसी को अपना बनाने मे !!
पास_खडे़ थे मगर बहुत दूर बता दिया !!
ख्वाबों मे नही थे मगर दिल मे बता दिया !!
खाई थी जो “मोहब्बत” की राहों मे कसमें !!
वो सच नही थी सिर्फ़ मजाक बता दिया !!
जब कहा था तुमने हमारेसपने सच होंगे !!
तब यकीन था तुम पर रब से भी ज्यादा !!
लेकिन अब विश्वास चूर चूर हो गया है मेरा !!
शायद तुमने अधूरा छोड़दिया अपना वादा !!
तुझसे “बिछड़ने” के बाद कभी खुश ना हो पाया मै !!
तेरी यादों को दिल से ना मिटा पाया मै !!
करना तो चाहता था बहुत_कुछ अपने लिए !!
फ़ुरसत ना निकाल पाया अपने लिए मै !!
सचजान लो अलग होने से पहले !!
सुन लो मेरी भी अपनीसुनने से पहले !!
सोच लेना मुझे भुलने से पहले !!
रोई हैं बहुत ये आंखे “मुस्कुराने” से पहले !!
जरा सी बातपे नाराज हो जाना !!
फिर कुछ देर बाद मुझे मानना !!
कैसेभूल जाऊ तेरी ओ हर बात !!
जिस ने सिखाया था मुझे मुस्कुराना !!
फिर कोई “ज़ख्म” मिलेगा तैयार रह ऐ दिल !!
कुछ लोग फिर ‘पेश’ आ रहे हैं बहुत प्यार से !!
जब कोईइतना खास बन जाए !!
उसके बारे में सोचना ही “एहसास” बन जाए !!
तो माँगलेना खुदा से उसे ज़िंदगी के लिए !!
इससे पहले कि वो किसी और की “साँस” बन जाए !!
तुझको_जाता देख कर दिल घबरा जाता था !!
तुझे देख कर कभी कभी ये शर्मा जाता था !!
लेकिन वो “प्यार” रहा ना वो शर्म रही !!
जब तेरी याद में मै रो कर रात गुजारता था !!
हम क्या उम्मीद करते “अंजान” लोगो से !!
जब “मुसीबत” के समय हमारे अपनों ने !!
ही हमारा साथ छोड़ दिया !!
दर्द ऐ गम वो हमें “सजा” दे गये !!
झूठी कसमों की वफा दे गए !!
कहते थे हमेशा_साथ रहेंगे तेरे !!
मगर कुछ दिनो मे ही दगा दे गए !!
तेरवफा के गम ने मुझे कभी हसने नहीं दिया !!
इस “दुनिया” ने कभी मुझे रोने नहीं दिया !!
टूट कर जब मैंने रात पनाह मांगी !!
वहां भी तेरीयाद ने मुझे रोने नहीं दिया !!
इसे भी पढ़े:-