आधी रात को फिर उसकी यादों ने मुझे घेर लिया !!
आज फिर उसके खत पढ़के दर्दों को छेड़ लिया !!
वो तो मेरी किस्मत ही धोखेबाज थी !!
वरना वो फरिश्ता तो मेरा ही था !!
हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं !!
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं !!
झूठी हमदर्दी झूठा प्यार यही सच्चाई है !!
एक धोखेबाज इश्क करने वालों की !!
बड़ी धोखेबाज है रे तेरी नजरे !!
अब तो वो मुझे पहचानने से भी इंकार करती है !!
कोई शक्ल नहीं होती धोखेबाजो की !!
हमेशा चेहरे पर नकाब लेकर घूमते हैं यह लोग !!
धोखेबाजों का चलन है साहब !!
वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है !!
बो आयने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे !!
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से !!
कुछ इस तरह उन्होंने धोखा दिया !!
कि मेरी ज़िंदगी का हर मकसद छीन लिया !!
धोखा भी बादाम की तरह है !!
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है !!
झूठी हमदर्दी झूठा प्यार यही सच्चाई है !!
एक धोखेबाज इश्क करने वालों की !!
बड़ी धोखेबाज है तेरी नजरे !!
अब तो वो मुझे पहचानने से भी इंकार करती है !!
दर्द इतना था ज़िंदगी में कि !!
धड़कन साथ देने से घबरा गयी !!
जो धोखा करना सीख जाते है जनाब !!
हर सख़्श उन्हें धोखेबाज़ लगते है !!
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें !!
उनमें पराये कम अपने ज्यादा मिलें !!
इसे भी पढ़े :-
- Shree krishna janmashtmi shayari in hindi |श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी हिंदी में
- Kabir Das Dohe in Hindi | कबीर के दोहे जो देंगे आपको एक नई सीख हिंदी में
Dhokha status in Hindi
रुठुंगा अगर तुझसे तो इस कदर रुठुंगा की !!
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है !!
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते है !!
हम उसे याद बहुत आएँगे !!
जब उसे भी कोई ठुकराएगा !!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे !!
ख़ुशी है कि तुम उम्मीद पे खरे उतरे !!
जितना गहरा भरोसा था उन पर !!
उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो !!
धोखा खानेवाले भी क्या एहसान फरमाते हैं !!
दुनिया से एक धोखेबाज की पहचान करवाते हैं !!
तनहाई मुझे अच्छी लगती है !!
महफिल में तो सब धोखेबाज है !!
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं !!
बस कोई था जिससे ये उमीद नहीं थी !!
तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे !!
धोखे ने मुझे बहुत हिम्मत दी है !!
ना वो सपना देखो जो टूट जाये !!
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये !!
देखें तो देखे कहां तक !!
यहां तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है !!
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना !!
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !!
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है !!
मोहब्बत तो,दिल जोड़ने से पहले !!
जो हर किसी के दिल में बसते हैं !!
वो लोग कितने सस्ते हैं !!
उन्हें तो मोहब्बत हुई थी हमसे !!
लेकिन हमें तो आज भी है !!
Best Dhokha status
किसी से इतनी उम्मीद न करें कि !!
आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं !!
अक्सर लोग वफ़ा तब तक करते हैं !!
जब तक उनका मक़सद पूरा नहीं होता !!
अब शायद किसी और के लिए ही सही !!
लेकिन तेरे मुस्कुराने का अंदाज़ आज भी वैसा ही है !!
जब भी किसी से बेवफ़ाई के किस्से सुनता हूँ !!
पता नहीं क्यों मेरा ध्यान तुम्हारी तरफ ही जाता है !!
अचानक से क्यों चोट-ए-बेवफ़ाई दे दी पगली !!
दिल तो पहले से ही झूठे वादों से काफ़ी ख़ुश था !!
मुझे कोई ग़म नहीं तेरी बेवफ़ाई का !!
मैं बस थोड़ा सा मायूस अपनी वफ़ा से हूँ !!
याद तो ज़रूर उनको हम आते होंगे !!
ज़िक्र वफ़ाओ का कहीं जब आता होगा !!
शौक से तोड़ो मेरा दिल पर थोड़ी तो फ़िक्र करो !!
तुम्हीं रहते हो इसमें अपना ही घर उजाड़ोगे क्या !!
बनाकर अपने वजूद का मुरीद छोड़ देते हैं लोग !!
इस तरह से मोहब्बत का सिला देते हैं लोग !!
तब तक तुम डालते जाओ शराब मेरे प्यालों में !!
जब तक निकल ना जाए वो मेरे ख्यालों से !!
बदनसीब ज़रूर हूँ लेकिन दिल का बुरा नहीं हूँ !!
तेरी बेवफ़ाई को भी उम्र भर याद करूँगा !!
मोहब्बत का उनकी ये एक नया दौर है !!
जहाँ कल तक मैं था आज वहाँ कोई और है !!
यदि आप आज जीतते हैं !!
तो कार्य करें और मैंने विश्वास खो दिया !!
अपने सभी दुखों को छिपाना !!
और सबके सामने मुस्कुराना बहुत मुश्किल है !!
कहानी भले ही अधूरी है मुझमें !!
वो मेरी कहानी में है आप सबसे अच्छे हो !!
Dhokha status
चोट लोगों को उतना ही दर्द देती है!!
उससे कहीं ज्यादा बदलता है!!
प्यार कभी नहीं बदलता!!
जो लोग इसके बजाय प्यार करते हैं!!
इस दुख भरी जिंदगी में कोई भी मेरे साथी !!
के साथ दुख बांटने को राजी नहीं है !!
खुशी एक ऐसा ऐप है जो !!
हर किसी की जिंदगी में इंस्टाल नहीं होता !!
मुझे बहुत कम समय में बहुत प्यार हुआ !!
इसलिए शायद मुझे बहुत कम समय में बहुत रोना पड़े !!
कुछ प्यार शरीर पाता है !!
कुछ शरीर प्यार की तलाश करते हैं !!
जो बहुत कम में पीड़ित होते हैं वे बहुत सरल होते हैं !!
और ये वही हैं जो जीवन में सबसे अधिक पीड़ित होते हैं !!
रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर !!
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया !!
मुझे नहीं पता कि मैं कैसा हूँ !!
पर हाँ मैं अभी ज़िंदा हूँ !!
प्यार में लोग बदल जाते हैं !!
उन्हें दी गई यादें ही रह जाती हैं !!
जिसे तुम सबसे ज्यादा प्यार करते हो !!
वह दिन आपके दुख का कारण बनेगा !!
आपको पता है कि दुनिया में ये !!
5 चीजें बहुत मुश्किल से मिलती हैं !!
प्यार एक तरह की भावनात्मक सच्चाई है !!
जिसे हर कोई स्वीकार नहीं कर सकता !!
अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे कहने लगी है !!
इश्क़ मुझसे करलो मैं बेवफा नहीं हूँ !!
जब कहा मैंने ना छोड़ो मुझे मैं मर जाऊँगा !!
बड़े ग़ुरूर से कहा उसने हज़ारों मरते हैं एक तुम भी सही !!
धोका स्टेटस इन हिंदी
जनाज़ा मेरा देख कर अचानक से बोली वो !!
क्या वो मर गया जो मुझ पर मरा करता था !!
बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में !!
अच्छा हुआ जो हम ठीक वक़्त पर निकल गए !!
मैं मर सकती हूँ तुमसे जुदा नहीं हो सकती !!
उसके बस एक इस लफ्ज़ ने मुझे बर्बाद कर दिया !!
वो जो सोच रहें हैं मुझसे जुदा होने के बहाने !!
ख्याल आया कि मर कर उनका ये काम आसान कर दूँ !!
आज बहुत अजीब से तमन्ना हो रही है मेरे दिल में !!
कोई मुझे टूटकर चाहे और मैं बेवफा बन जाऊं !!
तुम तो मुझे आँसुओ का सैलाब देकर चले गए !!
अब मैं किस से पूछूँ मेरी खता क्या थी !!
मुझे मालूम है कि मैं उसके बगैर जी नहीं सकता !!
उसका भी शायद यही हाल है मगर किसी और के लिए !!
लिख कर भी क्या हासिल कर लूँगा मैं अपनी दिले दास्तां !!
मेरी हर बात तो झूठी लगती है उस बेवफा को !!
अब क्या गिला शिकवा करूँ उसकी बेरुखी का !!
दिल ही तो था उसका शायद अब भर गया होगा !!
मालूम तो था हमें मोहब्बत में नुकसान ज़रूर होगा !!
लेकिन ये नहीं मालूम था कि सारा हमारा ही होगा !!
मैं क्यों सोच कर अपने दिल को मायूस करूँ !!
उसकी जितनी औकात थी उसने उतनी ही वफ़ा की !!
ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से !!
दूसरी मोहब्बत में तुम्हें इनकी फिर ज़रूरत पड़ेगी !!
इससे बड़ी सज़ा और क्या होगी मेरे लिए !!
कि आज मैं उसके बिना रहने लगा हूँ !!
मेरी नज़र में तो एकतरफा मोहब्बत ही सबसे अच्छी है !!
क्योंकि इसमें कोई बेवफा तो नहीं कहलाता है !!
तेरे इश्क़ का सुरूर था जो खुद को बर्बाद कर बैठा !!
वरना दुनियां आज भी तुझसे ज़्यादा मेरी दिवानी है !!
देख हम दोनों बिछड़ कर कितने रंगीले हो गए !!
आँखे लाल मेरी हो गयी और हाथ पीले तेरे हो गए !!
धोका स्टेटस
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी तलब थी मुझको !!
अब तो तू ज़िन्दगी भी बन जाए तब भी क़ुबूल ना करूँ !!
हो सकें तो अपनी भलाई के लिए दूर रहो मुझसे !!
बहुत टूटा हुआ हूँ कहीं से चुभ सकता हूँ !!
अगर नहीं था प्यार तो बता देती मुझको !!
तेरी ख़ामोशी ने मेरी ज़िन्दगी को बर्बाद कर दिया !!
जिसकी मोहब्बत में सारी हदें पार करदी थी कभी हमने !!
आज उसी ने हमें हदों में रहना सिखा दिया !!
मैं अब भी तुमसे मोहब्बत करने के लिए तैयार हूँ !!
बस जितने दिन तक वफ़ा करोगी उतना मुझे वक़्त बता दो !!
तन्हाई में जीना सीख लो अभी भी वक़्त है !!
मोहब्बत चाहे जितनी सच्ची ही क्यों ना हो साथ छोड़ ही जाती है !!
मुझसे मोहब्बत का दिखावा नहीं कर ए पगली !!
मुझे पता है मोहब्बत की जो तेरी डिग्री है वो फ़र्ज़ी है !!
हम जाते थे मंदिर-मस्जिद मांगने जिसकी खैर !!
वो हमें छोड़कर गए समझ कर कोई गैर !!
एक बार दिल से पुकार कर तो देखो !!
आज भी तेरी ज़बान से मेरा ही नाम अच्छा लगेगा !!
तेरी यादें आज भी मेरे पास आती हैं !!
हो सकें तो अपनी तरह इनको भी बेवफ़ाई सिखा दो !!
लाश तो किसी बदनसीब ही लग रही थी !!
मगर कातिल के पैरों के निशान काफ़ी हसीन थे !!
अगर आँसुओ की क़ीमत लगाई जाती तो !!
आज भी मेरा तकिया लाखों में बिकता !!
मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है !!
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है !!
मोहब्बत का जूनून तो अब पूरा हो चूका है !!
अब बारी ज़ख्मो को गिनने की है !!
लफ़्ज़े इश्क़ तो वैसे ही अधूरा है !!
गौर से देखो दोस्तों बेवफ़ा लफ्ज़ पूरा है !!
धोका स्टेटस हिंदी
बस यही सोचकर मैंने उससे कोई दवा नहीं मांगी !!
जो ज़ख्म देता है वो दवा कैसे दे सकता है !!
हमने तो कबके उतार दिए तेरी मोहब्बत के सारे क़र्ज़ !!
अब हो सकें तो मेरे ज़ख़्मो का हिसाब करदो !!
इस तरह खुद को ऑनलाइन दिखा कर मुझे ना तड़पा !!
जब साथ छोड़ दिया है तो ब्लॉक भी मार दे !!
शायद परिंदो की फितरत से आए थे वो मेरे दिल में !!
ज़रा से पंख क्या निकले आशियाना ही बदल लिया !!
हमें क्या मालूम था उनकी दुनियां में हम जैसे हज़ारों हैं !!
हम ही पागल निकले जो उन्हें पाकर मगरूर हो गए थे !!
मेरे दिल की हालत भी मेरे देश जैसी ही है !!
जो भी हुक़ूमत करता है बर्बाद ही करता है !!
बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार !!
पहले मेरी ज़िन्दगी बदली फिर खुद ही बदल गयी !!
आख़िरी दीदार करले मेरी लाश तेरी गली से गुज़र रही है !!
देखले मैंने मरने के बाद भी रास्ता नहीं बदला !!
ज़्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे !!
एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम !!
बेशक़ तू चाहे जितनी अपनी मोहब्बत बदले !!
लेकिन तेरे हर झूठ को मेरे सिवा सच कोई नहीं मान सकता !!
इंतज़ार तो दिल से प्यार करने वाले भी कर सकते हैं !!
प्यार करने वाले लोग सब कुछ पसंद करते हैं !!
मुझे उसकी लापरवाही पसंद नहीं है !!
उस आदमी की चिंता मत करो !!
जिसने तुम्हें बीच में अकेला छोड़ दिया !!
क्योंकि वह कभी तुम्हारे साथ नहीं रहा !!
जो आदमी कॉल लॉग में !!
सबसे ऊपर हुआ करता था !!
वह अब ब्लॉक लिस्ट में है !!
भूल जाऊंगा तुम्हें थोड़ा सबर रखना !!
तुम्हारी तरह हमें भी बेवफा बनने में !!
वक्त लगेगा थोड़ा सबर रखना !!
जिंदगी में सिर्फ दर्द ही देखा है !!
मोहब्बत में खुद से ज्यादा जिन पे किया था !!
भरोसा उन्हें भी बेवफा बनते देखा है !!
DHOKEBAAZ GIRL STATUS IN HINDI
अब दोस्तो के दिलो में !!
दोस्ती के फूल नहीं खिलते !!
दिल में नफ़रत लिए हसकर मिलते हैं !!
मैं तुम्हारे पास आता हूं !!
भले ही मैं किसी और को जानता हूं !!
क्योंकि मैं अब भी तुमसे प्यार करता हूं !!
समझ लीजिए कि जो आपके !!
जरा-से इल्जाम पर आंसू बहाता है !!
वह आपको सबसे ज्यादा प्यार करता है !!
समय के साथ वास्तव में !!
प्यार कभी नहीं बदलता है !!
अगर यह सच्चा प्यार है !!
सच में प्यार भी कितना अजीब होता है !!
जिसे मैं कभी नहीं जानता था !!
आज बहुत दर्द होता है !!
मैं आपको कितनी बार माफ कर दूं !!
पिछली बार भी मैंने एक ही बात कही थी !!
कि अब ऐसी गलती नहीं होगी !!
तुम्हारी मोहब्बत में और मेरी मोहब्बत में !!
बस इतना सा फ़र्क था !!
मुझे ज़िन्दगी गुज़ारनी थी और तुम्हें वक़्त !!
गरीब वो इतनी थी कि मोहब्बत में !!
उसके पास देने के लिए कुछ नहीं था !!
शायद इसलिए आखिर में धोखा ही दें गयी !!
कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम !!
उस बेवफा ने धोखा क्या दिया !!
मेरी जिंदगी का हर मकसद हमसे छीन लिया !!
भरोसा हमें जिस जिस पर हुआ !!
उसी ने हमें धोखा दिया !!
पता नहीं किस बात का मिला हमें ये सिला !!
भुला दे उसकी यादें !!
जो तुझे हर रोज़ सता रही है !!
तेरी महबूब किसी और का महल सजा रही है !!
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में !!
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही !!
मज़ाक किया करते है इस जमाने में !!
धोका तूने ऐसा दिया !!
मेरी जिंदगी का हर मकसद !!
मुझसे छीन लिया !!
बहुत दिनों से मोहब्बत लफ्ज़ सुन रहा था !!
तो कोई खबर ना थी !!
कल लफ्ज़-ए-बेवफा सुना तो तुम्हारी याद आ गयी !!
बहुत ही अजीब रिश्ता है!!
दिल आज भी धोखे में है !!
और धोखेबाज़ दिल में है !!
Dhoke wale status
हमने तो अपनी जान समझा था उसको !!
मगर ये भूल गए थे कि !!
जान तो एक दिन जानी ही होती है !!
बेवफ़ाई क्या होती है !!
ये हम भी तुझे बता सकते थे !!
मगर तू रोए ये हमें गवारा नहीं है !!
मेरी मौत के बाद !!
मेरा दिल निकाल कर उसको दें देना !!
मैं चाहता वो हमेशा खेलती रहे !!
अगर वो ज़हर देकर मारते तो !!
दुनिया की नज़र में कातिल हो जाते !!
अंदाज़े क़त्ल देखिये जनाब इश्क़ करके छोड़ दिया !!
अब मायूस होकर क्यों बैठे हो !!
उसकी बेवफाई पर ए दोस्त !!
तुम खुद ही तो कहते थे वो सबसे अलग है !!
मेरी मोहब्बत की राह इतनी भी मुश्किल नहीं थी !!
कुछ तो ज़माना खिलाफ था !!
कुछ वो दगाबाज़ निकली !!
उसे भूल जाने का मशवरा !!
और अपनी ज़िन्दगी बनाने की सलाह !!
ये दो तोहफ़े दिए थे उसने मुझे आख़िरी मुलाक़ात में !!
उसका प्यार भी बड़ा अजीब सा प्यार था !!
धोखा भी खुद ही देती थी !!
और इल्ज़ाम भी खुद ही लगाती थी !!
बुरा ना कहो इश्क़ को ए दुनियां वालों !!
मोहब्बत तुम्हारी बेवफा निकली !!
और बुरा इश्क़ को कहते हो !!
बड़े अजीब लोग है इस दुनियां में !!
जिनकी ज़िन्दगी के अजीब से मक़सद है !!
खुद चाहे बेवफा है मगर तलाश वफ़ा की है !!
लाखों ज़ख्म खाएं हैं एक और ज़ख्म सह लेंगे !!
तू लेजा अपनी डोली ख़ुशी से !!
हम तो अपने जनाज़े को ही अपनी बारात कह लेंगे !!
अफ़सोस इस बात का है !!
मैं फ़ना हो गया और वो बदली तक नहीं !!
मेरी मोहब्बत से भी ताक़तवर नफ़रत रही उसकी !!
तेरी बेवफाई से टूट गए थे हम !!
जिंदगी से रूठ गए थे हम !!
जीने की कोई वजह बची नहीं अब !!
बस तेरी यादों के सहारे जी रहे है हम !!
इन्तहा हो गयी इंतज़ार की !!
आयी ना कुछ खबर मेरे यार की !!
ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं !!
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की !!
उसको बेवफा कैसे कह दूँ !!
जिसको चुना था हमने !!
दिल उदास हो जाता है !!
उसकी बेवफाई पे जो प्यार था !!
अपना और पसंद थी अपनी !!
इसे भी पढ़े :-
- Alone Captions for Instagram in Hindi | अलोन कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम
- Dosti Shayari 2 Line Image | दोस्ती शायरी 2 लाइन
Pyar main Dhoka status
उस bewafa ने मेरे !!
यार के बदले मुझे दुःख ही दिया बस !!
तुझे दुःख दूं ये कभी नहीं होगा !!
क्यूंकि हमें बेवफा लोगों से भी नफरत नहीं आती है !!
उनसे वफ़ा के बदले हमें कुछ न मिला !!
मगर उनकी बेवफाई ने हमें ग़मों का समंदर मिल गया !!
दुनिया को दिखाने के लिए हस्ता हूँ !!
मगर अंदर ही अंदर रोता हूँ !!
किसी को अपना दर्द नहीं दिखता !!
कहीं लोग प्यार करना न भूल जाएं !!
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता !!
इश्क में मरीज को आराम नहीं आता !!
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले !!
ये सोच तो लिया होता के टुटा हुआ !!
दिल किसी के काम नहीं आता !!
तेरी बेवफाई के बारे मैं बहुत सुना था !!
फिर भी तेरे से दिल लगा बैठे !!
भूल हमारी थी उससे चाहत लगा बैठे !!
जो बेवफा से वफ़ा की उम्मीद कर बैठे !!
तेरी बेरुखी देख कर दिल करता है !!
तुझसे बहुत दूर चला जाऊँ !!
आसमान के इन तारो मे कही खो जाऊँ !!
मेरे प्यार की कदर नहीं है उस पत्थर दिल को !!
हमारी वफाओं को याद करके रोयेगी !!
मोहब्बत सच में बहुत ही असाधारण होती है !!
रात की शुरुआत में ही प्यार सोता नहीं था !!
और अब जब वह चला गया है !!
तब भी वह रात को सो नहीं पाता है !!
जो खोने से डरता है !!
लेकिन एक दिन वह खो जाएगा !!
मैंने उसे खोते हुए भी देखा !!
जिससे मैं हारने के डर से रोने लगा !!
आप जो चाहते हैं !!
वह हर किसी में है !!
लेकिन हर किसी के पास !!
इसे पाने का सौभाग्य नहीं होता है !!
मैं खुश था मैं ठीक था !!
जब मैं अकेला था !!
जब तुम चले गए !!
तुमने मुझे क्यों देखा !!
जवाब है सब कुछ दे देना !!
जो लोग मेरे रिश्ते की !!
अहमियत को नहीं समझ पाए हैं !!
वो अब भी मेरी बातों को क्या समझेंगे !!
अब ये हालात हो गए हैं !!
मेरी ज़िन्दगी में !!
कि तेरा नाम आता है !!
तो मेरे चेहरे की मुस्कुराहट चली जाती है !!
कभी-कभी तो दिल करता है !!
छोड़ जाऊँ ये दुनियां !!
फिर ख्याल आता है मोहब्बत ना सही !!
नफ़रत तो मुझसे ही करती है !!
ये सच है कि वफ़ा करने वालों को !!
कोई याद नहीं करता !!
थोड़े बेवफ़ा होकर तो देखो !!
दुनियां याद करेगी !!
ये याद नहीं किस बात पर रूठी थी !!
वो या मैं रूठा था !!
बस इतना याद है हमारा साथ !!
बहुत छोटी से बात पर छूटा था !!
सुनने में आया है कि वो !!
अब किसी और से मोहब्बत करते हैं !!
अफ़सोस इस बात का है कि !!
वो अब भी दिलो का व्यापार करती है !!
Love Dhoka Status
हो सकें तो अपने क़दमों के निशां !!
मेरे दिल के रास्ते से हटा दो !!
वरना ये दिल चलते-चलते !!
फिर तुम तक आजाएगा !!
बेवफाओं की इस दुनिया में !!
ज़रा संभल कर चलना !!
यहाँ बर्बाद करने के लिए लोग !!
मोहब्बत का सहारा लिया करते हैं !!
वक़्त-वक़्त की बात है !!
वक़्त पर मत जा !!
आज तुमने मुझे भुला दिया !!
कल कोई तुम्हें भुला देगा !!
हमने भी ऐसे शख्स को चाहा था !!
जो आईने से भी नाज़ुक था !!
मगर ये नहीं मालूम था कि !!
दिल उसका पत्थर का है !!
मुझसे इतनी ही नफ़रत करती हो तो !!
कोई ऐसी दुआ माँग !!
जिससे तेरी दुआ भी पूरी हो !!
और मेरी ज़िन्दगी भी !!
बहुत ही बारीकी से तोड़ा है !!
उसने मेरे दिल का हर एक कोना !!
सच कहूँ तो मुझे आज भी !!
उसके हुनर पर नाज़ होता है !!
गुमराह किया होता तो !!
हम भी आज किसी की आरज़ू होते !!
बस गलती इतनी सी हुई !!
कि दिल को खोल कर रख दिया !!
अब कोई नहीं ख़रीदेगा !!
तुम्हारे आँसुओ को हीरो के दामों में !!
वो जो दर्द का सौदागर हुआ करता था !!
मोहब्बत छोड़ दी उसने !!
बेवफा लोगों को मुझसे बेहतर !!
और कौन जान सकता है !!
मैं तो वो दीवाना हूँ !!
जिसने किसी की नफ़रत से भी मोहब्बत की है !!
मेरे मरने के बाद मेरी !!
मौत की खबर उसको ना देना दोस्तों !!
मुझे डर है कहीं वो इस ख़ुशी को !!
सुनकर पागल ना हो जाए !!
तेरी हालत से लगता है !!
तुझे बर्बाद करने में तेरे अपनों का ही हाथ है !!
वरना इतनी सादगी से बर्बाद !!
कोई गैर तो नहीं कर सकता !!
इसमें में भी शुक्र अदा करता हूँ !!
तुम्हें हासिल ना कर पाए हम !!
अगर हासिल होकर बिछड़ते तो !!
सच में क़यामत होती !!
मुझे मालूम था कि !!
तेरी मोहब्बत के हर जाम में ज़हर है !!
मगर पिलाने में मोहब्बत इतनी थी !!
चाहकर भी मना ना कर सकें हम !!
जाम पीकर भी ना खोते थे होश कभी !!
आज बिन पिए भी हम लड़खड़ाने लगे हैं !!
पहले कहती थी ये दुनिया हमको बेवफा !!
आज वो भी इल्जाम बेवफाई का लगाने लगे हैं !!
थी मजबूर साथ निभा ना पाई मैं !!
इसलिए माफ़ी मांगने आई हूँ !!
तुम समझते हो सनम मुझे बेवफा !!
वास्तविक हकीकत बताने आई हूँ !!
Dosti me Dhoka Status
वफा करने के बाद भी !!
मुझे ही बेवफा बताया जाता है !!
लेकर नाम वफा का !!
फिर सूली पे लटकाया जाता है !!
मेरे होंठों पे फूलों की खुशी तो तुमने देखी होगी !!
मगर दिल में जो बसे हैं वो वीराने नहीं देखे !!
मेरी मजबूरियों में बेवफाई देखने वाले !!
छलकती इन आँखों से तूने आंसू नहीं देखे !!
जिसकी नजर हो बेवफा सनम !!
उसके दिल में मोहब्बत नहीं होती !!
जिसमें गैरत ही ना हो सनम !!
उसे किसी की चाहत नहीं होती !!
हद होती है सनम बेवफाई की !!
तूने हर सितम की इन्तेहाँ तोड़ दी !!
कब तक सहते हम जालिम तेरे दर्द !!
परेशान हो कर हमने दुनिया छोड़ दी !!
रोती है आज मुझ पर मेरी बदनसीबी !!
बेवफा तूने मेरे साथ अच्छा बफा निभाया !!
जिसको मैंने समझा था अपना !!
वो भी मुझसे निकला पराया !!
बफा की किसे जरुरत है !!
मुझे बेवफा की तलाश है !!
तू भी प्यासा है मोहब्बत का !!
मुझे भी तेरी चाहत की प्यास है !!
दूर रह कर भी तुम मेरे करीब रहते हो !!
मुझे दिल से भुलाने की कोशिश ना करो !!
तुम होंगे सनम भले ही बेवफा !!
मगर मेरी बफा को आजमाने की कोशिश ना करो !!
हर इल्जाम सहा है प्यार में !!
आज ये जिल्लत भी उठाउंगी !!
तेरी खुशी के लिए मेरी जान !!
मैं खुद को बेवफा कहलाउंगी !!
समझा था जिसे हमने हमसफर !!
उसने दी बस प्यार में दगा है !!
फितरत है शायद ये उसकी !!
वो तो बस एक बेवफा है !!
तेरी निगाहों से जब हम दूर हो गए !!
बेवफाई करने के लिए मजबूर हो गए !!
एक तू ना भुला पाई मेरी मोहब्बत !!
हम अपनी नजर से गिरने के लिए मजबूर हो गए !!
ना थी कोई आस ना थी कोई उम्मीद !!
एक रोज आएगा आपका भी पैगाम ऐ वफा !!
आपका मिला पैगाम सर आँखों पे !!
मगर दुनिया कहती है मुझे सनम बेवफा !!
एक छोटी सी खता के बदले में !!
आज बेवफा कहलाई जाती हूँ !!
दुआ करती हूँ तेरी खुशी की !!
आज खुद की नजरों में गिर जाती हूँ !!
बिना चिराग के रौशनी नहीं होती !!
तुम जालाना चाहती हो शमां महफिल में !!
पहले की तुमने बेवफाई मुझसे !!
अब रुस्वा करना चाहती हो महफिल में !!
हर मर्ज का इलाज है मेरे पास !!
तेरे दिल पे मैं मलहम लगा दूँगी !!
तू भूल चुका है चलन वफ़ा का !!
मैं बेवफा को भी वफा सीखा दूँगी !!
कैसे ना करे यकीन तेरी बेवफाई का !!
जब तेरे दर पे सारा बाजार लगता है !!
बदनाम होती है मेरे प्यार की वफा !!
जब सरे बाजार तेरे प्यार का व्यापार होता है !!
Dhoka Whatsapp Status
खुशी मुबारक हो मेहबूबा तुम्हें !!
उदासी आज मेरी पहचान बन गई !!
तेरी बेवफाई ओ हसीना आज !!
तेरे आशिक़ की पहचान बन गई !!
ढक दो कफन से चेहरा मेरा !!
हटा कर कफन मेरे चेहरे को शर्मसार ना करो !!
अब ना दो दुहाई अपनी वफा की !!
नाम लेकर वफा का उसे दागदार ना करो !!
जिसे रास नहीं आती वफा !!
वो तो बेवफा से ही दिल लगाएगा !!
जिसकी आदत है बस मयकशी !!
वो तो हर शाम पी कर लड़खड़ाएगा !!
जा रहे हो इस कदर मुँह मोड़कर !!
अभी तो मेरी मैय्यत को दफनाना बाकी है !!
अभी किस्सा छिपा है मेरी बेवफाई का !!
अभी तो तुम्हारी दास्तान बताना बाकी है !!
एक हसरत थी चाहत की !!
दामन बेवफाई का पाया है !!
ता उम्र की बफा सनम !!
इनाम बेवफाई का पाया है !!
बिखरी हुई लटें सुलझाकर तो देखो !!
एक बार हमसे नजरें मिलाकर तो देखो !!
फिर शौक से कह लेना साथी को बेवफा !!
एक बार मेरी बफा आजमा कर तो देखो !!
जख्मी दिल पर अब वार न करो !!
धोकेबाज कहकर मुझे शर्मसार ना करो !!
उठेगी मेरी भी अर्थी तेरे जनाजे के साथ !!
इसलिए बेवफा कहकर चाहत को दागदार ना करो !!
क्यों करते हैं लोग वफा !!
जब यहाँ पर दिल लगाने की इजाजत नहीं है !!
सभी के दिल में है वहशत बेवफाई !!
यहाँ किसी को प्यार की इजाजत नहीं है !!
किस किस को दूँ मैं दिल अपना !!
हर शख्स मुझे प्यार करता है !!
दुनिया पागल है या फिर मैं हूँ बेवफा !!
जिसे देखो वही मुझपे मरता है !!
अच्छी कीमत मांगी है प्यार की !!
ये मेरे प्यार की कहीं आजमाईश तो नहीं !!
खुद बेवफा हो तुम ओह आशिक !!
मुझे बेवफा बनाने की तुम्हारी ख्वाइश तो नहीं !!
इतना ऊँचा उठ गए हो तुम !!
आसमान भी शर्म से सर झुकाने लगा !!
देख कर तेरी बेवफाई आज !!
मेरा दिल खून के आंसू बहाने लगा !!
हर दिल टूटा है इस जमाने में !!
किस्मत वालों ने नहीं मंजिल प्यार की पाई है !!
लाखों लोग यहाँ ऐसे हैं !!
जिन्हें वफा के बदले में मिली बेवफाई है !!
तुम खुद को पत्थर कहते हो !!
मैं पत्थर को पिघला दूँगी !!
जिसे दुनिया बेवफा कहती है !!
उसे भी चलन बफा का सिखला दूँगी !!
तकदीर बेवफा सही जानम !!
फिर भी मुकद्दर आजमाएंगे हम !!
तू सुने या ना सुने मेरी !!
फिर भी हाल ए दिल सुनाएंगे हम !!
शमां दिल में चाहत की जलाई नहीं जाती !!
एक बेवफा की याद दिल से भुलाई नहीं जाती !!
कैसे हाथ थाम लू ऐ हसीना मैं तुम्हारा !!
मुझसे रीत बफा की अब निभाई नहीं जाती !!
इसे भी पढ़े :-
Dhoka Quotes in Hindi
जान देना आसान नहीं होता !!
किसने जान देकर प्रीत निभाई है !!
इस खुदगर्ज जमाने में !!
सबने की हमसे बेवफाई है !!
वो मौत जिंदगी से अच्छी है !!
जिसमें तुमसे जुदा हो कर जीना पड़ेगा !!
तेरा सर होगा गैरों के आगोश में !!
तेरी बेवफाई का जहर हमें पीना पड़ेगा !!