वो तो मेरी किस्मत ही धोखेबाज थी !!
वरना वो फरिश्ता तो मेरा ही था !!
रुठुंगा अगर तुझसे तो इस कदर रुठुंगा की !!
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है !!
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते है !!
हम उसे याद बहुत आएँगे !!
जब उसे भी कोई ठुकराएगा !!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे !!
ख़ुशी है कि तुम उम्मीद पे खरे उतरे !!
जितना गहरा भरोसा था उन पर !!
उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो !!
धोखा खानेवाले भी क्या एहसान फरमाते हैं !!
दुनिया से एक धोखेबाज की पहचान करवाते हैं !!
तनहाई मुझे अच्छी लगती है !!
महफिल में तो सब धोखेबाज है !!
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं !!
बस कोई था जिससे ये उमीद नहीं थी !!
तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे !!
धोखे ने मुझे बहुत हिम्मत दी है !!
Dhoka Shayari In Hindi
ना वो सपना देखो जो टूट जाये !!
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये !!
देखें तो देखे कहां तक !!
यहां तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है !!
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना !!
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !!
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है !!
मोहब्बत तो,दिल जोड़ने से पहले !!
जो हर किसी के दिल में बसते हैं !!
वो लोग कितने सस्ते हैं !!
उन्हें तो मोहब्बत हुई थी हमसे !!
लेकिन हमें तो आज भी है !!
किसी से इतनी उम्मीद न करें कि !!
आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं !!
अक्सर लोग वफ़ा तब तक करते हैं !!
जब तक उनका मक़सद पूरा नहीं होता !!
अब शायद किसी और के लिए ही सही !!
लेकिन तेरे मुस्कुराने का अंदाज़ आज भी वैसा ही है !!
जब भी किसी से बेवफ़ाई के किस्से सुनता हूँ !!
पता नहीं क्यों मेरा ध्यान तुम्हारी तरफ ही जाता है !!
अचानक से क्यों चोट-ए-बेवफ़ाई दे दी पगली !!
दिल तो पहले से ही झूठे वादों से काफ़ी ख़ुश था !!
Dhoka Shayari
मुझे कोई ग़म नहीं तेरी बेवफ़ाई का !!
मैं बस थोड़ा सा मायूस अपनी वफ़ा से हूँ !!
याद तो ज़रूर उनको हम आते होंगे !!
ज़िक्र वफ़ाओ का कहीं जब आता होगा !!
शौक से तोड़ो मेरा दिल पर थोड़ी तो फ़िक्र करो !!
तुम्हीं रहते हो इसमें अपना ही घर उजाड़ोगे क्या !!
बनाकर अपने वजूद का मुरीद छोड़ देते हैं लोग !!
इस तरह से मोहब्बत का सिला देते हैं लोग !!
तब तक तुम डालते जाओ शराब मेरे प्यालों में !!
जब तक निकल ना जाए वो मेरे ख्यालों से !!
बदनसीब ज़रूर हूँ लेकिन दिल का बुरा नहीं हूँ !!
तेरी बेवफ़ाई को भी उम्र भर याद करूँगा !!
मोहब्बत का उनकी ये एक नया दौर है !!
जहाँ कल तक मैं था आज वहाँ कोई और है !!
यदि आप आज जीतते हैं !!
तो कार्य करें और मैंने विश्वास खो दिया !!
अपने सभी दुखों को छिपाना !!
और सबके सामने मुस्कुराना बहुत मुश्किल है !!
कहानी भले ही अधूरी है मुझमें !!
वो मेरी कहानी में है आप सबसे अच्छे हो !!
Sister Day Shayari In Hindi| बहन पर बेहतरीन शायरी
धोखा शायरी हिंदी
चोट लोगों को उतना ही दर्द देती है!!
उससे कहीं ज्यादा बदलता है!!
प्यार कभी नहीं बदलता!!
जो लोग इसके बजाय प्यार करते हैं!!
इस दुख भरी जिंदगी में कोई भी मेरे साथी !!
के साथ दुख बांटने को राजी नहीं है !!
खुशी एक ऐसा ऐप है जो !!
हर किसी की जिंदगी में इंस्टाल नहीं होता !!
मुझे बहुत कम समय में बहुत प्यार हुआ !!
इसलिए शायद मुझे बहुत कम समय में बहुत रोना पड़े !!
कुछ प्यार शरीर पाता है !!
कुछ शरीर प्यार की तलाश करते हैं !!
जो बहुत कम में पीड़ित होते हैं वे बहुत सरल होते हैं !!
और ये वही हैं जो जीवन में सबसे अधिक पीड़ित होते हैं !!
रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर !!
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया !!
मुझे नहीं पता कि मैं कैसा हूँ !!
पर हाँ मैं अभी ज़िंदा हूँ !!
प्यार में लोग बदल जाते हैं !!
उन्हें दी गई यादें ही रह जाती हैं !!
जिसे तुम सबसे ज्यादा प्यार करते हो !!
वह दिन आपके दुख का कारण बनेगा !!
Dhanteras Quotes in Hindi | धनतेरस की शुभकामनाएं
Dhoke wali shayari
आपको पता है कि दुनिया में ये !!
5 चीजें बहुत मुश्किल से मिलती हैं !!
प्यार एक तरह की भावनात्मक सच्चाई है !!
जिसे हर कोई स्वीकार नहीं कर सकता !!
अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे कहने लगी है !!
इश्क़ मुझसे करलो मैं बेवफा नहीं हूँ !!
जब कहा मैंने ना छोड़ो मुझे मैं मर जाऊँगा !!
बड़े ग़ुरूर से कहा उसने हज़ारों मरते हैं एक तुम भी सही !!
जनाज़ा मेरा देख कर अचानक से बोली वो !!
क्या वो मर गया जो मुझ पर मरा करता था !!
बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में !!
अच्छा हुआ जो हम ठीक वक़्त पर निकल गए !!
मैं मर सकती हूँ तुमसे जुदा नहीं हो सकती !!
उसके बस एक इस लफ्ज़ ने मुझे बर्बाद कर दिया !!
वो जो सोच रहें हैं मुझसे जुदा होने के बहाने !!
ख्याल आया कि मर कर उनका ये काम आसान कर दूँ !!
आज बहुत अजीब से तमन्ना हो रही है मेरे दिल में !!
कोई मुझे टूटकर चाहे और मैं बेवफा बन जाऊं !!
तुम तो मुझे आँसुओ का सैलाब देकर चले गए !!
अब मैं किस से पूछूँ मेरी खता क्या थी !!
मुझे मालूम है कि मैं उसके बगैर जी नहीं सकता !!
उसका भी शायद यही हाल है मगर किसी और के लिए !!
लिख कर भी क्या हासिल कर लूँगा मैं अपनी दिले दास्तां !!
मेरी हर बात तो झूठी लगती है उस बेवफा को !!
Cute Boy Status in Hindi | क्यूट बॉय स्टेटस हिंदी में
Dhokhe ki shayari
अब क्या गिला शिकवा करूँ उसकी बेरुखी का !!
दिल ही तो था उसका शायद अब भर गया होगा !!
मालूम तो था हमें मोहब्बत में नुकसान ज़रूर होगा !!
लेकिन ये नहीं मालूम था कि सारा हमारा ही होगा !!
मैं क्यों सोच कर अपने दिल को मायूस करूँ !!
उसकी जितनी औकात थी उसने उतनी ही वफ़ा की !!
ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से !!
दूसरी मोहब्बत में तुम्हें इनकी फिर ज़रूरत पड़ेगी !!
इससे बड़ी सज़ा और क्या होगी मेरे लिए !!
कि आज मैं उसके बिना रहने लगा हूँ !!
मेरी नज़र में तो एकतरफा मोहब्बत ही सबसे अच्छी है !!
क्योंकि इसमें कोई बेवफा तो नहीं कहलाता है !!
तेरे इश्क़ का सुरूर था जो खुद को बर्बाद कर बैठा !!
वरना दुनियां आज भी तुझसे ज़्यादा मेरी दिवानी है !!
देख हम दोनों बिछड़ कर कितने रंगीले हो गए !!
आँखे लाल मेरी हो गयी और हाथ पीले तेरे हो गए !!
आधी रात को फिर उसकी यादों ने मुझे घेर लिया !!
आज फिर उसके खत पढ़के दर्दों को छेड़ लिया !!
हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं !!
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं !!
झूठी हमदर्दी झूठा प्यार यही सच्चाई है !!
एक धोखेबाज इश्क करने वालों की !!
बड़ी धोखेबाज है रे तेरी नजरे !!
अब तो वो मुझे पहचानने से भी इंकार करती है !!
कोई शक्ल नहीं होती धोखेबाजो की !!
हमेशा चेहरे पर नकाब लेकर घूमते हैं यह लोग !!
Taj Mahal Shayari In Hindi | ताज महल फनी शायरी इन हिंदी
Dhoka sad shayari
धोखेबाजों का चलन है साहब !!
वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है !!
बो आयने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे !!
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से !!
कुछ इस तरह उन्होंने धोखा दिया !!
कि मेरी ज़िंदगी का हर मकसद छीन लिया !!
किस्मत तो हमारी भी खास है,
तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है !
मिलने को तो दुनिया में,
कई चेहरे मिले पर तुम सी मोहब्बत,
हम खुद से भी न कर पाए !
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है
ये जो हर बात पर नाराज होते है,
ना वही लोग सबसे,
ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी !
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है !
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे !
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
अजमाएगे कभी तुम्हारे होठो
को चूम कर !
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिलकी बातें होतीं हैं !
Sad dhoka shayari
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं !!
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे !
ज़िन्दगी में नहीं है डर तेरा साथ है अगर,
तू जब आये सामने,
तो हो जाता है मेरा Background Blur
कैसे हो जाऊँ मैं तुमसे जुदा,
धड़कन के बगैर कोई जिंदा रह सकता है भला !
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से हैं !!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब,
जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो !
उनका क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है !!
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं गले लगाऊँ और कहु सब कुछ !
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!
जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना,
दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन,
हमेशा दिल के पास रहना !!
Love dhoka shayari
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार सिर्फ एक से होता है हजारो से नही !
यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में,
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे की,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
मुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है ।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूँ तो यह भर आती है !
थोड़ी पगली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम !
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।
आप दिल से दूर हैं और पास भी,
तुम लवो की हँसी हो, और आँसू भि ,
आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,
तुम हमारी अमानत हो,और एक सपना भि।
Dhokhe wali shayari
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।
याद ऐसे करो की हद्द न हो,
भरोसा इतना करो कि शक न हो,
इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो,
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो…
कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो मेरे दोस्त,
मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो हर कोई करता है…
काश वो मुझे सीने से लगाकर,
मेरी सारी शिकायत दूर कर दे…
मैं सिर्फ उनका हो जाऊं
मुझे वो इतना मजबूर कर दे….
दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज,
अपने दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज,
उड़ने दो परिंदों को खुली फिजाओं में,
हमारे होंगे तो लौटकर आएंगे किसी रोज…
हालात जो भी हो,
तू मेरे आसपास ही रहना..
बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..
दो चार दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते,
गाँव का आशिक हूँ यूही किसी से प्यार किया नहीं करते…
Sayri dhokha
कैसे छोड़ दु तुम्हे,
प्यार करता हूँ तुमसे,
बस चाहत ही नहीं,
जरूरत हो तुम मेरी..
प्यार, मोहब्बत, आशिक़ी,
ये सब बस अल्फ़ाज़ ही थे,
लेकिन जब तुम मिले मुझे ज़िंदगी मे,
इन अल्फाज़ो के मायने ही बदल गए..
दुख की शाम हो,
या हो सुख का सवेरा,
सबकुछ अच्छा लगता हैं,
जब साथ हो तेरा…
मेरे दिल की यही हैं दुआ,
कभी दूर तुम न जाना,
तेरे बिना हो जीना,
वो दिन कभी न आए..
तेरी और मेरी रातों में,
बस इतना फ़र्क़ हैं की,
तेरी राते सो कर गुजरती हैं,
और मेरी राते रो कर गुजरती हैं..
सच्चा प्यार भी उन्ही से होता हैं,
जिनको पाने का कोई chance नहीं होता हैं..
मरते होंगे लाखों तुझपर,
हम तो तेरे साथ जीना चाहते हैं..
परेशान कर रखा हैं तेरी यादों ने,
दिन को दिल नही लगता,
और रात को आँखे नहीं लगती..
बहुत अच्छा लगता वो पल मुझें,
जब कभी भी सोचता हूँ आने वाला कल तुझमें..
किसी की नज़र न लगे तेरी इस मुस्कान को,
दुनिया की हर खुशी मिल जाए मेरी जान को..
तुम मेरे हो आज सबको बता दू,
मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..
Sad shayari dhoka
ख्वाइश इतनी सी हैं कि,
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हैं…
तुम्हे दिल में बसा रखा था,
तुम ज़रा सा दिल ही रख लेते..
हमेशा के लिए मुझे
रखलो अपने दिल में,
कोई पूछे तो कह देना,
मालिक हैं दिल का..
मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम..
अगर तेरे साथ जीने का हक़ नहीं,
तो कम से कम अपनी बाहों में जीने की इजाजत दे दो..
साँसे भी थम सी जाती हैं,
जब बात तुझसे जुदा होने की आती हैं..
वो रिश्ता कभी नहीं टूटता,
जहाँ एक रूठने में परफेक्ट हो,
और दूसरा मनाने में एक्सपर्ट हो..
गुस्सा होकर भी केअर करना,
यही तो होता हैं सच्चा प्यार..
इतने भी बुरे नही हैं हम,
हम तो दर्द सहने वाले हैं,
हमे दर्द देने ही कहाँ आता हैं..
तू मिले या न मिले,
पर तुझे इस संसार की,
हर खुशी मिले..
दूर न जाना सनम,
तुझको हैं मेरी कसम,
मुझें मुझसे भी ज्यादा,
मोहब्बत हैं तुझसे सनम..
Shayari dhokha
अब तो दिल भी कहने लगा हैं,
मत कर प्यार किसी से इतना,
जो बात तक नहीं करते,
वो प्यार क्या करेंगे…
नसीब वालो को मिलते हैं,
फिक्र करने वाले,
मेरा नसीब देखों,
मुझें आप मिल गए..
पहले गुस्सा हो जाना,
फिर प्यार से मनाना,
इसीको तो कहते हैं प्यार….
तेरी एक झलक को तरश जाते हैं हम,
खुशनसीब तो वो लोग हैं,
जो रोज तुझे देखा करें…
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया,
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म…
कुछ पल की शायरी नहीं,
जीवन भर की कहानी हो तुम…
कुछ अधूरा सा था,
जो कभी पूरा हुआ ही नहीं,
कोई मेरा भी था,
जो कभी मेरा हुआ ही नहीं..
ज़िंदगी भर कोई साथ नहीं होता,
इसलिए जहाँ तक मुमकिन हो,
वहाँ तक साथ निभा चलो…
सीने से लगाकर,
सुन मेरी वो धड़कन,
जो हर वक़्त तुझे पाने की ज़िद कर रहा हैं..
जो तेरा हैं,
वो लौटकर जरूर आएगा,
जो तेरा नहीं,
वो आकर भी तेरा न हो पाएगा…
कभी भी कुछ नया पाने के लिए,
वो मत खो देना,
जो पहले से ही तुम्हारा हैं..
सच्ची मोहब्बत वादों से नहीं,
परवाह से जाहिर होता हैं..
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना ज़िंदगी युही कट जाएगी,
कभी बेवजह मुस्कुराकर तो देखों,
आपकी साथ ये जिंदगी भी मुस्कुरायेंगी…
तू चाँद हैं,
तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,
तेरी जिंदगी का,
सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ..
बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता
और दिल बात नहीं मानता..
मोहब्बत की है तुमसे,
बेफ़िकर रहो,
नाराजगी हो सकती है,
नफरत नही..
Dhoka quotes hindi
वक़्त चाहे कितना भी बदल जाए,
पर मेरी मोहब्बत तेरी लिए कभी नही बदलेगी..
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर !