Best Dabang shayari In Hindi 2023|दबंग शायरी इन हिंदी

Dabang attitude shayari

देख ली साड़ी दुनिया दारी !!
बदल गए सब बारी बारी !!

लोग अच्छे नहीं बहुत अच्छे होते हैं !!
अगर आपका वक़्त अच्छा हो !!

जब तक लोगो के काम आ रहे हो !!
तब तक ही ख़ास हो !!

पसंद नहीं उनको अपना बनाना !!
जिनको पसंद है सबका हो जाना !!

चुप रहना ताक़त है मेरी कमजोरी नहीं !!
अकेला रहना आदत है मेरी मजबूरी नहीं !!

अगर भौकने से दम दिखाया जाता !!
तो आज कुत्ते भी शेर होते !!

साथ दो सलाह नहीं दोस्त बनो !!
दोगले नहीं !!

मुझे मत सीखा ये बदमासी के !!
कानून अगर मैंने सराफत छोड़ दी !!

हमेशा मोहब्बत ही नहीं कभी !!
कभी दोस्त भी वेवफा होता है !!

तुम सिर्फ अपनी सोचो मेरी टेंसन !!
मुझे खुद भी नहीं है !!

तुम्हारा पहला इश्क़ है सोच लो !!
मेरे लिए ये रास्ता नया नहीं !!

हम जानते हैं जो हकीकत है लोगो की !!
ख़राब ज़माना नहीं ख़राब नियत है लोगो की !!

नाम की यारी काम की दोस्ती !!
दुसरो की तरह आदत नहीं हमारी !!

कुछ लोग को दूसरा मौका देना सबसे !!
बड़ी गलती है और मैं ये गलती नहीं करता !!

लड़की में दिमाग होना चाहिए !!
सूरत तो गुजरात में भी है !!

इसे भी पढ़े:-

Leave a Comment