Best Dabang shayari In Hindi 2023|दबंग शायरी इन हिंदी

Dabang shayari hindi mein

माँ बाप के कपड़े उतर गए !!
बेटी को कपडे पहनाने में !!
बेटी ने कपडे उत्तार लिए !!
फ्लावर्स बढ़ाने में !!

उसके ही खवाबो में सोना पड़ेगा !!
उसके ही यादो में रोना पड़ेगा !!
वो अब हो गयी है किसी और की तो !!
तो मुझे भी किसी और का होना पड़ेगा !!

समझदारो ने दिया है धोखा !!
अब हरामियों से यारी होगी !!
महफ़िल किसी की हो बात !!
हमारी होगी !!

मोह माया छोड़होगी मेहनत कर !!
यकीनन तेरी जीत पक्की !!
आज जिन जिन चीजों के पीछे तू !!
भाग रहा है ये सब कल तुम्हरे कदमो !!
में रखी होगी !!

कोई लाड प्यार नहीं रस्ते धमकाने !!
पड़ते हैं मंजिल से जुड़ने के लिए !!
सिर्फ छलांग लगाने से कुछ नहीं !!
होता ज़नाब पंख फैलाने पड़ते हैं !!
उड़ने के लिए !!

नाम हमारा पर पन्ने अखवार के !!
होंगे सीधी सी बात अगर तू जीत !!
भी गया तो फिर भी तेरे जीत से !!
ज्यादा चर्चे हमारे हार के होंगे !!

डार्लिंग मैं बुरा नहीं हु मेरी भी !!
कुछ अपनी कुछ कहानी है !!
ये बदला बदला सा लगता हु न !!
सब अपनों की मेहर वाणी है !!

इसे भी पढ़े:-

Leave a Comment