Best Dabang shayari In Hindi 2023|दबंग शायरी इन हिंदी

Best Dabang shayari In Hindi

मतलव की दुनिया है अपने दम !!
पर रहोगे तो बादशाह कहलाओगे !!

मेरी जान तुम अपना ख्याल रखना !!
हम हरदिन आखड़ी समझ कर जीते हैं !!

अरे बदल गया वक़्त लोग वेट !!
करते है जो पहले hate करते थे !!

गलती हमारी हुयी तो मान लेंगे !!
तुम्हारी हुयी तो टांग देंगे !!

बात यही है जान से मारे जो !!
मुझे मारे वो ध्यान से मारे !!

मेरा बाप बदमाश नहीं है लेकिन !!
तेरा बाप है और तेरा बाप मैं हु !!

जब काटने वाले चाटने लगे तो !!
समझ लेना वक़्त तुम्हारा है !!

पहचान बताना मेरी आदत नहीं !!
लोग सकल देख के पहचान जाते हैं !!

ज़माना जलेगा जानेमन !!
तेरा यार ट्रेंडिंग में आ रहा है !!

तारीफ़ करो या बदनाम करो लेकिन !!
सालो मुँह पर करो !!

भीड़ इकठी करनी मेरी आदत नहीं !!
कांड करने के लिए दो ही काफी है !!

मैं उस रास्ते पे कभी नहीं जाते !!
जिस रास्ते पर माँ बाप का इज्जत ख़राब हो !!

दुश्मन तभी कामयाब होते हैं !!
जब उनके पीछे अपनों के हाथ होते है !!

सारा खेल इज्जत का है भाई साहब !!
जो इज्जत देगा सुरक्षित रहेगा !!

उड़ना है तो अपने दम पे उरो !!
बाप के दम पर सारा ज़माना उड़ता है !!

इसे भी पढ़े:-

Leave a Comment