Dabang shayari image
थोड़ी दिन रुक जा वही होना है !!
जो हमने सोच रखा है !!
बेटा हमको जो दोगे वही मिलेगा !!
चाहे वो इज्जत हो या धोखा !!
दिल से हसीन बनो सकल पे !!
फ़िल्टर लगा लेना !!
न ही रहे पहले जैसा और न ही रहना !!
चाहते है,जो काम आया उसके काम आएंगे !!
बस यही कहना चाहते हैं !!
जिसे ज़िंदगी की परवाह होती है !!
माँ कसम उसे मारने का मजा !!
की कुछ और है !!
अपना अंदाज़ बहुत अलग है मुझे !!
किसी के जैसा बनने का सौक !!
बिलकुल भी नहीं है !!
स्कूल का आखड़ी दिन था सबको जॉब !!
पानी थी एकलौता वहां मैं खड़ा था जिसको !!
दुनिया हिलानी थी !!
अभी मत चिल्ला अभी हम मौन हैं !!
एक आर एस की कुआटर फिर !!
बताएंगे हम कौन है !!
आता जाता कुछ नहीं सिर्फ फ़ालतू की बकवास !!
करते हैं जिन बालको के अभी दूध के दांत भी नहीं !!
टूटे वो भी हथियार चलाने की बात करते हैं !!
घाव खाकर बैठे हैं जनाब छोटा सा हादसा !!
मेरा क्या करेगा जब बेगम ही न हो !!
तो बादशाह क्या करेगा !!
हम बादशाह नहीं नबाब है जिसने !!
हमको जीना सिखाया और कोई नहीं !!
हमारा बाप है !!
हम इंसान ही ऐसे हैं मेरी जान !!
हमे देख के लोगो के दिल में !!
प्यार नहीं धक् धक् होती है !!
चल दिया तो कभी रुका नहीं !!
मैं उस बाप का औलाद हु जो !!
कभी झुका नहीं !!
खबर पुरे शहर में छाएगी !!
अगर बात मेरे बाप की इज्जत !!
पे आएगी !!
हम बुरे हमारे सौक बुरे !!
आपसे बिनती है !!
हमसे दूर रहे !!
इसे भी पढ़े:-