ना किसी की रानी हूँ ना किसी की शहज़ादी !!
जो भी मुझसे पंगा लेगा मैं हूँ उसकी बर्बादी !!
जितने तेरे फोटो पर लाइक्स आते हैं !!
उससे भी ज्यादा तो मेरे फोटो पर कमेंट्स आते हैं !!
छोटी छोटी बातें दिल में रखने से !!
बड़े बड़े रिश्तें कमजोर हो जाते है !!
जहाँ प्यार होता है, वहाँ मासूमियत भी होती है !!
एक अच्छा दिल हमेशा निर्मल होता है !!
जीवन में ज्यादा रिश्तें होना जरुरी नहीं है !!
बल्कि जो रिश्तें है उनमे जीवन होना जरुरी है !!
भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम !!
इन्सान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !!
कल मैं उसके गली से गुजर रहा था !!
क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी !!
उसने कहा कि चार लोगों में मेरी पहचान !!
भाव बना देती है उसे बताओ कोई की मेरी तो !!
स्माइल भी सुनसान जगहों पर भीड़ मचा देती है !!