131+ Best Chhath Puja Quotes | Quotes,images,shayari,whatsapp tatus

छठ मैय्या की जय हो माँ !!
सबकी मुरादीन पुरी करिन !!
पूजा की तुम दिन में जीवन को !!
धन, धन और खुशियाँ से भीगे !!
हैप्पी छठ पूजा !!

पूरे हो आपके सारे Aim !!
सदा बढती रहे आपकी Fame !!
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती !!
और मिले a lot of Fun and Masti !!
आपको और आपके पूरे परिवार की मेरी तरफ से हैप्पी छठ पूजा !!

हे मईया तुम कृपा करने वाली हो !!
भक्तों को सुख देने वाली हो !!
अपने भक्तों के कष्टों के लिए !!
तुम जल्दी आने वाली हो !!

जो है जगत का पालनहार !!
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी !!
न कभी रुके, न कभी देर करे !!
ऐसे है हमारे सूर्य देव !!
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा !!

ये छठी मैया का वरदान !!
सकती मुझमे देखो बेशुमार !!
रखते ही जो दुसरो से बैर !!
उनके हांथो में आता सिर्फ हार !!
रखे ख्याल जो दुसरो का !!
छठी मईया उसपे रहती हमेशा मेहरबान है !!
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए !!

खुश रहे तू हमेशा यही कामना करते है हम !!
न करना तुझे ज़िन्दगी में दुःख का सामना !!
पग पग में बिछे हो तेरे फुल !!
करना पड़े तुझे कांटो सामना !!
मेरे और मेरे परिवार के तरफ से !!
करो कबूल छठ पूजा की सुभकामनाये !!

नदी किनारे आये जब सूरज की लाली !!
सब होते खड़े लिए हांथ में थाली !!
आग्रह देते सब सूर्य देव को !!
भोग लगते सब छठी मइया को !!
छठ का त्यौहार मुबारक हो सबको !!

छठ का पूजा जो करता है !!
सकुन दिल को मिलता है !!
सुबह सुबह जो जाते घाट पे !!
हर्ष भी उल्लाश देखने को मिलता है !!
कितने भक्त है छठी मईया के !!
देख के मन खुश हो जाता है !!
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए !!

हो पूरा आपका हर सपना !!
दिल में न रहे बाकी कोई अभिलाशा !!
सच्चे दिल से ये कहते है !!
सूर्य देव से पार्थना यही करते है !!
तेरी मनोकामना पूरी करे !!
तेरी खली झोली को खुशियों से भर डाले !!
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए !!

सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार !!
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार !!
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म !!
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम !!

Leave a Comment