चिड़िया बाग में जब चहचाहती है !!
गुलशन-गुलशन हो जाती है !!
कोयल जब गीत सुनाती है !!
हर दिल मधुर हो जाती है !!
छठ मां जब प्यार बरसाती है !!
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं !!
छठ पूजा की बधाई !!
जो है जगत का पालनहार !!
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी !!
न कभी रुके, न कभी देर करे !!
ऐसे है हमारे सूर्य देव !!
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा !!
हैप्पी छठ पूजा !!
नदी किनारे आये जब सूरज की लाली !!
सब होते खड़े लिए हांथ में थाली !!
आग्रह देते सब सूर्य देव को !!
भोग लगते सब छठी मइया को !!
छठ का तयोहार मुबारक हो सबको !!
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए !!
एक पुरे साल के बाद !!
छठ पूजा का दिन आया है !!
सूर्य देव को नमन कर !!
हमने इसे धूम धाम से मनाया है !!
छठ पूजा की शुभकामनाएँ !!
छठ का है आज पावन दिन !!
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार !!
आज करो सूर्य देव की पूजा !!
छठ पर्व पर सूर्य का दीदार हो !!
और खुशियों की बौछार हो !!
सुखी रहें आप सभी हमेशा !!
छठ मैया करें हर प्रार्थना स्वीकार !!
Happy chhath puja !!
हे ईश्वर निराकार !!
छठ के प्रसाद को करें स्वीकार !!
कृपा करें वे हम सभी पर !!
सिद्ध हो ये छठ का त्यौहार !!
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
हो पूरा आपका हर सपना !!
दिल में न रहे बाकी कोई अभिलाशा !!
सच्चे दिल से ये कहते है !!
सूर्य देव से पार्थना यही करते है !!
तेरी मनोकामना पूरी करे !!
तेरी खली झोली को खुशियों से भर डाले !!
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए !!
इस छठपूजा में आपको प्यार मिले !!
जहाँ का ख़ुशी मिले संसार की !!
और बादशाहत मिले !!
ज़मीं के साथ साथ आसमान की !!
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए !!
खुश रहे तू हमेशा यही कामना करते है हम !!
न करना तुझे ज़िन्दगी में दुःख का सामना !!
पग पग में बिछे हो तेरे फुल !!
करना पड़े तुझे कांटो सामना !!
मेरे और मेरे परिवार के तरफ से !!
करो कबूल छठ पूजा की सुभकामनाये !!
खुश रहे तू हमेशा यही कामना करते है हम !!
न करना तुझे ज़िन्दगी में दुःख का सामना !!
पग पग में बिछे हो तेरे फुल !!
करना पड़े तुझे कांटो सामना !!
मेरे और मेरे परिवार के तरफ से !!
करो कबूल छठ पूजा की सुभकामनाये !!