Latest 437+ Chai Lover Quotes In Hindi 2023 | चाय पर शायरी 2 लाइन

Chai Lover Quotes In Hindi-चाय का मतलब होता है “एक प्रकार की गरम पीयूष”। यह आमतौर पर अधिकांश देशों में पी जाने वाली प्रमुख पीयूष है और यह अक्सर सुबह या शाम के समय लोगों द्वारा आनंदित होकर पी जाती है। चाय का एक महत्वपूर्ण स्थान भारतीय सबकी जीवनशैली में है, जहाँ यह देश की परंपरागत पीयूष है और यहाँ के लोग इसे अक्सर मित्रों और परिवार के साथ बैठकर आनंदित होकर पीते हैं।

और यहाँ के लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है। चाय अकेले में या दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर भी आनंदितीकरण का स्रोत होती है। चाय के विभिन्न प्रकार होते हैं, जैसे की काली चाय, अदरक वाली चाय, इलायची चाय, मसाला चाय आदि। चाय में कैफीन की मात्रा होने के कारण यह एक तरह का उत्तेजक भी होती है जो लोगों को जागरूक रखने में मदद करता है। चाय के साथ बिस्किट या नाश्ता करना भी लोगों का एक पसंदीदा काम होता है।

चाय अक्सर गरम पानी में डालकर बनाई जाती है, और यह बाजार में कई प्रकार की मिश्रणों के साथ उपलब्ध होती है, जैसे कि अदरक, इलायची, तुलसी, अदरक आदि। यह न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि इसमें कैफीन की मात्रा भी होती है जिससे मनोबल बढ़ता है।

चाय का सामाजिक महत्व भी होता है, विभिन्न समाजों में लोग इसे एक साथ आकर मिलकर पीते हैं और इसके साथ कुछ खास खाने का आनंद भी लेते हैं। चाय की यह आदत बड़ी ही आम है और यह लोगों के बीच बातचीत को बढ़ावा देती है।

चाय विभिन्न रूपों में पी जाती है, जैसे कि दूध वाली चाय, काली चाय, हरी चाय, मसाला चाय आदि। इनमें से प्रत्येक का अपना खास स्वाद होता है और लोग अपनी पसंद के आधार पर चयन करते हैं।

संक्षिप्त में, चाय एक बहुत ही पॉपुलर गरम पीयूष है जो की भारत समेत दुनियाभर में लोगों के दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

चाय का सेवन सोशल सभ्यता में महत्वपूर्ण है और यह लोगों के बीच मिलनसार होने का एक माध्यम भी है।

गर्म चाय और नर्म लहजादुनिया !!
की दो बेहद खुबसूरत चीजें !!

chai status,
chai quotes in hindi,
romantic chai lover quotes,
chai in hindi,
tea quotes in hindi,
chai lover quotes,
love chai quotes,
quotes on chai,
tea lover quotes in hindi,
chai lover images,
chai quotes for instagram,
tumhari yaad aati hai,
subah ki chai,
bewafa chai wala,

ऐसी एक चाय सबको नसीब हो !!
हाथ में कप हो और सामने मेहबूब हो !!

चाय के उस कप के भी अलग मज़े है !!
सवेरा होते ही तेरे होठों को चूम लेता है !!

उफ्फ ये चाय की आदत भी ना !!
एक दिन मुझे प्रधानमंत्री बना के रहेगी !!

गरम मिज़ाज और सावला सा रंग !!
अच्छी बीत रही है जिन्दगी चाय के संग !!

ये बारिश का मौसम और तुम्हारी याद !!
चलो फिर मिलते है एक कप चाय के साथ !!

जिदंगी असली वही जीते है !!
कैसा भी हाल हो वो बस चाय पीते है !!

चाय पर चर्चा और चाय पर खर्चा !!
कभी जाया नहीं जाता !!

इंतजार का वक़्त इतना प्यारा ना होता !!
अगर साथ में चाय का सहारा ना होता !!

चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं !!
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता !!

सुबह की नींद से आपको जगायें कैसे !!
चाय बड़ी अच्छी बनाई है पिलायें कैसे !!

हर रोज़ होता है मुझे इश्क़ तुमसे !!
तुम मेरी सुबह की पहली चाय से हो गए हो !!

छाँव मिल जाए तो कम दाम में बिक जाती है !!
अब थकान थोड़े से आराम में बिक जाती है !!

Chai Lover Quotes In Hindi

मेरे दिल को लगी चाय की प्यास हो तुम !!
कैसे बताऊं मेरे लिए कितनी खास हो तुम !!

जाना चाय तो जान है !!
और जान है तो जहान है !!

नशा होकर भी हलाल होता है !!
चाय का प्याला भी कमाल होता है !!

यादों में आप और हाथ में चाय हो !!
फिर उस सुबह की क्या बात हो !!

सुहानी सुबह और बारिश के रिमझिम फुहारें !!
हाथों में अदरक वाली चाय और दिल में याद तुम्हारें !!

हम ज़िन्दगी को बड़े ही जिन्दादिली से जीते है !!
मजा तब आता है जब चाय दोस्तों के संग पीते है !!

एक कप चाय और कुछ नमकीन !!
कोई अपना साथ हो तो मौसम हो जाए हसीन !!

किसको बोलो हेल्लो किसको बोलू हाय !!
हर टेंशन का एक ही हल अदरख वाली चाय !!

रगो में जिसके चाय बहती हैं !!
हमारी दोस्ती उसी के साथ कायम रहती हैं !!

मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे !!
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे !!

वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो !!
वोह दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो !!

तेरे इश्क़ का ही सब कमाल हैं !!
फीकी चाय मैं भी कितनी मिठास हैं !!

उसकी बातें इतनी मीठी लगती है !!
फिर हमारी चाय फ़ीकी लगती है !!

दर्द का सहारा तो चाय ही है !!
वरना ये सर्द रातें कैसे गुजरती !!

Chai Lover Quotes

चाय के नशे का आलम तो कुछ यह है गालिब !!
कोई राई भी दे तो अदरक वाली बोल देते है !!

बस इतनी सी मेरी कहानी है !!
चाय ही मेरी जिंदगानी है !!

ऐ ज़िन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है !!
तू भी थक गया होगा मुझे परेशान कर कर के !!

महकती हुई सुबह की चाय अब बेस्वाद सी हो गयी !!
तेरे मेरे बिच मे जब से ये दुरिया आ गयी !!

गर्मी में भी सर्द हवा जैसी है !!
मेरी चाय बिल्कुल दवा जैसी हैं !!

खुद से दूर हूँ मगर तुम पास हो !!
ए चाय तुम हमारे लिए खास हो !!

एक कप चाय पिला कर वो हमें मना लिया करती थी !!
हमारी नाराज़गी भी कितनी सस्ती हुआ करती थी !!

मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे !!
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे !!

कौन कहता है कि शराब में ही नशा होता है !!
कभी चाय से मोहब्बत तो करके देखो !!

सुबह की चाय और बड़ो की राय !!
समय-समय पर लेते रहना चाहिए !!

चलो एक ख्वाब देखते है तुम और मैं एक साथ देखते है !!
घर के छत चाय के कप के साथ हर एक शाम देखते है !!

इसे भी पढ़े:- Impress Shayari In Hindi | इंप्रेस करने वाली शायरी

चाय पर शायरी 2 लाइन

जुर्म एक संगीन किया जाए आप के साथ !!
सुबह को रंगीन किया जाए चाय के साथ !!

चाय के साथ बिस्किट ने ये सबक तो दिया के !!
किसी में इतना डूबोगे तो टूट जाओगे !!

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास !!
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है !!

सुबह की चाय और खास बन जाए !!
जब किसी दिन इसमें तुम्हारा साथ मिल जाए !!

चंद लम्हों को सदियों में जीना है !!
मुझे तुम्हारे होठो से लगी चाय पीना है !!

बन्दे तू कर बंदगी तो पावै दीदार !!
जहाँ चाय ना मिले वो जगह बेकार !!

जितना अच्छा तुम मुंह बनती हो !!
काश तुम चाय भी उतना ही अच्छा बनाती !!

मै चाय की दिवानी मुझे चाय चाहिए !!
मीठी हो या फीकी हो हर टाईम चाहिए !!

एक कप चाय पिला कर वो हमें मना लिया करती थी !!
हमारी नाराज़गी भी कितनी सस्ती हुआ करती थी !!

हम यूहीं नहीं खोए उनमें !!
चाय सी ख़ुशबू थी और डूबते चलें गए !!

चाय की तरह नशा था उसमें साहब !!
इतनी जल्दी कैसे छूट जाता !!

हम तो गर्मी आने पर चाय भी नहीं छोड़ते !!
यक़ीन मानो आपको छोड़ने का सवाल ही नहीं !!

तुम मेरी जिंदगी में उस चाय की तरह हो !!
जिसको छोड़ा नी। जा सकता !!

अपनी भी झींदगी कुछ युं चल रही हे !!
मानो जैसे धीमी आंच पे चाय उबल रही हे !!

इश्क सुकून दे या ना दे !!
लेकिन चाय दिल को सुकून जरूर देती है !!

इसे भी पढ़े:- 5 Top Software Companies in the USA with List

Chai status

जनाब चाय और इश्क़ नहीं !!
चाय से ही इश्क़ है यह कहिए !!

तुम चायपत्ती से कड़क मैं चीनी सी मीठी !!
तुम कैफ़ीन का नशा मै डायबिटीज का आग़ाज़ !!

चाय जैसी उबल रही है जिंदगी !!
मगर हम भी हर घुंट का आनंद शौक से लेंगे !!

कलम कागज़ और एक कप चाय हो !!
वक्त गुजारने का बस यही उपाय हो !!

ऐसी एक चाय सबको नसीब हो !!
हाथ में कप हो और सामने मेहबूब हो !!

एक लफ्ज इश्क एक तन्हा शाम !!
एक प्याली चाय और बस तेरा नाम !!

अब चाय हम अदरक वाली पसंद करते हैं !!
जबसे दिल टूटा तबसे दिल के दरवाजे बंद रखते हैं !!

असल जिंदगी वही जीते हैं !!
जो चाय पीते हैं !!

कॉफ़ी में चाय मिलाकर पीती है !!
आज भी वो किसी और के प्यार में जीती है !!

सुबह की एक चाय तुम्हारी भी !!
सुबह की एक चाय हमारी भी !!

एक पल में पूरी जिंदगी जी के आया हूं !!
आज एक्स गर्लफ्रेंड के हाथो की चाय पी के आया हूं !!

सुन छोरी होंगे तेरे दीवाने बहुत !!
लेकिन मैं तो बस अपनी सुबह की चाय का दीवाना हूँ !!

सिर्फ मुझे ही नहीं इन चाय की !!
कपो को भी लगी हैं लत तेरे होठों की !!

तुम कॉफी मांगोगे तो हम चाय देंगे !!
खूब उबल रही है जिंदगी !!
हम भी हर घूंट का मजा लेंगे !!

आगे और हैं 2 लाइन शायरी ऑन चाय !!
उसका पहला प्यार चाय था !!
हम ये सुनते ही उनसे इश्क कर बैठे !!

तलब चाय की होती तो !!
बनाकर पी भी लेते पर तुम्हारे !!
इश्क की है तो क्या ही करे हम !!

हालात-ए दुनिया देख कभी-कभी लगता है !!
कि ये दुनिया ही छोड़ कर चला जाऊं !!
फिर इस कमबख्त चाय की याद आ जाती है !!

अब तो बस दो ही शौक बचे हैं मेरे !!
एक मस्ती में जीने का !!
और दूसरा कप भरकर चाय पीने का !!

इसे भी पढ़े:- Shared vs. VPS vs. Dedicated Hosting: Which Is Right for You?

Chai quotes in hindi

तारीफ में तुम्हारी दो अल्फाज बयां करते हैं !!
चाय तो तुम लाजवाब बना लेती हो !!
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं !!

निकले थे हम भी मुहब्बत की तलाश में !!
शाम ढली और ठंड बहुत थी !!
तो चाय पीकर हम भी वापस आ गए !!

मेरी सर्दियां तो कट रहीं हैंं तेरी याद में !!
पर तेरे हांथो की चाय की खुशबू को !!
महसूस किए जैसे अरसा बीत गया हो !!

चाय का दिवाना हूं जनाब !!
और इश्क काॅफी वाली से कर बैठे !!
दिल की मरम्मत के दौरान बजट में दरार आ गई !!

उसे फाइवस्टार के कॉफी से इश्क़ है !!
और हम टपरी के अदरक वाली चाय के शौकीन !!
ये जंग है प्यार और चाय हथियार !!

मेरे तो बस दो ही शौक है !!
एक अपनी मस्ती में जीने का !!
और दूसरा कप भर के चाय पीने का !!

आशिको की आशिक़ी वो यारों की यारी है !!
वो सिर्फ चाय नहीं !!
हमारी मुलाकात की पहली तैयारी है !!

अब तो चाय को भी खुद पर गुरुर होता है !!
बखूबी जानती है !!
वो हम पर उसका सुरूर होता है !!

अब ना ही किसी का दिल दुखाएंगे !!
अब ना ही किसी पर हक़ जताएंगे !!
अब यूंही चाय पीकर 4 दिन की जिन्दगी बिताएंगे !!

कमबख़्त हसीन मौसम था !!
वो थी और थी चाय मोहब्बत लाज़मी थी !!
बचने का न था कोई उपाय !!

इसे भी पढ़े:- Smart Borrowing – How to Get a Loan Without Regrets Full Process

Romantic chai lover quotes

खुशी का जिकर हो तुम !!
हर दर्द की दवा हो तुम !!
चाय मेरी हर मुश्किल का समाधान हो तुम !!

किसी ने हमसे पूछा !!
आपको वो ज्यादा पसंद है या चाय !!
मैंने कहा उसके साथ चाय !!

बढ़ जाता है स्वाद चाय की !!
प्याली का अगर मूड हो !!
रोमांटिक चाय पिलाने वाले का !!

चाय सा इश्क किया है !!
तुम लोगों से ना मिलो तो !!
सर में दर्द सा रहता है !!

मेरे हाथों से तुम्हें !!
अदरक की चाय पिलाऊंगा !!
सुनो ना तुम रूठो तो मैं तुम्हें मनाऊंगा !!

चाय दूसरी ऐसी चीज है !!
जिससे आँखे खुलती है !!
धोखा अभी भी पहले नंबर पर है !!

जिंदगी के सफर में !!
मेरी हर वक्त की फरमाइश हों तुम !!
मेरी पहली और आखिरी ख्वाहिश हो तुम !!

शाम तन्हा है और तन्हा हैं हम !!
मशवरा चाहिए अब दोस्तों से !!
चाय पी जाए या करें तन्हाई की फिक्र !!

ये चाय है बड़े काम की साहब !!
बड़े से बड़े आशिक के ब्रेकअप के !!
दर्द को कम कर सकती है !!

 मेरे सनम एक गुजारिश है तुमसे !!
मिलने आओ कभी सुबह की चाय पर हमसे !!
शक्कर की जगह प्याली में देंगे तुम्हें इश्क घोलकर !!

Chai in hindi

उफन रही थी चाय मेरे इश्क की तरह !!
इजहार-ए-करार उनका हुआ तो उसमें मिठास घुली !!
और महफिल सुबह की पकौड़ों सी हो गई !!

महकती थी जो कभी सुबह की चाय !!
वो अब बेस्वाद हो गई !!
जब से तेरे मेरे बीच ये दूरियां आम हो गई !!

चाय के शौक़ीन है !!
और हम अपने शोक में भी !!
शौक़ीन चाय पीते है !!

मेरी बाबु पर कैसे लगाम लगाई जाए !!
ए वक्त थोडा बैठ जा !!
आपको भी एक कप चाय पिलाई जाए !!

हम भारतीय है जानब !!
हम चाय को पसंद करते है !!
चायवाली को नहीं !!

चलो एक कप चाय बनाते है !!
तुम चीनी बनकर घुल जाना !!
हम पत्ती बनकर रंग जमाते है !!

अपनी अपनी फितरत है जनाब !!
उन्होंने बेवफाई नहीं छोड़ी !!
हमने चाय नहीं छोड़ी !!

हलके में मत लेना तुम !!
सावले रंग को !!
दूध से कहीं ज्यादा देखे है !!
मैंने शौक़ीन चाय के !!

चाय की चुस्की के साथ !!
अक्सर कुछ गम भी पीता हूं !!
मिठास कम है जिंदगी में !!
मगर जिंदादिली से जीता !!

मेरा राब्ता उससे वैसा है !!
जैसा चाय पत्ती का दूध से !!
होता है चाय पत्ती दूध को !!
चाय बनाकर बाहर ही छन जाती है !!

वो पल भी कोई पल है !!
जिस पल में तेरा एहसास न हो !!
वो चाय फिर चाय कैसी !!
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो !!

सुनो सुबह खड़ी है चौखट पर !!
तुम रात को ठीक से रवाना तो कर दो !!
चाय भी तैयार है सज धज के !!
तुम बस आने का कोई बहाना तो कर दो !!

Tea quotes in hindi

मैंने साजिशें तो बहुत रची !!
चाय की आदत छोड़ने के लिए !!
मगर ये चाय हमारे खून में इतना घुल चुकी थी !!
इसे अगर हम छोड़ देते तो हम मर ही जाते !!

चाय अगर दिमाग मे उतर जाए !!
तो जुनून बन जाती है !!
और अगर दिल मे उतर जाए !!
तो कभी ना खत्म होने वाली !!
मोहब्बत बन जाती है !!

अब शाम चाय के साथ ही गुजार लेते है !!
कई महिने ऐसेही गुजर चुके है !!
तुमने कहा था तुम लौट आओगे !!
तुम्हारे इंतजार मे हर रोज चाय ठंडी हो जाती है !!

जिंदगी में चाय न हो तो जीने का क्या मजा !!
तुमसे ज्यादा मोहब्बत चाय से है !!
नहीं जमती मेरी बात तो हो जाओ खफा !!
मुझे चाय से ज्यादा नहीं किसी की परवाह !!

अजी दफा करो मोहब्बत को !!
चलो बैठकर चाय पीते हैं !!
मिलेगा गम जब मोहब्बत में !!
तो चाय ही काम आएगी !!

पूरी रात सनम के नहीं !!
चाय के ख्वाब आते रहे !!
लगता है तुमसे ज्यादा !!
अब चाय को चाहने लगे हैं हम !!

उनसे दूरियां क्या बढ़ी !!
अब तो चाय भी कड़वी लगती है !!
लाख कोशिश कर लूं !!
पर तुम्हारे जैसी चाय नहीं बनती है !!

वो कितनी खूबसूरत है !!
और उसकी बातें कितनी मीठी !!
कभी-कभी हम साथ में !!
उसके फीकी चाय तक पी जाते हैं !!

तुम्हारे हाथों की बनी चाय के !!
गर्म एहसासों की जरूरत है मुझे !!
सुबह की सर्दी और तुम्हारी जुदाई !!
हमसे अब बर्दाश्त नहीं होती !!

बचा कर रखी थी रोशनी ज़माने से !!
हवा चराग उड़ा ले गई सिरहाने से !!
बहकते रहने की आदत हे मेरे कदमो को !!
शराबखाने से निकलू या चाय खाने से !!

हम खुश इसलिए रहते है !!
क्योकि चाय पीते समय चर्चा !!
और गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा !!
हम बिलकुल नहीं करते है !!

जब मौसम हो ठण्ड का !!
और यादे बचे सीने में !!
दूसरो के दिल को तोड़कर !!
मजा नहीं आता चाय पीने में !!

थोडा-सा नशा है चाय का !!
थोडा सा नशा है आपका !!
अब बेशक आपसे बहक !!
जाने का मन हमारा भी है !!

वो लम्हा भी क्या लम्हा है !!
जिसमे तुम्हारी याद नहीं !!
वो चाय की चुस्सी भी क्या !!
जिसमे होठो का कोई मिठास नहीं !!

वक्त के साथ जमाना भी बदला !!
कुल्हड़ की जगह कांच ने ले ली !!
मेरी वो चार रूपये वाली चाय !!
मैंने आज चौदह रूपये में ले ली !!

Chai lover quotes

वो पल भी कोई पल है !!
जिस पल में तेरा एहसास न हो !!
वो चाय फिर चाय कैसी !!
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो !!

चाय भी आशिक की दवा है !!
आशिकी की तरह !!
मौसम की परवाह बिना गर्मी हो या सर्दी !!
सब मौसम मे बस प्यार भरा !!

अगर किसी की याद मेंं !!
तुम इतना खो जाओ !!
की तुम्हरी चाय ठंडी हो जाऐ !!
तो समझो मोहब्बत सच्ची है !!

मिलते रहना सबसे !!
किसी ना किसी बहाने से !!
रिश्ते मजबूत बनते है !!
चाय के बहाने से !!

वो पल भी कोई पल है !!
जिस पल तेरा एहसास ना हो !!
वो चाय फिर चाय कैसी !!
जिसमें तेरे होठों सी मिठास ना हो !!

चारो तरफ कोहरा है !!
हवाओं में ठंड का पहरा हैं !!
हाथ में चाय का प्याला है !!
अब आग का सहारा है !!

वो पल भी कोई पल है !!
जिस पल में तेरा एहसास न हो !!
वो चाय फिर चाय कैसी !!
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो !!

ठण्ड का मौसम हो और !!
किसी की यादे हो सीने में !!
फिर ऐसे मौसम में मजा आता है !!
गर्मा गरम चाय पीने में !!

चाय के कप से उड़ते धुंए में !!
मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है !!
तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर !!
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है !!

चाय की दुकान पर !!
सिर्फ चाय के दीवाने आते है !!
जिन्हें कोई समझ ना सका !!
वो खुद को समझाने आते है !!

सर्द राते और चाय की प्याली हो !!
हाथ में गरमा गरम पकोड़े की थाली हो !!
बच्चो का पागलपन वाला शोर हो !!
और बूढ़ो का सिर्फ चाय की चुस्कियों में जोर हो !!

Leave a Comment