भाई की तुलना किसी दोस्त से करना व्यर्थ है !!
मेरे भईया हैं मेरे लिए सबसे खास !!
इसलिए वो रहते हैं मेरे दिल के सबसे पास !!
इस जहाँ में तुम्हें सब कुछ मिल जाएगा !!
लेकिन एक भाई जैसा प्यार कहीं नहीं मिलेगा !!
वो सिर्फ एक भाई ही तो होता है जो !!
लाख गलतियों के बाद भी हमें अपना लेता है !!
भले ही मेरा भाई एक है !!
मगर वो करोड़ो में एक है !!
मॉ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है !!
लेकिन खुल कर कैसे है जीना भाई हमें बताता है !!
जब बड़ा भाई होता है मेरे साथ !!
तो दुख का नहीं होता कभी अहसास !!
मेरा भाई मेरे इतना करीब है !!
तो मुझे दुनिया की सारी खुशियाँ नसीब हैं !!
मैं तकदीर वाली हूँ जो मुझे ऐसा भाई मिला है !!
मेरा भाई किसी हीरो से कम नहीं !!
वो बेशक मुझसे दूर है मगर मुझे इसका गम नहीं है !!