मांगी थी दुआ मैनें रब से !!
मिल गया मुझे भाई अलग सबसे !!
दे दिया रब ने प्यारा-सा भाई !!
बोले ले संभाल ये है खास सबसे !!
हर जन्म में मुझे भाई मिले तेरे जैसा !!
या फिर कोई रिश्ता ही ना हो भाई जैसा !!
रब से अरदास करता हूँ आपकी चमक हमेशा यूँ ही बरकरार रहे !!
मुश्किल हालातों में भी तू जीतता हर बार रहे !!
भाई-भाई एक दूसरे की जान होते हैं !!
भाई एक दुसरे के चेहरे की मुस्कान होते हैं !!
जैसे सूरज के बिना कोई दिन नहीं होता !!
जैसे चाँद के बिना कोई रात नहीं होती !!
वैसे ही भाई के बिना जिन्दगी नहीं होती !!
मेरे भाई से लड़ सके इतना किसी में दम नहीं !!
मेरा भाई किसी से कम नहीं !!
तेरे जैसा भाई हो जब मेरे साथ !!
तो फिर डरने की क्या है बात !!
बुरे से बुरे हालातों को भी मात दे दी !!
जब एक भाई ने दुसरे भाई का साथ दिया !!
मेरा भाई है मेरे लिए सबसे खास !!
रहता है वो मेरे दिल के सबसे पास !!
मुझे है मेरे भाई पर पूरा विश्वास !!
इसलिए है वो मेरे लिए सबसे ख़ास !!
मिलकर कर देंगे बुरे लोगों का नाश !!