दुश्मनी का सफ़र एक क़दम दो कदम !!
तुम भी थक जाओगे,हम भी थक जायेंगे !!
भाई लड़ता जरूर है लेकिन !!
मन से उतना ही प्यार करता है !!
भाइयों के बीच अगर झगड़ा ही नहीं होगा !!
तो उनके रिश्ते में और निखार किस प्रकार आ पायेगा !!
अपने सारे ग़मों को भूल जाता हूँ !!
जब भाई के सीने से लग जाता हूँ !!
अपने भाई की नैया को पार करने मे साथ दे !!
और आप स्वयं भी तट तक पहुच जाएगे !!
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है !!
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है !!
भाई की यारी सबसे न्यारी !!
जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आयी !!
हम गाँवो के छोरे, हमे क्या पता, Fashion क्या होता हे !!
Time पर यारो का साथ मिल जाये, यो ही हमारे लिये सुख चैन होता है !!
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं !!
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं !!
खून में उबाल आज भी खानदानी है !!
मेरे भाई की तो यह दुनिया दीवानी है!!