Best Brothers Quotes
खुदा को ढूंढ़ने निकला था तो पता चला की वो तो मेरा !!
बड़ा भाई बनकर कई वर्षों से मेरे साथ रह रहा हैं !!
जब अपने बड़े भाई का आशीर्वाद लेकर घर से निकलता हूँ !!
तो पूरी दुनिया को जीतने की चाह अपने मन में रखता हूँ !!
गिर कर फिर से उठना सीखा देता हैं !!
वो मेरा भाई ही तो हैं जो मेरे अंदर फिर से हिम्मत जगा देता हैं !!
तुझसे ही जुड़ी मेरी जिंदगी हैं !!
और तुझसे ही जुड़ी मेरी पहचान !!
जिंदगी में जब भी मुसीबतों का पहाड़ आता हैं !!
तो भाई हमेशा मेरा साथ निभाता हैं !!
351+ Best Long Distance Realationship Quotes | Quotes in hindi with photos Free Download
कौन कहता है की भाईगिरी बर्बाद करती है !!
अरे ओ यारो कोई साथ देने वाला हो तो दुनिया याद करती है !!
हमारी दोस्ती कोई NIRMA POWDER नही है !!
जो पहले इस्तेमाल करे और फिर विश्वास करे !!
हमारी दोस्ती तो LIC है जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी !!
एक मैं CUTE !!
एक मेरा भाई CUTE !!
बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत !!
ना थाना में रिपोर्ट होती है ना अदालत कोर्ट होती है !!
जब BHAI की PHOTO अपलोड होती है !!
TO बस विस्फोट होती है !!
कभी मुझसे लड़ता हैं, तो कभी मुझसे झगड़ता हैं !!
पर मेरे हालातों को समझने का हुनर भी मेरा बड़ा भाई ही रखता हैं !!