Husband Wife Broken Heart Quotes in Hindi
गुस्सा करने के बदले रो लेना अच्छा है !!
क्योकि गुस्सा दुसरो को तकलीफ देता है !!
जबकि आंसू आत्मा में से बहकर हृदय को स्वच्छ करते है !!
फैशला छोर दिया तेरे अंदाजे पर !!
रोज एक बात तो नहीं समझायी जाएगी !!
तू अगर सुन नहीं पाया तो गौर कर !!
कुछ और पता नहीं है मुझे !!
पर जिसके लिए मैं रोया हूँ !!
वो तू पहली लड़की है !!
जयादा कुछ तो नहीं कहूंगा, लेकिन सिर्फ इतना कहूंगा !!
की तूने समझा ही नहीं !!
की कुछ रिश्ते न समझने की वजह से भी टूट जाते है !!
एक बात बोलू !!
इस दुनिया में हर वो इंसान अकेला है !!
जिसने सच्चे दिल से किसी से प्यार किया है !!
अभी देखि कहा है तुमने ज़िद मेरी !!
ज़िद पे आने के बाद मैंने उस सक्स को भी खोया है !!
जो मुझे इत्तेफाक से नहीं नसीब से मिला था !!
न अदाकार की अदा पता है, न वफादार की वफ़ा !!
बस इतना पता है की दिल लगाके तोड़ने में जो मज़ा है !!
वो निभाने में कहा !!
तुझे क्या लगता है की कोई नहीं है मेरा !!
अरे एक बार छोड़कर जाकर तो देख !!
मौत गले लगाने के लिए तैयार खड़ी है !!
मेरी जान एक बात बोलू !!
ये ज़रूरी नहीं है की तुम रोज बात करो !!
लेकिन जब भी करो दिल से करो !!
तुमने छोड़ दिया मुझे चलो कोई बात नहीं !!
मैं फिर भी तुम्हारे लिए यही दुआ करूँगा !!
की कोई तुम्हे न छोर दे किसी और के लिए !!