2023+ Best Broken Heart Quotes in Hindi | Broken Heart Shayari

Quotes for Broken Heart in Hindi

हम तुझे उस वक्त बहुत याद आएंगे !!
की हम तुझे उस वक्त बहुत याद आएंगे !!
जब तेरा आज का आशिक कल तुझे तेरे हल पर छोड़ जायेंगे !!

इस दुनिया में न जाने कितनी चेहरा है मेरी जान !!
लेकिन एक तेरे चेहरे के अलावा !!
मुझे दूसरा चेहरा कोई पसंद ही नहीं आता !!

यहाँ पर मुझको उसकी यादे नहीं भूली जाती !!
और वहा पर उसने तीन लोगो को और !!
अपनी सच्ची मोहब्बत का यकीं दिला दिया !!

ज़िन्दगी भर याद रहता है !!
मुश्किल में साथ देने वाला !!
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला !!

पराये तो पराये अपनों ने भी मुँह मोर लिया !!
और मैं ज़िन्दगी जिसके लिए जी रहा था !!
आज उसी ने मुझे छोड़ दिया !!

एक बात का हमें हमेशा घमण्ड रहेगा !!
की इस दुनिया में मेरे जैसा प्यार तुम्हे कोई नहीं कर सकता !!
ले आना अगर मुकाबले में कोई और है !!

अगर तुम जान लो, मेरे दिल में अपना मुकाम हो !!
तो खुदा की कसम मेरी जान !!
तुम किसी को देखना भी गुनाह समझो !!

साथ होकर अलग होने में और भूलने में फर्क है !!
तुम मुझसे जुदा तो हो सकती हो !!
लेकिन मुझे भुला नहीं सकती हो !!

मै उस मोर पर खड़ा हूँ !!
जहा ज़िंदगी हराना चाहती है !!
पर मैं हारना नहीं चाहता !!

मैं मर जाऊँगा लेकिन उसे मैं भुला नहीं पाउँगा !!
और मोहब्बत बहुत ही तकलीफ देती है !!
इसीलिए फिर दुबारा किसी से नहीं करूँगा !!

Leave a Comment