Broken Heart Quotes Hindi
की पहले ही कहा था तुझसे की मै बर्दास्त नहीं कर पाऊँगी !!
और एक बार टूटा तो दुबारा विश्वास नहीं कर पाउंगी !!
पर मुझे लगता है की शायद तुझसे नहीं हो पायेगा !!
और मेरी जान अब तुम मुझे देखने के लिए भी तरस जायेगा !!
आज कल वो अपना दिन कही और बिताने लगी है !!
तभी शायद उसे मेरी याद कम आने लगी है !!
वर्णा जो लड़की बार-बार फोन करके disturb किया करती थी !!
वर्णा ऐसा हो सकता है क्या उस लड़की को मेरी याद भी नहीं आ रही हों !!
पता है मेरे जैसे लड़का का प्रॉब्लम क्या है !!
मैंने बहुत आगे तक का सफर सोचा था, उसके साथ यार !!
अगर whatsapp से लेकर oyo तक का सफर सोचा होता न !!
तो आज depression में मैं नहीं जाता वो जाती !!
बुढ़ापे तक का सफर सोचा था यार !!
और वो बस बिच मजधार में छोर कर चली गयी !!
किसी का पहला प्यार बनना कोई बड़ी बात नहीं है !!
बनना ही है तो उसका आखरी प्यार बनो !!
किसी से प्यार करने से पहले ये मत सोचो !!
की वो मुझसे पहले किसी से प्यार करती थी या करता था !!
बल्कि कोशिश ये करो की तुम्हारी प्यार के बाद !!
किसी और का प्यार की ज़रूरत ही नहीं पड़े !!
जवानी का क्या है ये तो ढलती रहती है !!
आज मुझे हराकर तुम जीत जाओगी !!
लेकिन मेरा दावा है तुम मेरा बुढ़ापे तक गीत गाओगी !!
फिर वो जो तेरा सुकून से गले से लिपट जाना !!
मै इंतज़ार करूँगा लौट के वापस आ जाना !!
और सावन का महीना है और आ गयी बहुत बरसात है ना !!
तुम्हारी पहली मोहब्बत ना हूँ तो कहना !!
मेरा फोन क्यों चेक कर रहे हो !!
मेरा फोन चेक कर के क्या ही मिलेग !!
अगर मुझे तुम्हे धोखा देना होगा तो मै वैसे ही दे दूंगी !!
देखो जिस कॉन्फिडेंक्स के साथ तुम अपना फोन दे देती हो न !!
उससे पता चलता हैं की आप मुझसे कुछ छुपा नहीं रहे हो !!
और जब आप मुझसे कुछ छुपाने लगोगे, तो आप मुझसे से नज़ारे चुराने लागोगे !!
और मेरी जान फोन तो क्या मेरी करीब आने के लिए बहाने बनाने लगोगे !!
कामयाब होने के बाद एक लड़का उसी लड़की को चुनता जिससे वह प्रेम करता है !!
चाहे वो लड़की कम पढ़ा लिखा ही क्यों न हो !!
पर एक लड़की जब कामयाब होती है !!
तो उस बेरोजगार या कम पढ़े लिखे आशिक को कभी नहीं चुनती अपनी चॉयस बदल लेती है !!
वो ये कहती है की तुम्हारे जिंदगी से इसलिए चली गई !!
की तुमने मुझे रोका नहीं !!
हाँ ये बात सच है मैंने उससे रोका नहीं !!
लेकिन मैंने उससे ये भी कहा था की चाहे कुछ भी हो जायेगा !!
तुम मुझे छोड़ के कभी मत जाना !!