Quotes About Heart Breaks
ज़िंदगी में बहुत सा रंग देखे है !!
इन आँखों ने बहुत से मंजर देखे है !!
जो कहती थी की तुम्हारे बिना एक पल रह नहीं पाउँगा !!
मैं तो मर जाउंगी !!
क्या बताऊ की कितना ख़ुशी मिलती है !!
जब तुमसे बात होती है !!
मेरी ख़ुशी कभी कम मत करना !!
बहुत यकीं किया है तुम पर !!
कभी हमें मत छोड़ देना !!
वक़्त लगेगा पर शायद मैं पहले से संभल जाउंगी !!
तुम्हारी यादो से कही निकल कर एक पल को ठहर जाउंगी !!
अगर ना भुला पायी तो तेरी यादो से खुद को हमेशा के लिए जुदा कर दूंगी !!
अपने दर्द भरे अल्फाज़ो को समेट कर इस दुनिया से अलबिदा कर दूंगी !!
अगर करके मुझे ब्लॉक तुम खुश हो !!
तो कभी अनब्लॉक मत करना !!
अगर तुम मोहब्बत को अगर मज़ाक समझती हो !!
तो ये मज़ाक किसी और से नहीं करना !!
अब और ये मुझसे बार बार नहीं कहा जाता !!
तुम ऑनलाइन होने पर भी रिप्लाई नहीं देती !!
ये मुझसे नहीं सहा जाता !!
चल सारी गलती मेरी है मैं कुबूल करता हूँ !!
रोजाना मैं तुम्हे याद करके फिजूल करता हूँ !!
अब इन आँखों को तेरा इंतज़ार नहीं है !!
नहीं ऐसा नहीं की तुमसे प्यार नहीं !!
पर फिर से तुम्हे पा सकू, इतनी मेरी औकात नहीं !!
तुझमे तो है मेरी जान लेकिन मुझ में नहीं !!
जिसने कहा था कभी तेरे साथ ही जीना है तेरे साथ ही मरना है !!
अपनी मोहब्बत में कभी जुदाई मत देना !!
फिर आज कौन सी कमी रह गयी मेरी मोहब्बत में !!
की उसने कहा आज के बाद दिखाई मत देना मुझे !!
की तुम मेरे होकर भी मेरे नहीं लग रहे !!
मेरी परछाई से भी तुम जुदा लग रहे !!
और क्या कमी रह गयी थी मोहब्बत में हमारी !!
हमें छोड़कर किसी और के तुम गले लग रहे !!
देख बात ऐसी है न की मुझे सब पता है !!
पीठ के पीछे गाली बक के सामने से तारीफ़ कौन कर रहा है !!
मैं कहता नहीं हूँ मैं सिर्फ देखना चाहता हूँ !!
की मेरी नज़रो से कोई कितना गिर सकता है !!
बस यही एक वजह है जो लोग वेबकूफ कह देते है !!
लेकिन मुझे भी पता है भाई कौन कितने पानी में है !!
याद रखना अगर आज मैं रोया हूँ ना !!
तो कल को तुम भी रोएगी !!
और अक्सर इंसान की कदर !!
उसके जाने के बाद होती है !!
तो जा रहा हूँ मैं पर याद रखना !!
एक दिन मेरे लिए ज़रूर रोएगी !!
जो बदल जाए वो यार कैसा !!
जो छोर जाए वो साथ कैसा !!
लोग मुझे कहते है की तुम्हे प्यार फिर से हो जायेगा !!
लेकिन जो प्यार फिर से हो जाये वो प्यार कैसा !!