A Broken Heart Quotes
गलती से गुस्ताखी हुयी मुझसे !!
की औकात से ज्यादा इज्जत !!
और हद से ज्यादा प्यार दे दिया तुम्हे !!
तो तुम्हे 70 जगह मुँह मारना तो बनता था !!
चेहरे से कहा पता चलता है !!
की कौन अपने दिल में कितना दर्द छुपा रखता है !!
और वैसे अब तो दर्द की आदत सी हो गयी है !!
अब तो दर्द होता है तब जब कोई दर्द नहीं होता !!
किसी ने मुझसे पूछा की तुम दर्द भरी स्टेटस क्यों बनाते हो !!
हमने मुस्कुरा कर कहा एक गम ही तो है !!
जो हमारे साथ रहता है, ख़ुशी तो दो पल के लिए आती है !!
और वो फिर छोड़ कर चली जाती है !!
अगर तुम खुश हो मेरी आँखों में आंसू देखकर !!
तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे !!
तुझे देखने के लिए तड़पते रहेंगे !!
लेकिन तुझे और देखना छोड़ देंगे !!
आज खुदा ने मुझे फिर पूछा !!
तुम्हारा हस्ता चेहरा उदास क्यों है !!
तेरी आँखों में प्यास क्यों है !!
जिसके पास तेरे लिए वक़्त नहीं, वही तेरे लिए इतना खास क्यों है !!
जाओ मेरी जान तुम्हे आज़ाद किया !!
लेकिन एक दिन तुम ज़रूर याद करोगी !!
और कहोगी था एक पागल सा लड़का !!
जो मेरे पीछे पागल था !!
खुद किस्मत हो तुम !!
जो इतनी आसानी से मुझे भूल गयी !!
बद किस्मत है हम !!
जो इतना वक़्त गुजारने के बाद भी !!
तुम्हे नहीं भूल पाया !!
एक बहुत बरी गलती हुई यार मुझसे !!
मैंने तुम्हे तो जाने दिया पर !!
तुम्हारी यादो को नहीं जाने दिया !!
हर शाम अब भी अकेले में बैठकर !!
तुम्हे याद करता हूँ !!
चले जायेंगे तुम्हारे महफ़िल से !!
तुम उदास ना रहा करो !!
कोई बात है दिल पर लग गयी तो बता दिया करो !!
माना मैं बहुत प्यार करता हु तुमसे !!
फिर भी कोई पसंद है तो बता दिया करो !!
मैं तुम्हारे कॉल का बहुत इंतज़ार करता हु !!
मैं आज भी बहुत मिस करता हु तुम्हे !!
पता है जो तुम्हे पसंद नहीं था !!
वो सारी आदत मैं छोर चूका हूँ !!
लेकिन अब तुम मेरी पास नहीं हो !!