Broken Heart Quotes Images in Hindi
तुम मुझे मिलो या ना मिलो !!
ये तो किस्मत की बात है !!
लेकिन जब तक ज़िंदा हूँ !!
सिर्फ तुम्हे प्यार करूँगा मेरी जान सिर्फ तुम्हे !!
पहले वो मेरे लिए सजती संवरती थी !!
अब वह किसी और के लिए ऐसा करेगी !!
और अपने जान को अनजान बनाकर !!
किसी अनजान को अपनी दिलदार बनाएगी !!
हज़ारो मरते होंगे मेरी जान !!
पर हमारे जैसा कोई मरेगा नहीं !!
और लाखो मिल जायेंगे फ़िक्र करने वाले !!
मेरी जैसा कोई करेगा नहीं !!
माना की तुम चेहरे से बहुत सुन्दर हो !!
तो मैंने तुम्हे चेहरे से नहीं दिल से प्यार किया है !!
अगर तुम अपने चेहरे का घमंड दिखाओगी ना !!
तो हम थूक देंगे उस चेहरे पर !!
अगर अब भी कोई बचा हुआ है !!
तो वो भी मुझे बुरा कह सकता है !!
अब मैं उतना बुरा बनने वाला हूँ !!
जितना लोग मुझे कहते है !!
हिम्मत तो आज भी बहुत है मेरे अंदर !!
तेरे घर के उस गली से गुजर जाता हूँ !!
तेरे घर को देखते हुए, जिस घर के अंदर तू !!
दुल्हन की तरह सजी, लेकिन किसी और के लिए !!
इज्जत ना हो तो रिस्ता कैसा !!
वो हर रिस्ता तोड़ देता है !!
मर्द अपने ज़िद पर आ जाए तो !!
इश्क़ क्या बादशाह तक छोड़ देता है !!
उसे भुलाने में इतनी शराब पी है !!
की अब जान नहीं है गुर्दो में !!
और शराब क्या गजब की चीज है यारो !!
वो जान डाल दे मुर्दो में !!
की दुनियादारी छोरो अपने वसूल बनाओ !!
अपनी दिल की बात सब को मत बताओ !!
और ज़िंदगी जीने का यही तरीका है दोस्त !!
जो तुम्हे भूल गया, तुम उसे भूल जाओ !!
क़यामत तक याद करोगी !!
की किसी ने दिल लगाया था !!
एक होने की उम्मीद भी नहीं थी !!
फिर भी पागलो की तरह तुम्हे चाहा था !!