Broken Heart Quotes for Him in Hindi
मैं जिस दर्द से गुजर रहा हूँ !!
वो सिर्फ दो ही लोग जानते है !!
एक मै और एक मेरी खुदा !!
अब क्या उखाड़ लोगे, हमसे बगावत करके !!
हम तो बर्बाद हो चुके है !!
तुमसे मोहब्बत करके !!
ऐसा लगा था, की ज़िंदगी में सच्चा प्यार करने वाला मिल गया !!
मेरी इस उम्मीद को उसने किसी और के लिए छोर दिया !!
धोखा दिया उसने और इल्जाम मुझ पर लगा दिया !!
ना जाने कैसी मोहब्बत है तुमसे !!
बात भी नहीं होती और मुलाक़ात भी नहीं होती !!
फिर भी ये दिल तुम्हे ही चाहता है !!
कोई नहीं है मुझे समझने वाला !!
एक तुमसे उम्मीद थी !!
अब वो भी टूट गया !!
दुनिया का सबसे बड़ा Risk शादी है !!
खुद किस्मती से अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाये तो ठीक !!
वरना कब्र के दीवारों तक इंसान Compromise करता रहता है !!
करोगे याद उस गुजरे ज़माने को !!
तरस जाओगे हमारे साथ एक पल बिताने को !!
फिर आवाज़ दोगे हमें बुलाने को !!
और हम कहेंगे की दरवाजा नहीं है कब्र से बाहर आने को !!
तुम्हे हम भी सताने पर आ गए तो क्या होगा !!
तुम्हारा दिल दुखाने पर उतर आये तो क्या होगा !!
हमें बदनाम करते फिर रहे हो अपनी महफ़िल में !!
अगर हम सच बताने पर उतर आये तो क्या होगा !!
बर्बादी के राह पर चल रहा हूँ मै !!
मत पूछो मुझसे हाल मेरा !!
जिसको जब मन किया प्यार किया !!
जिसको जब मन किया इस्तेमाल करके छोड़ दिया !!
शिकायत करे भी तो किस से !!
वो सुनने वाले नहीं रही !!
घाव दिखाए भी तो किसको !!
वो मलहम लगाने वाले ही नहीं रहे !!