251+ Best Bhai Dooj Status Quotes | भाई दूज स्टेटस, कोट्स, हिंदी में 

Best Bhai Dooj Status Quotes for whatsapp

दीप है जगमगाते, फूल है !!
खिलखिलाते, झूम रहा है सारा संसार !!
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार !!

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिए !!
बड़ी हो तो मां-बाप से बचाने वाली !!
छोट्टी हो तो पीठ पीछे छुपने वाली !!

फ़िक्र है हर गली में जिक्र है !!
आ रहा है भाई बहन से मिलने !!
लेकर प्रेम और उपहार !!
चलो बहनों करें भाई का सत्कार !!

ना मुझे दौलत का शौख है !!
ना मुझे शोहरत का शौख है !!
मुझे तो बस भाई तेरे !!
मीठे बोल और प्यार का शौख है !!

Bhai Dooj Status Quotes

राजा भैया जल्दी से आजा !!
मिलकर अपनी बहन से !!
कर ले पुरानी यादें ताजा !!
लगवा कर तिलक माथे पर !!
भाई दूज का फर्ज निभाजा !!

मांगी थी दुआ हमने रब से !!
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन !!
और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे !!

भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है !!
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है !!

आसमान पर सितारे हैं !!
जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी !!
किसी की नजर ना लगे !!
बहन दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी !!

आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार !!
एक रेशम की डोरी से बाँधा !!
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार !!

खुशनसीब होती है वह बहने जिसके !!
सिर पर भाई का हाथ होता है !!
हर परेशानी में उसका साथ होता है !!

Leave a Comment