251+ Best Bhai Dooj Status Quotes | भाई दूज स्टेटस, कोट्स, हिंदी में 

Best Bhai Dooj Status Quotes in Hindi

बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार !!
नहीं माँगती बड़े उपहार !!
रिश्ता बने रहे सदियों तक !!
मिले भाई को खुशियां हज़ार !!

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना !!
तू आजा अब इंतजार नहीं करना !!
मत डर अब तू इस दुनियाँ से !!
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे !!

रुलाना हर किसी को आता है !!
मना भी हर कोई लेता है !!
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई !!
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन !!

Bhai Dooj Status Quotes

भाईदूज के इस पावन अवसर पर !!
आपकी हर मनोकामना पूरी हो !!
और वो हर चीज़ आपके पास रहे !!
जो आप के लिए जरूरी हो !!

जान कहने वाली गर्लफ्रेंड !!
न हो तो कोई बात नहीं !!
लेकिन ओए हीरो कहने वाली !!
एक बहन जरुर होनी चाहिए !!

बहन चाहे भाई का प्यार !!
नहीं चाहे महंगे उपहार !!
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक !!
मिले मेरे भाई को खुशिया अपार !!

Bhai Dooj Status Quotes

भाई दूज दिन है भाई बहन के प्यार का !!
मिठाई की मिठास और ढेरों उपहार का !!

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं !!
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं !!

आज मुझे उन क्षणों की याद आ रही है भैया !!
जब हमने आपके साथ वक़्त बिताया था !!

प्यारे भैया घर मेरे आना !!
मुस्करा कर गले मुझे लगाना !!
मिठाई और खाना खा कर जाना !!
दुआएं लेकर मेरी जाना !!

Leave a Comment