251+ Best Bhai Dooj Status Quotes | भाई दूज स्टेटस, कोट्स, हिंदी में 

Best Bhai Dooj Status Quotes sister and brother

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना !!
भैया मेरे छोटी को न भूलना !!
देखो ये ना निभाना, निभाना !!

सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार !!
चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार !!
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार !!

न सोना न चांदी !!
न कोई हाथी की पालकी !!
बस मेरे से मिलने आओ भाई !!
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई !!

Bhai Dooj Status Quotes

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे !!
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे !!
न हो कोई दुःख उसके जीवन में !!
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में !!

किया खूब उसकी चल ढाल है !!
वो देखने में भी बेमिसाल है !!
अपने भाई की किया तरफ करू मैं !!
वो लड़का तो सबसे कमाल है !!

जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ !!
भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ !!
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ !!

Bhai Dooj Status Quotes

बड़े भाई की परछाई भी शीतल छांव जैसी होती है !!

दुश्मन भी थर-थर कापता है !!
जब भाई का हाथ सर पर होता है !!

यह त्योहार है कुछ ख़ास !!
बनी रहे हमारे प्यार की यही मिठास !!

जब तेरा भाई साथ है !!
तो डरने की क्या बात है !!

Leave a Comment