Best Bhai Dooj Status Quotes
धनतेरस मई आप धनवान हो !!
रूपचौदस मई आप रूपवान हो !!
दिवाली मई आपका जीवन जगमग हो !!
भाईदूज पर रिश्तो मई मिठास आए !!
आपको और आपके पूरे परिवार को !!
भाईदूज की शुभकामनायें !!
फूलों का तारों का सबका कहना हैं !!
एक हजारों मैं मेरी बहना हैं !!
भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें !!
बहन चाहे भाई का प्यार !!
नहीं चाहे महंगे उपहार !!
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक !!
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार !!
Bhai Dooj Status Quotes
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ !!
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ !!
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ !!
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
भाई दूज की शुभ कामनायें !!
Bhai Dooj Status Quotes
भाई की शिकायत किया किसी से करू !!
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है !!
मैं भी उसे भाई कहती हु !!
वो भी मुझे बहिन कहता है !!
बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम !!
भाई करदी है ज़िंदगी अब मेने तेरे नाम !!
तुझी से है सुबह की शुरुआत !!
और तेरे ही नाम से होती है मेरी शाम !!
आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार !!
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार !!
आ गया है दिन रक्षाबंधन का !!
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार !!
बहन चाहे भाई का प्यार !!
नहीं चाहे महंगे उपहार !!
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक !!
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार !!
शुभ भाई दूज !!