251+ Best Bhai Dooj Status Quotes | भाई दूज स्टेटस, कोट्स, हिंदी में 

Bhai Dooj Status Quotes for brother

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई !!
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई !!
न देना उसे कोई कष्ट भगवन !!
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन !!

बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली !!
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली !!

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है !!
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है !!
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज !!
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज !!

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये !!
बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली !!
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली !!

Bhai Dooj Status Quotes

रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा !!
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा !!
कभी रोना और कभी हसाना, ये रिश्ता है प्यार का !!
सबसे अलग सबसे अनोखा !!

बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली !!
छोटी हो तो अपनी गलती पर !!
साँरी भईया कहने वाली !!
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली !!
एक बहन होनी चाहिये !!

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार !!
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार !!
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट !!
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब !!
भाई दूज की शुभकामनायें !!

Bhai Dooj Status Quotes

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई !!
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई !!
न देना उसे कोई कष्ट भगवन !!
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन !!

छोटी हो या बड़ी !!
छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली !!
एक बहन होनी चाहिये !!

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना !!
तू आजा अब इंतजार नहीं करना !!
मत डर अब तू इस दुनियाँ से !!
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे !!

Leave a Comment