Best Bhai Dooj Status Quotes for sister
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना !!
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा !!
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में !!
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा !!
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े !!
उपहार, रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई !!
को खुशियां हज़ार भाई दूज की शुभकामनाएं !!
Bhai Dooj Status Quotes
तिलक बहन ने भाई को लगाया है !!
बहन ने बड़े प्यार से तिलक लगाया है !!
बहन को भाई से रक्षा का वादा है !!
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ !!
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ !!
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ !!
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ !!
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Best Universities In Germany For Foreign Students
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज !!
से भी न्यारा, भाई ने दिया इतना प्यार ये जीवन !!
मैंने उस पर वारा, माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने !!
ही उसे संवारा, दुआ है मेरी इतनी की खुशियों !!
से भर जाये उसका सारा जहाँ !!
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भाई दूज के दिन भगवान से बस यह दुआ है !!
मेरी किसी की नज़र न लगे !!
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी !!
भाई दूज की शुभकामनाएं !!
Bhai Dooj Status Quotes
आया है एक जश्न का त्यौहार !!
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार !!
चलो मनाये भाई दूज का ये त्यौहार !!
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भाई दूज का है यह त्यौहार माथे पर चमके !!
चावल रोली और चन्दन प्यार से मिठाई खिलाये !!
बहन प्यारी देख इसे छलक उठीं आँखों भर !!
आया मन भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना !!
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ तू रहे खुश !!
हमेशा इसी दुआ के साथ आज मैं सर को झुकाऊ !!