251+ Best Bhai Dooj Status Quotes | भाई दूज स्टेटस, कोट्स, हिंदी में 

Best Bhai Dooj Status

बहन चाहे भाई का विश्वास, भाई चाहे बहन !!
का प्यार, रिश्ता है ये ऐसा जैसे नदी और सागर !!
यूं ही बना रहे यह भाई बहन का अटूट रिश्ता !!

आरती की थाली मैं सजाऊं !!
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं !!
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करू !!
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करू !!
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार !!
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार !!
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार !!
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार !!

भाई बहन का रिश्तो अनमोल होता है !!
दुनियाँ के सभी रिश्तों में ये खास होता है !!
इस रिश्तो की खूबसूरती को याद दिलाने !!
आती है ये भैया दूज का त्यौहार !!
भैया दूज की बधाई हो !!

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे !!
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो, पर !!
भगवान से इतनी प्रार्थना करने के !!
लिए, तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो !!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!

251+ Best Teacher and Student Jokes in Hindi | शिक्षक और छात्र के चुटकुले 

Bhai Dooj Status Quotes

तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता !!
भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता !!
थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा !!
ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता !!
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!

मेरे भइया तुम्हारी हो लम्बी उमर !!
कर रही हूँ प्रभू से यही कामना !!
लग जाये किसी की न तुमको नजर !!
दूज के इस तिलक में यही भावना !!

आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार !!
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का !!
दीदार, आ गया है दिन भैया दूज का !!
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार !!

Bhai Dooj Status Quotes

एक बहन का प्यार भाई के लिए !!
सबसे बड़ी दौलत होती है !!
सब कुछ खर्च हो जाता है !!
लेकिन प्यार के वो खजाने याद रहते है !!

प्रेम और खुशी का है ये दिन !!
भाई से मिलन का है ये दिन !!
आंखें बिछाए बैठी हूं, जल्दी !!
आ भाई, मुझे गले से लगा भाई !!

Leave a Comment