251+ Best Bhai Dooj Status Quotes | भाई दूज स्टेटस, कोट्स, हिंदी में 

Best Bhai Dooj Status Quotes caption for love

बहन का प्यार यानि ईश्वर का आशीर्वाद !!

घर भी महक उठता है !!
जब बहन मुस्कुराती है !!

भाई-बहन उतने ही करीब होते हैं !!
जितनी हमारी दोनों आँखें !!

माता-पिता के बाद बहनें दूसरी ईश्वरीय-कृपा है !!

कच्चे धागे का है बंधन भैया !!
मांगती हु एक बचन भैया !!
इस जनम ही नहीं मुझे !!
मिलना तुम हर जनम भैया !!

मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है !!
तो बड़ी बहन होती है !!

कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको !!
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको !!

मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है !!
तो बड़ी बहन होती है !!
घर भी महक उठता है !!
जब बहन मुस्कुराती है !!

सूरज के बिना दिन नहीं, चाँद के बिना रात नहीं !!
और भाई के बिना जिंदगी, जिंदगी ही नहीं !!

कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको !!
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको !!

Leave a Comment