ना कभी गिला ना कभी शिकवा करता हूँ !!
तु सलामात रहे छोटे बस खुदा से यही दुआ करता हूँ !!
लड़ते झगड़ते रिश्ते में ही प्यार होता है !!
बस भाई ही भाई का संसार होता है !!
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा !!
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा !!
सब से अलग हैं भैया मेरा !!
सब से प्यारा है भैया मेरा !!
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में !!
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा !!
वो किस्मत वाले हैं !!
जिनके पास बहन है !!
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना !!
बस इतना ही काफी है !!कि बहन मेरे साथ है !!
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं !!
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं !!
छोटी बहन एक सबसे अच्छी दोस्त भी होती है !!
जिसके साथ आपने अपना बचपन बिताया होता है !!
एक बहन के लिए उसका भाई हमेशा जरूरी होता है !!
फिर चाहे वो सागा हो या मुँह बोला !!
Shadi Shayari Ih Hindi | शादी की शुभकामनाएं
Bhai Behan Shayari Ih Hindi
घर भी महक उठता है !!
जब बहन मुस्कुराती है !!
बड़ी हो तो माँ बाप से बचाने वाली !!
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली !!
जब एक बहन परेशान होती है !!
तो दूसरी बहन उसकी परेशानी पर परेशान हो जाती है !!
कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको !!
खुशनसीब होता है !!वह बहन मिलती जिसको !!
तुम बहुत प्यारे हो !!
इसलिए तो भाई हमारे हो !!
ऐ ख़ुदा मेरी दुआओं में इतना असर रहें !!
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें !!
ऐ रब मेरी दुआओं में असर इतना रहे !!
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे !!
वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है !!जिन्दगी का तराना !!
मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है !!
तो बड़ी बहन होती है !!
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए !!
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए !!
Judai Shayari Ih Hindi | मोहब्बत भरी शायरी
Bhai Behan Shayari
घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों !!
हर घर में एक हिटलर बहन तो ज़रूर होती है !!
भाई और बहन के दरमियाँ अगर लडाई न हो तो !!
ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है !!
मुझे अपने भाई पर है विश्वास आस्था !!
इसलिए मुझे हर कदम पर मिलता है सही रास्ता !!
भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है !!
वो किसी और को तंग करने में नहीं !!
अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं !!
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं !!
याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना !!
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना !!
बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं !!
खुद रो कर भी तुझको हंसाऊँगा मैं !!
मेरी बहन है मेरी शान !!
इस पर सब कुछ कुर्बान !!
बहन को वो भी पता होता है !!
जो हम उनसे Share नहीं करते !!
बहन टीचर भी होती है !!
और दोस्त भी !!
Bahan bhai shayari
जब मेरे पास मेरी फिकर करने वाले भाई है !!
तो मैं दुनिया वालो से क्यू डरु !!
तुम पूरी दुनिया को चकमा दे सकते हो !!
पर अपनी बहन को नहीं !!
बहनें होने का मतलब है कि !!
आपके पास हमेशा एक बैकअप है !!
माता-पिता के बाद !!
बहनें दूसरी ईश्वरीय-कृपा है !!
बार-बार फ़्रीज़ दूरियों से फ़ाइके पर जाता है !!
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
अक्षर रिश्ते दूरियों से ठीक पर जाते हैं !!
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से ही रोशन होते हैं !!
भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
भाई बहन का प्यार किसी बैल या अजनबी से कम नहीं होता !!
बल्कि दिलो के लुक से जुड़े रहना चाहिए !!
भाई बहन का प्यार किसी रस्सी या धागे से कम नहीं होता !!
बाल्की दिलो के धागे से जुरा रहना चाहिए !!
किसी रस्सी या धागे से कम नहीं होता भाई-बहन का प्यार !!
लेकिन धागा दिल से जुड़ा होना चाहिए !!
Bahan bhai ke liye shayari
बहुत चंचल !!बहुत ख़ुशनुमा सी होती है बहन !!
नाज़ुक सी दिल लिखती है माशूम सी होती है बहन !!
बहुत चंचल बहुत खुशनुमा सी होती है बहन !!
नाज़ुक सी दिल रखती है माशुम सी होती है बहन !!
बहुत चंचल बहुत अच्छी बहन !!
नाज़ुक सा दिल रखने वाली माशूम सी बहन है !!
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं !!
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं !!
फूलो का तारों का सबका कहना है !!
एक हज़ारो में मेरी बहना है !!
प्यार में यह भी जरूरी हैं !!
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं !!
भाई जितना भी तंग करे बहनो को !!
मगर बहनो की जान होते है भाई !!
दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो !!
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको !!
भाई अपनी बहन को तंग भी सब से ज्यादा करते है !!
और अपनी बहनों से प्यार भी बहुत करते है
बहन पर बेहतरीन शायरी !!
भाई पर बेहतरीन शायरी !!
Bahan aur bhai ki shayari
मेरे बुरे हालात से लड़ने के लिए !!
मेरे पास मेरा भाई है ना !!
भाई-बहन के दरमिया लड़ाई !!
ना हो तो ज़िन्दगी अधूरी लगती है !!
ऐ खुदा मेरी दुआओं में असर इतना रहे !!
मेरी बहन का दामन हमेशा भरा रहे !!
बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं !!
इतने व्यस्त है सभी कि !!
मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं !!
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो !!
तू जो चाहे वो मेरी राहो में हो !!
हर ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में !!
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया !!
और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती !!
इसलिए उन्होनें बहन को बनाया !!
बहने होती है प्यारी !!
बातें करती है निराली !!
खुशियां देती है बहुत सारी !!
रक्षा उसकी हमेशा करूँगा !!
कोई भी आंच उसे आने ना दूंगा !!
प्यारी बहन तेरे लिए तो जान भी कुर्बान कर दूंगा !!
बहुत चंचल बहुत खुशनुमा सी होती है बहन !!
नाज़ुक सा दिल रखती है !!
मासूम सी होती है बहन !!
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है !!
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है !!
और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन !!
Izzat Shayari In Hindi | इज्जत शायरी
Bhai bahan wali shayari
कभी हमसे लड़ती है !!भी हमसे झगड़ती है !!
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को !!
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है !!
वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड ना हो तो चलता है !!
लेकिन रक्षाबंधन पर बहन न हो तो !!
बहुत फरक पड़ता है !!
कितना प्यारा कितना सुन्दर !!
ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में !!
सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है !!
कोई चाहे तो कितना भी लड़ झगड़ ले !!
आखिरकार एक भाई उसकी बहिन की जान ही होता है !!
रक्षाबंधन मुबारक हो !!
भाई-बहन वो दुश्मन है !!
जो एक दूसरे से लड़े बिना भी नहीं रह सकते !!
और न ही रह सकते बिना एक दूसरे के !!
बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली !!
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी बोलने वाली !!
ऐसी होती है बहना !!
आपका भाई आपको कभी नहीं बोलेगा !!
के वो आपसे प्यार करता है !!
लेकिन वो आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता है !!
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता !!
और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई और
बहन हो ही नहीं सकती !!
राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर !!
इतनी ताकतवर होती है !!
कच्चे धागों की पावन डोर !!
अरे बहन इतनी सक मत कर !!
तेरा हूँ तेरे हीओन !!
और आई लव यू टू ही शानदार !!
Bahan aur bhai par shayari
अरे बहन इतना सक मत किया कर !!
तेरा हू तेरा ही रहूंगा !!
और आई लव यू तुझे ही कहूँगा !!
अरे बहन जी ऐसा नहीं किया तो कर सकते थे !!
तुम्हारा हू तुम्हारा होगा !!
और मैं तुमसे प्यार करता हूँ बस तुम ही कहते हो !!
बात बात पर झगड़ा होता है गलत है !!
नादान सी होती है बहन !!
दुआओ से अद्भुत भगवान का स्वरूप है बहन !!
बात-बात पर झगड़ा करती है लड़ती है !!
नादान सी होती है बहन !!
दुआओ से भरपुर भगवान का स्वरूप होती है बहन !!
लड़ो ज़ों का सामना करो !!
डॉली सी होती है बहन !!
भगवान बहन का दुआओ पूर्ण अवतार !!
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती हैं बहनें !!
हमारी कमियों को भी पहचानती हैं बहनें !!
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें !!
बहन चाहे भाई का प्यार !!
नहीं चाहे महंगे उपहार !!
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक !!
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार !!
हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ !!
भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा !!
कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे !!
जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें !!
भाइयों के प्रेम को कम कर दे !!
किसी मे इतनि ताकत नही !!
जो मुझे मेरे भाई से दूर करे !!
इतनी किसी की औकात नहीं !!
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है !!
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे !!
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को !!
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार में सबसे प्यारा है !!
Bhai aur bahan ke upar shayari
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें !!
इनको तू बेकार न कर !!
मेरे हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई !!
घर के आँगन में दीवार न कर !!
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं !!
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं !!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना !!
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं !!
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना !!
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
मांगी थी दुआ हमने रब से !!
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन !!
और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे !!
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा !!
तब इस बात से जरुर घबराया होगा !!
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का !!
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा !!
अक्सर याद आजाता है !!वो बीता हुआ लम्हा !!
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है !!ज़िन्दगी का तराना !!
तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में !!
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में !!
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में !!
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में !!
मांगी थी दुआ मेने खुदा से !!
देना मुझे प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन !!
और कहा ल संभल ले ये है !!करोड़ो में एक !!
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा !!
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !!
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे !!
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’
और कहा सम्भालों ये अनमोल है सबसे !!
hurt quotes in hindi | हार्ट टचिंग मैसेज इन हिंदी
Bhai bahan funny shayari
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू !!
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू !!
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है !!
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू !!
बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार !!
नहीं माँगती बड़े उपहार !!
रिश्ता बने रहे सदियों तक !!
मिले भाई को खुशियां हज़ार !!
रुलाना हर किसी को आता है !!
मना भी हर कोई लेता है !!
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई !!
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन !!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता !!
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है !!
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके !!
सर पर भाई का हाथ होता हैं !!
चाहे कुछ भी हालात हो !!
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है !!
केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा होता है !!
जो पिता की तरह दन्त सकता है !!
माँ की तरह दुलार कर सकता है !!
दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है !!
भाई के लिए मांगती हूँ दुआ !!
में हर शाम सवेरे !!
मेरी सारी खुशियां उसकी !!
और सारे गम मेरे !!
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!
जिस पर खुशियों का पहरा है।
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है !!
कच्चे धागे का है बंधन भैया !!
मांगती हु एक बचन भैया !!
इस जनम ही नहीं मुझे !!
मिलना तुम हर जनम भैया !!
मुझे मेरी मंज़िल मिल गयी !!
लेकिन बहना कहीं दूर चली गयी !!
साथ होते थे हर पल सुहाना लगता था !!
लगता है दुनिया की ख़ुशी चली गयी !!
Bhai bahan ki sexy shayari
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है !!
बहना तेरा और मेरा रिश्ता !!
दूर होकर भी तू दिल में रहती है !!
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है !!
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम !!
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम !!
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं !!
खुशियों की सौगात हो तुम !!
साथ पले और साथ बढ़े हैं !!
खूब मिला बचपन में प्यार !!
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया ये त्यौहार !!
ये लम्हा कुछ खास है !!
बहन के हाथ में भाई का हाथ है !!
ओ बहन तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है !!
तेरी सुन के वफ़ादार मेरी बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरा साथ है !!
ये लम्हा कुछ खास है !!
बहन के हाथ में भाई का हाथ है !!
ओ बहन तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है !!
तेरे सुकून के खातिर मेरी बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है !!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता !!
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फ़िके पड़ जाते हैं !!
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
भाई बहन के ऊपर शायरी !!
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!
सबसे प्यारा है भैया मेरा !!
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती हैं जहां में !!
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा !!
भाई बहन पर अनमोल वचन
सब से अलग हैं भैया मेरा !!
सब से प्यारा है भैया मेरा !!
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में !!
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा !!
प्रीत के धागों के बंधन में !!
स्नेह का उमड़ रहा संसार !!
सारे जग में सबसे अच्छा होता हैं !!
भाई बहन का प्यार !!
इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता हैं !!
यह राखी का पावन त्यौहार हैं !!
दूर हो जाने से भाई बहन का प्यार कम नहीं होता !!
तुझे याद न करूँ ऐसा कोई मौसम नहीं होता !!
यह वो रिश्ता है जो उम्र भर महकता हैं !!
तेरा हाथ सर पे हो तो मुश्किलों में भी गम नहीं होता !!
Romantic Shayari In Hindi | बेहद रोमांटिक शायरी
Bhai bahan sad shayari
खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें !!
जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं !!
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं !!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना !!
तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं !!
बहन का दिल जितने के लिए शायरी
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना !!
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना !!
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं !!
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं मेरी बहना !!
खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें !!
जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं !!
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं !!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना !!
तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना !!
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना !!
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं !!
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं मेरी बहना
कैसे बयाँ करू मेने कैसी !!
किस्मत हैं पाई !!
भगवान सरीखे माँ बाप हैं !!
फरिस्ता जैसा मेरा भाई !!
भाई का प्यार किसी दुआ से कम नही होता !!
चाहे वो दूर हो पर कोई गम नही होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियां से फीके पड़ जाते हैं !!
फिर भी बहन का प्यार कभी कम नही होता !!
दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कोनसा है !!
बताओ-बताओ अरे इतना भी नहीं पता !!
चलो हम बता देते है !!भाई-बहन का रिश्ता !!
इससे पवित्र रिश्ता इस दुनिया में और कोई नहीं है !!
एक भाई की ज़िन्दगी में उसकी बहिन क्या मेटर करती है !!
ये बात बस वो भाई ही जनता है जो बिना जताये !!
उससे बेइन्तेहाँ प्यार करता है और हमेशा !!
उसकी रक्षा के लिए वहां मौजूद होता है !!
जहाँ उसे उसकी जरुरत होती है !!
जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर !!
तब से सारे जीवन के सपने हुए है चूर !!
आँखों में नींद ना मन में चैन हैं !!
एक हजारों में मेरी बहना है !!
सारी उम्र हमें संग रहना हैं !!
फूलों का तारों का सबका कहना हैं !!
एक हजारों में मेरी बहना !!