Bhai Behan Shayari In Hindi-प्रिय पाठक हमारा नाम सरोज कुमार हैं और हम आप सभी पाठको का स्वागत करते हैं आज के इस बेहतरीन और उपयोगी आर्टिकल में, भाई बहन का रिश्ता वो पवित्र रिश्ता जीस रिश्ते को हम खुद नहीं बना सकते हैं ये रिश्ता भगवान् के द्वारा बनाया गया एक अनमोल वरदान हैं जिसे हम चाह कर भी नहीं बना सकते हैं।
भाई बहन का रिश्ता एक अनोखा और पवित्र रिश्ता होता है, जिसमें प्यार, सम्मान और साझा अनुभव होता है। यह रिश्ता बचपन से ही बनता है और जीवन भर कायम रहता है,बचपन में भाई बहन के साथ बिताए गए पल दिल को छू जाते हैं। उन खुशियों और गीतों भरे दिनों की यादें आज भी अच्छी तरह से याद होती हैं,भाई बहन के बीच का प्यार और समर्पण अनोखा होता है। वे एक दूसरे के सपनों को साझा करते हैं और मुश्किलों का सामना साथ में करते हैं,भाई बहन के रिश्ते में समझदारी और सहानुभूति का महत्व होता है। वे एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं और समस्याओं को समझकर हल करते हैं,भाई बहन के साथ बिताए गए पल जीवन के सबसे मौलिक होते हैं। उनमें हंसी, खुशी और आपसी बंधन की गहराई होती है,भाई बहन का आपसी समर्थन उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वे एक दूसरे के सपनों को पूरा करने में सहायक होते हैं,जीवन में खुभाई बहन एक-दूसरे के साथी और संगी की भूमिका निभाते हैं। वे एक दूसरे के साथ खुशियों और दुखों का सामना करते हैं,खुशियों और दुख आते रहते हैं। भाई बहन एक-दूसरे के साथ खुशियों को दोगुना करते हैं और दुखों को हल्का करने में मदद करते हैं,जब भाई बहन बड़े होते हैं, तो भी उनके बीच का बचपन का आदर बरकरार रहता है। वे एक दूसरे के साथ जोक्स और मस्ती करते रहते हैं,भाई बहन का रिश्ता उपहारों से बड़ा होता है। यह रिश्ता सिर्फ खुदाई नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा होता है,भाई बहन के बीच का सहयोग सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण होता है। वे एक दूसरे के सपनों को पूरा करने के लिए साथ में मेहनत करते हैं,भाई बहन के रिश्ते में निष्ठा और विश्वास होना आवश्यक होता है। यह रिश्ता उनकी आपसी आत्मा की गहराई को दर्शाता है।
Table of Contents
प्यार, सम्मान और गहराई से जुड़ा एक अनमोल बंधन
दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो !!
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको !!
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा !!
मैं अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं !!
कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको !!
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको !!
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें !!
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें !!
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे !!
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे !!
वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना !!
एक बहन का छोटा भाई होना !!
सबसे प्यारी Feeling है !!
मेरे बुरे हालात से लड़ने के लिए !!
मेरे पास मेरा भाई है ना !!
भाई छोटा हो या बड़ा !!
बहन की केयर जरूर करता है !!
भाई-बहन के दरमिया लड़ाई !!
ना हो तो ज़िन्दगी अधूरी लगती है !!
मेरी बहन है मेरी शान !!
इस पर सब कुछ कुर्बान !!
बहन को वो भी पता होता है !!
जो हम उनसे Share नहीं करते !!
बहन टीचर भी होती है !!
और दोस्त भी !!
तुम बहुत प्यारे हो !!
इसलिए तो भाई हमारे हो !!
मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है !!
तो बड़ी बहन होती है !!
Bhai Bahan Shayari In Hindi
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए !!
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए !!
अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं !!
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं !!
घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों !!
हर घर में एक हिटलर बहन तो ज़रूर होती है !!
भाई और बहन के दरमियाँ अगर लडाई न हो तो !!
ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है !!
मुझे अपने भाई पर है विश्वास, आस्था !!
इसलिए मुझे हर कदम पर मिलता है सही रास्ता !!
भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है !!
वो किसी और को तंग करने में नहीं !!
भाई एक सपना है जो समय के साथ !!
सच्चा और मजबूत होता है !!
दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो !!
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको !!
कितना प्यारा कितना सुन्दर ये सारा बर्ह्माण्ड है !!
इस बर्ह्माण्ड में सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है !!
अपने भाई पर रख पूरा विश्वास भगवान और खुदा पर आस्था !!
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल लेंगे कोई आसान रास्ता !!
ना कभी गिला ना कभी शिकवा करता हूँ !!
तु सलामात रहे छोटे बस खुदा से यही दुआ करता हूँ !!
कच्चे धागे का है बंधन भैया मांगती हु एक बचन भैया !!
इस जनम ही नहीं मुझे मिलना तुम हर जनम भैया !!
भाई के लिए मांगती हूँ दुआ में हर शाम सवेरे !!
मेरी सारी खुशियां उसकी और सारे गम मेरे !!
बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता !!
जब तक बहन अपने उधार दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले !!
इसे भी पढ़े:- Latest Farz Quotes In Hindi 2023 | जिम्मेदारी पर शायरी
Bhai Bahan Shayari
मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं कभी मुझसे झगड़ती हैं !!
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है !!
साथ पले और साथ बढ़े हैं खूब मिला बचपन में प्यार !!
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार !!
बहने होती है प्यारी बातें करती है निराली !!
खुशियां देती है बहुत सारी !!
अपनी दुओं में जो उसका ज़िकर करता है !!
वो भाई है जो खुद से पहले बहन की फ़िकर करता है !!
राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर !!
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर !!
वो हर बार रिश्ता मजबूत कर जाता है !!
वो मुझे मेरे नाम से नही बहन कह कर बुलाता है !!
अपनी दुआओं में जी उसका जिकर करता है !!
वो भाई है जो खुद से पहले बहन की फिकर करता है !!
मेरी छोटी से लेके बड़ी हर इच्छा की पूर्ति की तूने !!
हर मुश्किल दौर में भाई साथ रहे तुम मेरे हमेशा !!
भाई की मौजूदगी बिलकुल सूरज की तरह होती है !!
गर्म जरूर होता है पर न हो तो अंधेरा छा जाता है !!
सुख में सौ मिले दुःख में मिले न एक !!
साथ कष्ट में जो रहे भाई वही है नेक !!
जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है !!
जब भाई कह देता है की तू डर मत मै हूँ ना !!
जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है !!
जब भाई कह देता है की तू डर मत मै हूँ ना !!
बहनों से ही घर की रौनक भाई से घर की शान !!
इन के बिना घर आंगन सुना ये दोनों ही घर की आन !!
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिंदगी हो तेरी !!
किसी की नजर ना लग दुनिया की हर खुशी हो तेरी !!
जीने की नई अदा दी है खुश रहने की उसने दुआ दी है !!
ऐ खुदा मेरी बहन को सलामत रखना !!
जिसने अपने दिल में मुझे जगह दी है !!
इसे भी पढ़े:- Smart Borrowing – How to Get a Loan Without Regrets Full Process
भाई बहन शायरी
आज दिन बहुत खास हैं बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है !!
कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाई अपनी बहन के !!
साथ पूरी जिंदगी कितना लड़ता है !!
हर भाई अपनी बहन की बिदाई पर सबसे ज्यादा रोता है !!
मिल जाता है !!
और यह सुकून मेरी बहन की आंखों में नजर आता है !!
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता !!
रक्षा उसकी हमेशा करूँगा !!
कोई भी आंच उसे आने ना दूंगा !!
प्यारी बहन तेरे लिए तो जान भी कुर्बान कर दूंगा !!
भाई बहन मेरा होमवर्क करदे बहन नहीं !!
भाई प्लीज करदे और हाँ गन्दा !!
गन्दा लिखना है ताकि सर को शक न हो !!
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है !!
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है !!
और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन !!
वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड ना हो तो चलता है !!
लेकिन रक्षाबंधन पर बहन न हो तो !!
बहुत फरक पड़ता है !!
कितना प्यारा कितना सुन्दर !!
ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में !!
सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है !!
कोई चाहे तो कितना भी लड़ झगड़ ले !!
आखिरकार एक भाई उसकी बहिन की जान ही होता है !!
रक्षाबंधन मुबारक हो !!
भाई-बहन वो दुश्मन है !!
जो एक दूसरे से लड़े बिना भी नहीं रह सकते !!
और न ही रह सकते बिना एक दूसरे के !!
इसे भी पढ़े:- Shared vs. VPS vs. Dedicated Hosting: Which Is Right for You?
Behan ko kiya gift dena chaiye
बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली !!
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी बोलने वाली !!
ऐसी होती है बहना !!
आपका भाई आपको कभी नहीं बोलेगा !!
के वो आपसे प्यार करता है !!
लेकिन वो आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता है !!
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता !!
और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई और !!
बहन हो ही नहीं सकती !!
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना !!
जब मेरे पास है मेरी बहाना !!
Love You Sister !!
फूलो का तारों का सबका कहना है !!
एक हज़ारो में मेरी बहना है !!
Love You Sister !!
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है !!
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है !!
और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन !!
कितना प्यारा कितना सुन्दर !!
ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में !!
सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है !!
रिश्ता भाई बहन का कुछ यूं होता है !!
किडनी तो दे सकते हैं एक दूसरे को !!
पर टीवी का रिमोट नही दे सकते !!
सबसे अलग है भाई मेरा सबसे प्यारा है भाई मेरा !!
कौन कहता है खुशियां ही सब कुछ होती है जहां में !!
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भाई मेरा !!
ना देखी ऐसी यारी ना देखा ऐसा यार !!
धागे से जुड़ा अटूट बन्धन !!
ये भाई बहन का प्यार !!
इसे भी पढ़े:- Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi | रक्षा बंधन शायरी हिंदी में
Bhai behan ki shayari
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है !!
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है !!
और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन !!
आज दिन बहुत खास हैं बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं !!
बहन ने भाई को बांधा है प्यार !!
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के !!
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे !!
मेरा भाई दुनिया का अच्छा भाई है !!
जो कभी भी अपनी बहन को रोने नही देत !!
चाहे खुद रुला दे !!
आज दिन बहुत खास हैं !!
बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास है !!
जिस बहन का नहीं है कोई भाई !!
हाजिर है उसके लिए मेरी कलाई !!
और इज्जत कर हर बहन की !!
क्या फर्क पड़ता है अपनी हो या पराई !!
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!
जिस पे बस खुशियों का पहरा है !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं !!
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना !!
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ !!
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ !!
आज मैं सर को झुकाऊ !!
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा !!
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !!
मांगी थी दुआ हमने रब से !!
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन और कहा !!
सम्भालो ये अनमोल है सबसे !!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना !!
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना !!
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं !!
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं मेरी बहना !!
Bhai behan shayari
बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं !!
इतने व्यस्त है सभी कि मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं !!
जैसे नीद आँखे एक साथ होते है !!
वैसे भाई बहन के रिश्ते भी खास होते है !!
अक्सर याद आ जाता है वो बीता हुआ लम्हा !!
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!
जिस पर खुशियों का पहरा है !!
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है !!
केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा होता है !!
जो पिता की तरह दन्त सकता है !!
माँ की तरह दुलार कर सकता है !!
दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है !!
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा !!
तब इस बात से जरुर घबराया होगा !!
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का तब !!
उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा !!
तुम्हे देख इस भाई की सांसे चलती है !!
हर समय हम दोनो की बाते चलती है !!
सब न्योछावर मेरा तुम्हारी एक हंसी पर !!
तुम्हारे मुस्कराने से दिन ओर राते चलती है !!
खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें !!
जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं !!
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं !!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना !!
तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं !!
प्रेम से जो देती है वो बहन है !!
लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है !!
पूछ कर जो देता है वो पिता है !!
बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है !!
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना !!
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
Bhai behan ka photo
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा !!
तब इस बात से जरुर घबराया होगा !!
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का !!
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा !!
अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा !!
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में !!
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में !!
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में !!
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में !!
मांगी थी दुआ मेने खुदा से !!
देना मुझे प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन !!
और कहा ल संभल ले ये है करोड़ो में एक !!
अपने भाई पर रख पूरा विश्वास !!
भगवान् और खुदा पर आस्था !!
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल !!
लेंगे कोई आसान रास्ता !!
बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार !!
नहीं माँगती बड़े उपहार !!
रिश्ता बने रहे सदियों तक !!
मिले भाई को खुशियां हज़ार !!
भाई और बहन के प्यार में बस !!
इतना अंतर है कि रुला कर जो मना ले !!
वो भाई है और रुला कर खुद !!
रो पड़े वो है बहन !!
भाई बहन कितना भी क्यु ना !!
लड़े पर एक दुजे के बिना रह नही पाते है !!
एक बहन के लिए भाई बहुत important होती है !!
भाई अपना हो या मुबोला रिश्ता बहुत प्यारा होता है !!
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा !!
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !!
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे !!
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन !!
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे !!
Bhai behan ka dp
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, !!
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू, !!
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है !!
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू !!
लड़ते भी है हम, झगड़ते भी है हम रूठते भी है हम !!
एक दूसरे को मनाते भी है हम !!
करते रहते है एक दूसरे की शिकायते !!
बस यूंही चलती रहती हैं ये नोक झोंक !!
आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि आज फिर मुझे इस !!
फैमिली में एक बहन ने मुझे भाई का दर्जा दिया !!
और मैं बेहद खुश हूं !!
और मैं उस फर्ज को तहे दिल से और एक !!
इमानदारी से बगैर कुछ स्वार्थ के उसे निभाऊंगा !!
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, !!
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू, !!
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है !!
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू !!
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!
जिस पर खुशियों का पहरा है !!
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है !!
मांगी थी दुआ हमने रब से !!
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा !!
सम्भालो ये अनमोल है सबसे !!
आज दिन बहुत खास हैं !!
बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं !!
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा !!
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !!
रुलाना हर किसी को आता है !!
मना भी हर कोई लेता है !!
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई !!
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन !!
कभी माँ-बाप की याद आये !!
तो बहन-भाई मिलकर बैठा करो !!
किसी के चेहरे पर माँ मुस्कुराती नज़र आएगी !!
तो किसी के लहज़े पर बाप !!
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके !!
सर पर भाई का हाथ होता हैं !!
चाहे कुछ भी हालात हो !!
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है !!
7 साल के भाई से ५ साल की बहन पूछती है !!
प्यार क्या होता है !!
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया और कहा !!
तुम हर रोज़ मेरे बैग में से चॉकलेट खा जाती हो !!
लेकिन में फिर भी वही रखता हूँ यह प्यार है !!
केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा होता है !!
जो पिता की तरह दन्त सकता है !!
माँ की तरह दुलार कर सकता है !!
दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है !!
Bhai behan par shayari
मुझे मेरी मंज़िल मिल गयी !!
लेकिन बहना कहीं दूर चली गयी !!
साथ होते थे हर पल सुहाना लगता था !!
लगता है दुनिया की ख़ुशी चली गयी !!
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है !!
बहना तेरा और मेरा रिश्ता !!
दूर होकर भी तू दिल में रहती है !!
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है !!
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम !!
रोज सुबह आकर भाई !!
भाई कहकर उठाती हो तुम !!
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं !!
खुशियों की सौगात हो तुम !!
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी !!
सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी !!
जो बांध कर कलाई पर धागा !!
मौत को रोक देती है !!
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है !!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता !!
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं !!
उसको हंसता हआ देखकर बहुत सुकून !!
अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा !!
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता !!
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं !!
पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता !!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता !!
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है !!
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता !!
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है !!
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कोनसा है !!
बताओ-बताओ अरे इतना भी नहीं पता !!
चलो हम बता देते है भाई-बहन का रिश्ता !!
इससे पवित्र रिश्ता इस दुनिया में और कोई नहीं है !!
अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा !!
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता !!
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियो से फिके पड़ जाते है !!
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
भाई भी एक पिता के जैसा होता है !!
जो अपनी बहन की रक्षा करता है !!
भाई एक बहुत अच्छा दोस्त भी होता !!
जो अपनी सारी बात बताता है !!
भाई ही है जो कभी भी अपनी !!
बहनों को परेसान नही देख सकता !!
एक भाई की ज़िन्दगी में उसकी बहन क्या मेटर करती है !!
ये बात बस वो भाई ही जनता है जो बिना जताये !!
उससे बेइन्तेहाँ प्यार करता है और हमेशा !!
उसकी रक्षा के लिए वहां मौजूद होता है !!
जहाँ उसे उसकी जरुरत होती है !!
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा !!
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा !!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता !!
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है !!
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!