Best Bewafa Quotes in Hindi 2023 | बेवफा कोट्स हिंदी में

2 line bewafa quotes in hindi

जब तक हमें किसी पर यकीन होता है !!
तो उसकी झूठी बातें भी सच्ची लगती है !!
और जब यकीन टूटता है !!
तो सच्ची बातें भी झूठी लगने लगती है !!

किसी की भावनाओं के साथ !!
खेलना आसान है !!
लेकिन जब खुद पर बितती है !!
तो पता चलता है कि दर्द क्या होता है !!

ऐसा भी कभी वक्त था !!
कि हमें देख कर उनकी आखों !!
और दिल को ठंडक मिलती थी !!
ये भी एक वक्त है की हमे देख कर !!
नजरे चुराने लगते है !!

जो कभी कहते थे कि !!
तुमसे बात किए बगैर !!
मेरा दिन शुरू नहीं होता !!
वो आज मैसेज तक नहीं !!

जिसके दिल में !!
आपके लिए इज्जत नहीं है !!
उसके दिल में आपके लिए !!
प्यार हो ही नहीं सकता !!

लोग कहते हैं कि !!
कोई किसी के पीछे मरता नहीं !!
लेकिन एक बार सच्ची मोहब्बत हो जाए !!
तो इंसान जीते जी हर रोज मरता है !!

प्यार की जरूरत तो !!
सिर्फ मुझे ही थी !!
बाकी तुम्हारे पास तो !!
मेरे जैसे कई खिलौने थे !!

तुम मुझे छोड़ना चाहते हो !!
तो छोड़ दो लेकिन याद रखना !!
जो तुमने मेरे साथ किया है !!
वह तुम्हारे साथ भी हो सकता है !!

तुम्हें यह कभी ना कभी तो !!
एहसास होगा ही की !!
कोई मुझे बहुत मोहब्बत करता था !!
लेकिन मैंने उसकी कदर नहीं की !!

जिंदगी का सबसे बुरा वक्त वही होता है !!
कि जब कोई अपना ही हमें तकलीफ देता है !! रुलाता है !!
और पूछता है क्या हुआ !!
और हमें हंसकर कहना पड़ता है कुछ नहीं !!

सबसे बड़ा नशा !!
किसी की आदत का होता है !!
जिसे ना हम खरीद सकते हैं !!
और ना उसके बिना रह सकते हैं !!

कब तक यूं !!
तुम्हारे दर्द को दिल से लगाए रखें !!
अब तो बस इसे !!
डिलीट करना है और आगे बढ़ना है !!

हमें तो सिर्फ प्यार करने की !!
सजा नहीं मिली !!
लेकिन उनसे भी !!
ज्यादा प्यार करने की सजा मिली है !!

जहां बात करने के लिए !!
भीख मांगनी पड़े !!
उससे तो बेहतर है !!
बात करना ही बंद कर दो !!

प्यार तो तुझसे आज भी उतना ही करते हैं !!
बस कहना छोड़ दिया है !!
फिक्र तो आज भी तेरी उतनी ही करते हैं !!
बस जताना छोड़ दिया है !!

इसे भी पढ़े:-

Alfaaz Shayari in Hindi Images | अनकहे अल्फ़ाज़ शायरी

Rone Wali Shayari in Hindi | प्यार में रोने वाली शायरी

Leave a Comment