Best bewafa quotes in hindi
हर काम किया मैंने उसकी खुशी के लिए !!
तब भी जाने क्यों बेवफा कहलाता हूँ !!
मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर !!
जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला !!
कितनी भी सच्ची मोहब्बत कर लो !!
बेवफा लोग साथ छोड़ ही देते है !!
अब मुझे इस जिंदगी में किसी से कोई उम्मीद नहीं है !!
जिससे थी अब वही मेरी जिंदगी में नहीं रहे !!
ज़िंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे !!
भूल गया तो समझ लेना भगवान ने हमें याद कर लिया !!
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमें !!
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे अफसोस होगा !!
आज की हर लव स्टोरी का यही उसूल है !!
तुम जिसको याद करके रो रहे हो वो !!
किसी और को खुश रखने में बिजी होता है !!
हम एक तरफ़ा प्यार कर तो लेते हैं !!
पर ये एक तरफा प्यार बहुत अज़ीब होता है !!
हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले !!
इंसान तब हार जाता है !!
जब उसकी भावनाओं का !!
मजाक बना दिया गया हो !!
किसी का हाथ तभी थामना !!
जब उसका साथ !!
मरते दम तक निभाने की हिम्मत हो !!
आज का पूरा दिन तो !!
उदासी में निकला !!
लेकिन रात काटने की सजा तो अभी बाकी है !!
इंसान की हार तभी होती है !!
जब कोई अपना !!
गैरों जैसा बर्ताव करता है !!
किसी को दुख देने से पहले सोच लेना !!
क्योंकि वक्त तो बीत जाता है !!
लेकिन बातें याद रहे जाती है !!
मत कर भरोसा ए दिल अब किसी पर !!
यहां लोग अपनी बात मनवाने !!
के लिए झूठी कसमें तक खा लेते हैं !!
जिंदगी में कुछ लोग !!
हद से ज्यादा प्यार पाकर !!
अक्सर बदल ही जाते हैं !!
इसे भी पढ़े:-