Sanam bewafa quotes
कौन कहता है मैं झूठ नहीं बोलता एक बार खैरियत तो पूछो !!
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ !!
सबक़ तो मिल गया !!
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी !!
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी !!
मैं हर बार वही हार जाता हूं !!
जहां मैंने प्यार और यकीन रखा था !!
मैं तो बस रास्ता था तुम्हारा !!
मंजिल तो कोई और ही था !!
तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई !!
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी !!
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम !!
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम !!
अब जो तुम कहो वही सही है !!
मैं हारी तुम जीते मुझसे अब ज्यादा बहेस नहीं होती !!
हमें तो कब से पता था की तू बेवफ़ा है !!
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी फितरत बदल जाये !!
वफादार और तुम? ख्याल अच्छा है !!
बेवफा और हम? इल्जाम भी अच्छा है !!
हर किसी की जिंदगी का एक ही मकसद है !!
खुद भले हों बेवफ़ा लेकिन तलाश वफ़ा की करते है !!
चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की और !!
बेवफा कौन है? तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन है !!
वफ़ा निभा के वो हमे कुछ दे ना सके !!
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए !!
किसी को इतना भी न चाहो कि भुला न सको क्योंकि !!
ज़िंदगी इन्सान और मोहब्बत तीनो बेवफा हैं !!
उसके तर्क-ए-मोहब्बत का सबब होगा कोई !!
जी नहीं मानता कि वो बेवफ़ा पहले से था !!
इसे भी पढ़े:-