Best Bewafa Quotes in Hindi 2023 | बेवफा कोट्स हिंदी में

Bewafa quotes images download

दिल का दरवाजा खोला ही नही हमने तेरे बाद !!
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए !!

इक उम्र बीत गयी पर ये समझ नहीं आया !!
जिनसे मोहब्बत होती है वो क़दर क्यों नहीं करते !!

हँसने के अंदाज़ से पता चल रहा है तुम्हारे !!
कि बहुत कुछ टूटा है तेरे अंदर बहुत ख़ामोशी से !!

उसकी जिंदगी में मैं उतना ख़ास तो नहीं !!
पर हाँ इतना तो मुझे यकीं है की वो मेरे बिना जी भी नहीं सकती.

मैंने उससे पूछा की जान कैसे निकलती है !!
उसने चलते चलते मेरा हाथ छोड़ दिया !!

आज उसने मुझे ये कह कर छोड़ दिया कि !!
तुम मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी भूल हो !!

वक़्त पर सिखो अपने प्यार की कदर करना !!
लोग वापस नहीं आते एक बार दुनिया से चले जाने के बाद !!

वो खत तेरे वो तस्वीर तेरी और सूखे फूल !!
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी !!

जाने भी दो अब यारो क्या करोगे मेरी दास्ताँ सुनकर !!
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं !!

तुम भूल जाओगे मुझको ये यकीन था हमे !!
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!

अब तुम को भूल जाने की कोशिश करेंगे हम भी !!
तुम से भी हो सके तो न आना हमारे ख़याल में !!

गुजर जाएँ नजर बचा कर वो मुझसे लेकिन !!
मेरे ख्याल से दामन वो बचा नहीं सकते !!

समझ पाते अगर तुम मेरी चाहत की इन्तेहा !!
तो हम तुमसे नहीं !! तुम हमसे मोहब्बत करते !!

भूल जा अब तू मुझे आसान है तेरे लिए !!
भूलना तुझको नहीं आसां मगर मेरे लिए !!

मुझे कोई ग़म नहीं तबाहियों का अपनी !!
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी !!

भूल चुका होगा वो कब का हमारी वफ़ा का किस्सा !!
बिछड़ के किसी को किसी का ख्याल कब रहता है !!

बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं !!
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते हुए देखा है !!

इसे भी पढ़े:-

Fursat Shayari in Hindi | फुरसत शायरी इन हिंदी

Berukhi Shayari in Hindi | बेरुखी शायरी इन हिंदी

Leave a Comment