Bewafa quotes in hindi for girlfriend
एक तेरा प्यार पाने के लिए !!
कितना कुछ बर्दाश्त कर रहे हैं !!
और एक तुम हो कि !!
तुम्हें इस बात का !!
कोई एहसास ही नहीं है !!
तुम्हें जिसके साथ खुशी मिले !!
तुम उसी के साथ रहो !!
हमारा क्या है !!
हम तो कल भी अकेले थे !!
आज भी अकेले हैं !!
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला !!
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला !!
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी !!
हर कोई मकसद का तलबगार मिला !!
हर भूल तेरी माफ़ की !!
तेरी हर खता को भुला दिया !!
गम है कि मेरे प्यार का !!
तूने बेवफाई सिला दिया !!
आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था !!
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था !!
जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे !!
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था !!