आंसू चाहे किसी के भी हों ये तभी बाहर आते हैं !!
जब दिल में दर्द छुपा होता है !!
दुनिया में मोहब्बत पता नहीं क्यों बरकरार है !!
शायद इकतरफा प्यार अभी भी वफादार है !!
किसी को इतना भी न चाहो के बाद में !!
रोना पड़े ये दुनिया दिल से नहीं जरूरत से प्यार करती !!
जब हम किसी को न पा सके तो बहुत दर्द होता है !!
पर किसी को पा कर खो देना ज़िन्दगी तबाह कर देता है !!
अगर दूर जाना है तो बोल दिया होता मैं खुद ही चला जाता !!
तेरा यूँ बेरुखी से पेश आना अब सहा नहीं जाता !!
इतने अनमोल तो नहीं हम किसी के लिए !!
पर हमारी क़दर करना शायद हमारे बाद हम जैसा ना मिले !!
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता !!
ऐ दिल जिनके चाहने वाले ज़यादा हो वो अक्सर बेदर्द हुआ करते है !!
छोड़ा कुछ इस अदा से हमे उस ने की !!
सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढते रहे !!
इतना खामोश मत रह इतना दर्द तो मौत भी नही देती !!
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी देती है !!
तेरे बाद हमारा दर्द कौन समझेगा !!
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद् में !!
कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था !!
फिर न जाने अचानक क्या हुआ आज रोने से भी फर्क नही पड़ता !!
वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह टूट कर बिखर जाते हैं !!
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं !!
वो कहते थे तुझसे बिछड़ने के बाद वीरान हो जाएगी !!
ज़िन्दगी हमारी आज पूरे शहर में उन्हीं का घर सबसे रोशन मिला !!
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िंदगी !!
जो तेरे साथ मैंने हकीकत में सोची थी !!
धीरे धीरे भुला द़ेगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिये !!
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !!
इसे भी पढ़े:-