महंगी गाड़ी में भी सस्ती चाय पीया करते है !!
अपनी ख्वाबो की दुनिया में हम इस तरह जीया करते है !!
कौन कहता है कि शराब में ही नशा होता है !!
कभी चाय से मोहब्बत तो करके देखो !!
तपते अंगारों की गरमाइश से पकती है !!
ये चाय है जनाब फरमाइश से पकती है !!
चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैं !!
सब काम छोडो पहले चाय पी लेते हैं !!
चाय कोई शराब नहीं !!
सेहत के लिए खराब नहीं !!
यूं तो बहुत सख्त है मेरा दिल !!
पर कमबख्त चाय पर पिघल जाता हैं !!
हम चाय पीने वालों के पास एक चमत्कारी इलाज होता !!
मर्ज कैसा भी हो दवा का नाम सिर्फ चाय होता हैं !!
कि सवाल करने लगी हैं अब चाय भी मुझसे !!
अगर मैं ना होती तो तुम्हारा कौन होता !!
इत्र की खुशबू सिर्फ़ जिस्म तक रहती हैं !!
मगर चाय की खुशबू तो रूह में उतर जाती हैं !!
काश कोई मुझे भी ऐसे चाहे !!
जैसे कोई सिर दर्द में चाय चाहता है !!
एक तो वो इतने हसीन !!
ऊपर से चाय के शौकीन !!
तुमसे अछि तो मेरी चाय है !!
जो कभी छोड़ कर नहीं जाती !!
उनके लबो में भी क्या खूब नशा है !!
लगता है की उनके जूठे पानी से ही चाय बनती है !!
कुछ इस तरह मेरी ज़िन्दगी में तेरा राज हो !!
जैसे चाय की चुस्की में अदरक का स्वाद हो !!
मिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने से !!
रिश्ते मजबूत होते हैं चाय पीने पिलाने से !!
इसे भी पढ़े :- Politics Shayari In Hindi | पॉलिटिक्स शायरी इन हिंदी
Tea Quotes In Hindi
इश्क़ से हारे लोग या तो मयखानों में !!
मिलते है या चाय के ठिकानों में !!
चर्चा नशे की हो रही थी !!
में जिक्र चाय का कर आया !!
चाय की टपरी पर एक छोटी सी मलाकात !!
और उम्र भर का साथ बन गई तुम !!
कॉफी से ज्यादा चाय पसन्द करता हु !!
पगली में तेरी दोस्ती को नही तुझे पसन्द करत !!
मुझे लत चाय की लगी है !!
और इल्जाम मोहब्बत पर आता है !!
उसका होना इस तरह महसूस कर लेता हूँ !!
तस्वीर सामने रख कर चाय दो कप पी लैता हूँ !!
चाय वाला प्यार !!
कभी धोखा नहीं देगा !!
लहुजा थोड़ा ठड़ां रखे साहब !!
गर्म तो हमें सिर्फ चाय पसदं है !!
मत पूछ कितनी अहमियत हैं तेरी !!
मेरे बनारस से दिल मे !!
गंगा सी कीमत है तेरी !!
चाय हो या रिश्ते दोनों में !!
मिठास मायने रखती है उसका रंग नहीं !!
बरसात में घुल रही है महक अदरक की !!
आज बूंदो को भी चाय की तलब लगेगी !!
इंतजार का वक़्त इतना प्यारा ना होता !!
अगर साथ में चाय का सहारा ना होता !!
तलाश सिर्फ सुकून की होती है !!
नाम रिश्ते का चाहें जो भी हो !!
दो ही तो जरूरत है फिलहाल !!
एक तो मोबाइल और दूसरी चाय !!
अपने वतन के लिये जीते हैं !!
विदेशी कॉफ़ी नहीं देसी चाय पीते हैं !!
Tea Quotes
किताबों से परे भी एक ज़िन्दगी जी कर देख !!
सुकून किसे कहते हैं वो आप चाय पी कर देखो !!
सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ !!
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ !!
कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो !!
चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो !!
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है !!
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है !!
जिसका हक है उसी का रहेगा !!
मोहब्बत कोई चाय नहीं जो सब को पिला दें !!
सर्दियों के बस दो ही जलवे !!
तुम्हारी याद और चाय !!
चाय और चरित्र जब भी गिरते है !!
दाग दे ही जाते है !!
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो !!
कभी घर बुला के चाय तो पिला दो !!
ठंड बहुत है.कोई ज्ञान नहीं बांटेगा !!
जिसको बांटनी है चाय बांटो !!
दो चीजें जिंदगी में अच्छी लगती है !!
लहजे नरम चाय गरम !!
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार !!
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है !!
हल्के में मत लेना तुम सांवले रंग को !!
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौकीन चाय के !!
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास !!
वरना कौन अकेले में बैठ कर चाय पीता है !!
जब वो अपने हाथों से चाय बनती है !!
चाय बड़ी गरम और कड़क हो जाती है !!
कड़क ठंडक में कड़क चाय का मजा !!
शराबी क्या जाने चाय का नशा !!
इसे भी पढ़े :- Quotes of JK Rowling in hindi | बेस्ट कोट्स ऑफ जेके राउलिंग ईन हिंदी
चाय पर शायरी 2 लाइन
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा !!
हमें कहा बस एक घुट पी के दीजिये !!
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो !!
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं !!
हर घुट में तेरी याद बसी है !!
कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं !!
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ !!
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता !!
ये दिसंबर का महीना और ये सर्द शाम !!
तुम पास होती तो एक एक कप चाय पीते !!
हल्के में मत लेना तुम सांवले रंग को !!
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौकीन चाय के !!
लहजा थोड़ा ठडां रखे साहब !!
गर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है !!
आज लफ्जों को मैंने शाम की चाय पे बुलाया है !!
बन गयी बात तो गजल भी हो सकती !!
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो जनाब !!
हर घूंट मे बस तुम को ही याद करते है !!
असल जिंदगी वही जीते हैं !!
जो चाय पीते हैं !!
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से याद करने !!
चाय ठंडी होती गई और किस्से गरम होते गये !!
मोहब्बत हो या चाय !!
एकदम कड़क होनी चाहिए !!
एक कप अच्छी चाय !!
तीन ब्रेकअप का गम मिटा देती है !!
चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगर !!
हम भी हर घूँट का आनंद शौक़ से लेंगे !!
क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी हैं !!
सामने बैठ के फीकी चाय पीता रहता हूँ !!
Tea lover quotes
ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर !!
तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं !!
उदासी में कुछ पल जन्नत में जियोगे क्या !!
चाय बना रही हूँ अदरक वाली पियोगे क्या !!
तेरे लबों पर लगी चाय पीना चाहता हूँ !!
दो पल की जिंदगी तेरे साथ जीना चाहा हूँ !!
इस भागते हुए वक़्त पर कैसे लगाम लगाई जाएँ !!
ऐ वक़्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाएँ !!
शोहरत !! न तालियों का मुझे शोर चाहिए !!
नुक्कड़ पे चाय मिल गयी क्या और चाहिए !!
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय !!
हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय !!
मन के थकान को दूर करती है चाय !!
स्वाद बढ़ जाएँ अगर आपके हाथो से मिल जाएँ !!
मिलों कभी चाय पर फिर कोई किस्से बुनेंगे !!
तुम खामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे !!
हमारे गुलाबी होंठ और चाय की प्याली !!
उफ़्फ़ ये ख्वाहिशें मेरी मोहब्बत वाली !!
दिल मिले या ना मिले हाथ जरूर मिलाते है !!
दुश्मनों को भी अदरक वाली चाय पिलाते है !!
ख़त्म होने दो बंदिशे सभी !!
सब मिलेंगे यार चाय पर कभी !!
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ !!
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ !!
हर लड़की को दिल बोले हेल्लो-हाय !!
टेंशन में अक्सर पीता हूँ अदरक वाली चाय !!
सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ !!
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ !!
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है !!
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है !!
चाय पीने से अगर चाहत बढती !!
तो दुनिया में मोहब्बत की कमी न रहती !!
इसे भी पढ़े :- Inspirational status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में
Tea lover funny quotes
आप चाय पीते है बड़े ही चाव से !!
लगता है पुराना रिश्ता इश्क़ के घाव से !!
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो !!
कभी घर बुला के चाय तो पिला दो !!
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार !!
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है !!
हाथ में चाय और यादों में आप हो !!
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो !!
जज्बातों जरा सरक कर बैठों !!
आज चाय पर इतवार को बुलाया है !!
आज मेरे दुश्मन ने मुझे चाय पिलाई है !!
मैंने भी दुश्मनी को वही पर दफनाई है !!
तेरी यादों का नशा है मुझे चाय की तरह !!
सुबह सबसे पहले तेरी ही याद आती है !!
सुबह की चाय से भी वो ताजगी नहीं आती है !!
जो सुबह में तेरी एक झलक पा जाने में आती है !!
काश कि हम चाय हो जाते !!
वक्त बेवक्त तुम्हें याद तो आते !!
इश्क चाय का इस कदर हावी है !!
दिमाग ताला है और चाय चाबी है !!
मान लो मेरी राय !!
इश्क से बेहतर है चाय !!
काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाए !!
किसी शाम एक कप चाय आपके साथ हो जाए !!
सुबह का वक़्त हो !!
और उसकी चाय वाली याद मज़ा आ जाए !!
जिन्दगी में चाय ना हो !!
तो जीने का क्या मजा !!
हाथ में चाय और यादों में आप हो !!
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो !!
Tea quotes in hindi
मैं पीसती रही इलायची अदरख !!
दालचीनीपर महक चाय से तेरी यादों की आयी !!
तेरे लबों को रोज मैं छूता !!
काश के चाय का प्याला होती तुम !!
सुन छोरी होंगे तेरे दीवाने बहुत !!
लेकिन मैं तो बस अपनी सुबह की चाय का दीवाना हूँ !!
पुरी रात तेरे नहीं चाय के ख्वाब आते रहे !!
अब तुमसे ज्यादा प्यार चाय से करने लगा हुं !!
महकती हुई सुबह की चाय अब बेस्वाद सी हो गयी !!
तेरे मेरे बिच मे जब से ये दुरिया आ गयी !!
तीन ही शौक थे मेरे इक चाय !!
इक शायरी और तुम !!
चाय शायरी और तुम्हारी यादे !!
भाते बहुत हो दिल जलाते बहुत हो !!
सर्दी में चाय सी हैं तुम्हारी यादे !!
जितना मिले कम लगती है !!
सरदर्द सी है ज़िन्दगी मेरी !!
अदरकी चाय सा है इश्क़ तेरा !!
आज लफ्जों को मैने शाम की चाय पे बुलाया है !!
बन गयी बात तो ग़ज़ल भी हो सकती है !!
कड़क ठंडक में कड़क चाय का मज़ा !!
शराबी क्या जाने चाय का नशा !!
थोड़ा नशा चाय का थोड़ा तुम्हारा भी है !!
आज बहक जाने का मन जनाब हमारा भी है !!
बढ़ जाता है स्वाद चाय की प्याली का !!
अगर मूड हो रोमांटिक चाय पिलाने वाले का !!
हमें तुमसे इतनी मोहब्बत है !!
जितनी काली चाय को दूध से !!
नशा चाय का हो या क़ामयाबी का !!
मैं दोनों ही का आदि हूँ !!
इसे भी पढ़े :- Enjoy Life Shayari Status in Hindi with Images | एन्जॉय लाइफ शायरी इन हिंदी
International tea day quote
ज़िंदगी की चाय को अगर अच्छी बनानी है !!
तो मेहनत की आंच पर थोड़ा पकने दो !!
चाय में उबाल और ज़िंदगी में बवाल !!
ना हो तो जीने में मज़ा ना हो !!
सब कहते है चाय सेहत के लिए अच्छी नहीं !!
हम कहते है वो मुहब्बत ही क्या जो थोड़ी बदनाम ना हो !!
सफर का मज़ा तब आता है !!
जब सफर में चाय अच्छी मिले !!
ये चाय है साहब !!
फरमाइश से पकती है !!
कुछ यूँ अंगारों की तपिश से पकती है !!
ये चाय है साहब फरमाइश से पकती है !!
चाय का चस्का सबसे लज़ीज़ है !!
इसके सामने सब कुछ फीका पड़ जाय ऐसी ये चीज है !!
आपकी बातें भी रेशमी हवा सी है !!
मेरी चाय सिर्फ चाय नहीं मेरे लिए दवा सी है !!
जितनी नफरत हमें जाम से है !!
उतनी ही मुहब्बत हमें चाय से है !!
हमारे पास हर एक बीमारी का एक ही इलाज होता है !!
दवा के नाम पर सिर्फ चाय होती है !!
चाय क्या है ये तो नहीं बता सकता !!
पर इसके लिए जज़्बात खुद ब खुद बयाँ हो जाते हैं !!
सुबह गर एक चाय हाथ में हो तो !!
सुबह लाजवाब हो जाती है !!
नाजुक दिल मेरा !!
कड़क चाय पसन्द करता है !!
खूबसूरत-सी दुनियाँ में !!
चाय से खूबसूरत कुछ भी नहीं !!
अपने वतन के लिये जीते हैं !!
विदेशी कॉफ़ी नहीं देसी चाय पीते हैं !!
Tea quotes friendship
शिकायत की पाई पाई जोड़ रखी थी मैने !!
तूने चाय पिलाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया !!
तुम तो ऐसे इग्नोर कर रहे हो मुझे !!
जैसे चाय पर जमी मलाई हूं में !!
मायूस चेहरे उस वक़्त खिलेंगे !!
जब सारे दोस्त चाय पर मिलेंगे !!
रिश्ते-जाते जिम्मेदारी सब पे भारी !!
दोस्तो के संग चाय हमारी !!
कॉफ़ी तो बड़े लोगों का शोख हैं !!
हम और हमारे दोस्त तो चाय के दीवाने हैं !!
कुछ क़िस्से है ज़िन्दगी !!
के मेरे चाय पे आना तबियत से बताऊँगा !!
बिना चीनी की चाय और बिना गाली !!
के दोस्ती बेकार ही लगती है !!
पीने बैठता हूं चाय तो दिन पुराने याद आ जाते हैं !!
दोस्तों के साथ बिताए वो जमाने याद आ जाते हैं !!
मेरे गले के हर रास्ते से वाकिफ है मेरी चाय !!
ये वह मोहल्ला है जो चाय का जाना पहचाना है !!
मुझसे पन्गा मत लिया करो !!
आज सुबह ही मेने चाय में बिस्कुट डुबाकर मार दिया !!
अगर दुनिया मे चाय की कमी आ जाए तो !!
आधी पॉपुलेशन सिर दर्द से ख़त्म हो जाएगी !!
मानते हो ना दूध से बस हड्डियां मजबूत होती हैं !!
और चाय से रिश्ते दोस्ती और मोहब्बत !!
मेरे गले के हर रास्ते से वाकिफ है मेरी चाय !!
ये वह मोहल्ला है जो चाय का जाना पहचाना है !!
अगर दुनिया मे चाय की कमी आ जाए तो !!
आधी पॉपुलेशन सिर दर्द से ख़त्म हो जाएगी !!
चाय पीना अगर कला है !!
तो फिर हां में एक कलाकार हूं !!
इसे भी पढ़े :- 6 words Quotes in hindi for your changing life & motivation
Green tea quotes
तुम कितनी भी कोशिश करलो लेकिन !!
मेरी सांवली चाय को नही हरा सकती !!
लोगों की शायरी खून मांगती है !!
और मेरी शायरी बस चाय !!
मरने के बाद चाय नहीं पी सकूंगा !!
बस इसी वजह से खुदकुशी नहीं करता !!
ठंडा महीना यानी नवंबर आने वाला है !!
मतलब चाय पीने का ज्यादा नंबर आने वाला है !!
इतना Attitude मत दिखा पगली !!
मेरे टपरी कि Chal तुझसे ज्यादा Hot हैं !!
मैं कहाँ पीने से थकता हूँ !!
जरूर उसने चाय बनानी छोड़ दी होगी !!
तुम जिसे चखने के साथ लेते हो उसे शराब कहते है !!
हम जिसे सुकून के साथ पीते है उसे चाय कहते हैं !!
गुरुजी की राय और टपरी वाली चाय !!
काफी हैं जिंदगी जीने के लिए !!
वो दिमाग ही किस काम का !!
जिसमें चाय का ख्याल ही ना आए !!
सुना है चांद पर पानी है !!
अब तो बस दूध शक्कर और चाय पत्ती ही ले जानी है !!
प्यार और सुकून एक साथ पाना है !!
माँ के साथ केदारनाथ जाना है !!
हज़ार नुस्खे बनाओ शिफा के लिए मगर !!
चाय से बढ़ कर कोई दवा ही नहीं।
जादू को मानते हो !!
माँ के हाथों से बनी चाय में होता है !!
मैं पीसती रही इलायची अदरख दालचीनी !!
पर महक चाय से तेरी यादों की आयी !!
निकली थी मुहब्बत की तलाश में !!
ठंड बहुत थी चाय पीकर वापस आ गयी !!
Good morning tea quotes
ज़िन्हे चाय से लगाव होता है !!
उसके दिल में जरूर घाव होता हैं !!
अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती की !!
थोडा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी !!
कतरा कतरा मेरे हलक को तर करती है !!
मेरे रग-रग में चाय सफर करती है !!
आज तो चाय पीने आ जाओ !!
इतनी धुंध में भला कौन दिखेगा !!
हर घुट में तेरी याद बसी !!
कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं !!
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो !!
हर घूँट में सोचते हैं आपको बड़ी तसस्ली के साथ !!
ये इश्क़ ओर चाय दोनों का अजीब रिस्ता है !!
एक को बनाना पड़ता है दूसरे को मनाना !!
तस्वीरों के साथ इश्क का वहम पाल रखा है !!
वो तेरा चाय का झूठा कप आज भी सम्भाल रखा है !!
यूं मुझपे अपनी नजरों का कहर न ढाओ !!
सुबह हो गयी है थोड़ी सी चाय लेते आओ !!
कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो !!
चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो !!
बाबुजी के हाथों में अखबार पकड़ते ही !!
माँ का चाय बनाने लग जाना इश्क़ हैं !!
जो अगर इतना बुरा होता चाय !!
तो माँ कभी अपने हाथों से नही बनाके देती चाय !!
कहो तो चाय बना लू !!
सुना है तुम मुझे देखकर जलते बहोत हो !!
चाय के ख़्वाब देखा करो !!
सोच और रंगीन होती है !!
मुंह से निकली बात बहुत दूर तक जाएगी !!
ये चाय नहीं है जो सबको पसंद आयेगी !!
इसे भी पढ़े :- Happy Quotes In Hindi | खुशी पर अनमोल विचार
Tea garden quotes
मजबूर मगर चाह कर भी दूर नही रह पाता हूं !!
मेरी रूह में बसी है चाय में भूल नही पाता हूँ !!
बरसो की नाराजगी पल भर में दूर हो जाय !!
जब साथ मै हो तुम और बस चाय !!
बन्दे तू कर बंदगी तो पावै दीदार !!
जहाँ चाय ना मिले वो जगह बेकार !!
दूध से कहीं ज्यादा देखे है !!
मैंने शौक़ीन चाय के !!
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो !!
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं !!
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम !!
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह !!
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास !!
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है !!
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ !!
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ !!
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है !!
जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है !!
कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो !!
चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो !!
चाय सी बनो !!
जो छेड़े उसे ऐसी जगह जलाओ की !!
फिर कहीं मुह ना मारे !!
चलो एक कप #चाय बनाते है !!
तुम चीनी बनकर घुल जाना !!
हम पत्ती बनकर रंग जमाते है !!
शादी उसी लड़की से करूँगा !!
जो सुबह उठते ही पूछे !!
जानू चाय दूँ या पप्पी !!
लगता हैं तुम चीनी भूल गयी हो !!
जरा अपने होठो की मिठास दे दो !!
मेरी चाय की एक चुस्की लेकर !!
अच्छा लगता है !!
ढलते सूरज के साथ छत पे चाय पीना !!
अदरक की ख़ुश्बू के साथ कतरा कतरा जीना !!
Rain and tea quotes
चाय में चीनी कितनी लोगे !!
ये नौटंकी सिर्फ फिल्मों में ही होती हैं !!
हमारे यहां तो जैसी बने वैसी ही गटकनी पड़ती है !!
ठान लिया था कि अब और नहीं पियेगें !!
चाय उनके हाथ की !!
पर उन्हें देखा और लब बग़ावत कर बैठे !!
चाय दूसरी ऐसी चीज़ है !!
जिससे आँखें खुलती है !!
पड़ोसन अभी भी पहले नम्बर पर है !!
कभी अपने लिए भी जी लो !!
थोड़ा वक्त निकालो और !!
मेरे साथ चाय पर कभी तो चलो !!
सुना हैसर्दियो में चाय पिलाना !!
बड़े पुण्य का काम होता हैं !!
कौन कौन पुण्य करेगा आज !!
ठान लिया था कि अब और नहीं !!
पियेगें चाय उनके हाथ की !!
पर उन्हें देखा और लब बग़ावत कर बैठे !!
सुनो !!
कहो ना कैसी लगती है !!
वो चाय जो मेरे बग़ैर पीते हो !!
चाय दूसरी ऐसी चीज़ है !!
जिससे आँखें खुलती है !!
पड़ोसन अभी भी पहले नम्बर पर है !!
क्या बात है उसकी हाथ में !!
वो गर चाय का कुल्हड़ भी छूले !!
तो चाय से इश्क हो जाता है !!
शादी उसी लड़की से करूँगा !!
जो सुबह उठते ही पूछे !!
जानू चाय दूँ या पप्पी !!
अर्ज किया है !!
दफा करो मोहब्बत को !!
आओ चाय पीते हैं !!
बैठे चाय की प्याली लेकर !!
पुराने किस्से गरम करने !!
चाय ठंङी होती गई और आँखे नम !!
फूर्सत मिले तो चले आओ !!
तुम्हारे साथ चाय पीने की !!
जिद लगा रखी हैं दिल ने !!
बिना बदनामी का नशा किया करते हैं !!
हम मासूम लोग है !!
जनाब बस चाय पिया करते है !!
कुछ नहीं बचा कहने को !!
हर बात हो गई !!
आओ कहीं चाय पिये रात हो गई !!
इसे भी पढ़े :- Good Evening Shayari in Hindi | गुड इवनिंग शायरी इन हिंदी
Good morning quotes with tea
चाय ही तो है जो हर मौसम और सुख दुख में !!
बगैर रंग बदले साथ निभाती है !!
वर्ना लोग तो !!
खैर जाने दो आओ चाय पीते हैं !!
तेरी यादों का नशा है मुझे !!
चाय की तरह !!
सुबह सबसे पहले !!
तेरी ही याद आती हैं !!
घर में लाख मोहब्बतें मिली !!
बस एक कुल्हड़ में चाय नही मिला !!
उस मोहल्ले में हज़ार इमारते मिली !!
बस एक तेरा मकान नही मिला !!
दुनियाँ से थोड़े जुदा हैं हम !!
हमें जुदा ही रहने दो !!
हमारे लिए चाय खुदा है !!
उसे खुदा ही रहने दो !!
आज फिर चाय की मेज़ पर !!
एक हसरत बिछी रह गयी !!
प्यालियों ने तो लब छू लिए !!
केतली देखती रह गयी !!
रिश्तों की चाय में शक्कर !!
ज़रा माप के ही रखना !!
ऐ दोस्त फीकी हुई तो स्वाद नही आएगा !!
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा !!
इश्क़ और सुबह की चाय !!
दोनों एक समान होती हैं !!
हर बार वही नयापन !!
हर बार वही ताज़गी !!
दोबारा गर्म की हुई चाय और !!
समझौता किया हुआ रिश्ता !!
दोनों में पहले जैसी !!
मिठास कभी नही आती !!
उन्होने पूछा चाय में !!
चीनी कितनी लेंगे !!
हमने कहा बस !!
एक घूंट पी के दीजिए !!
चाय के कप से उड़ते धुंए में !!
मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है !!
तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर !!
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है !!
ठण्ड का मौसम हो और !!
किसी की यादे हो सीने में !!
फिर ऐसे मौसम में मजा आता है !!
गर्मा गरम चाय पीने में !!
मिलो कभी इस ठंड में !!
चाय पर कुछ किस्से बुनेंगे !!
तुम खामोशी से कहना !!
और हम चुपचाप सुनेंगे !!
इश्क़ और सुबह की चाय
दोनों एक समान होती हैं !!
हर बार वही नयापन !!
हर बार वही ताज़गी !!
सुना है !!
सर्दियो में चाय पिलाना बड़े !!
पुण्य का काम होता हैं !!
कौन कौन पुण्य करेगा आज !!
सर्दियों के बस दो ही जलवे !!
तुम्हारी याद और चाय !!
ठंड बहुत है !!
कोई ज्ञान नहीं बांटेगा !!
जिसको बांटनी है चाय बांटो !!
इसे भी पढ़े :- Game quotes in Hindi | बेस्ट गेम कोट्स ईन हिंदी
Lemon tea quotes
मेरी चाय आज फिर से !!
ज़्यादा मीठी हो गई !!
कितनी बार कहा है कि बार बार !!
तुम याद ना आया करो !!
ट्रैन में मिलने वाली चाय की लोग !!
चाहे जीतनी बुराई कर ले !!
लेकिन सफर करते वक़्त पीयेंगे !!
चुस्कियां ले ले कर !!
आज फिर चाय की मेज़ पर !!
एक हसरत बिछी रह गयी !!
प्यालियों ने तो लब छू लिए !!
के तली देखती रह गयी !!
सुबह की एक चाय तुम्हारी भी !!
सुबह की एक चाय हमारी भी !!
कुछ किस्से दिल के तुम्हारे भी !!
और कुछ किस्से हमारे भी !!
उफ्फ चाय की तरह !!
चाहा है मैने तुझे !!
और तुने बिस्कुट की तरह !!
डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे !!
ना चाय लेते है !!
ना काफी लेते है !!
हम तेरे इश्क के मरीज है !!
सुबह उठते ही तेरा नाम लेते !!
उसने कहा की आज सुबह से !!
मन नहीं हो रहा कुछ करने का !!
तभी मैने चाय का ज़िक्र कर दिया !!
इल पूरी वादी ही मनमोहक हो गई !!
देखो चाय रखी है Table पे !!
अब अखबार भी लेते आओ !!
और ये छुट्टी का दिन है !!
चलो अब उसकी याद लेकर आओ !!
वो पल भी कोई पल है !!
जिस पल में तेरा एहसास न हो !!
वो चाय फिर चाय कैसी !!
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो !!
दोबारा गर्म की हुई चाय और !!
समझौता किया हुआ रिश्ता !!
दोनों में पहले जैसी !!
मिठास कभी नही आती !!
ये खामोश से लम्हें !!
ये गुलाबी ठंड के दिन !!
तुम्हें याद करते-करते !!
एक और चाय तुम्हारे बिन !!