441+ Best Santa Banta Jokes in Hindi | Santa Banta Status,Images for funn Free Download

संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी
जो नहीं हो रही थी !!
हर बार शादी होते होते टूट जाती !!
सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन
कोई समाधान नहीं मिला !!
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास
पहुंच गया और बोला- पंडित जी
कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो
रही हमेशा टूट जाती है !!
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी,
लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा
सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो !!

संता मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया
तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर
उसको भगा दिया गया !!
सवाल- सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है !!
संता- कार्टून नेटवर्क !!

संता रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था
और एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था !!
बंता -ये क्या कर रहा है !!
संता -चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ !!

Best Santa Banta Jokes in Hindi with images

मेले में घोषणा हुई- एक बच्चा मिला है !!
जिन का है, आकर ले जाएँ !!
संता भीड़ से चिल्लाता हुआ आया !!
मुझे भी दिखाओ, जिन का
बच्चा कैसा होता है !!

संता ने एक लड़की से पूछा !!
संता- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो !!
लड़की- मेरे डैड चाइनीज थे !!
संता- वे कहां हैं !!
लड़की- मर गए !!
संता- ओहो ! आखिर चाइना का माल था,
चलता भी कितना !!

संता के हाथ में नया फोन देखकर !!
बंता बोला- नया फोन कब खरीदा !!
संता – नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है !!
बंता – गर्लफ्रेंड का फोन क्यूँ ले आया !!
संता -रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते !!
आज मौका मिला, तो उठा लाया !!

भिखारी- 5 रुपए का सवाल है बाबा !!
संता- पूछो, शायद मुझे आता हो !!
भिखारी- बेहोश !!
संता rocks !!

संता पहली बार 5 स्टार होटल में गया !!
झिझकते हुए चाय का आर्डर दिया !!
कुछ ही मिनट में एक सजा धजा वेटर
एक केतली में गर्म पानी, एक केतली में दूध,
एक चाय पत्ती का पाउच और थोड़े चीनी के
क्यूब देकर चला गया !!
संता ने जैसे तैसे चाय बना कर पी ली !!
थोड़ी देर बाद वेटर आया और पूछा-
would u like to have anything more, sir !!
संता बोला-इच्छा तो बिरयानी खाने की भी थी,
पर रहने दो मुझे बनाना नहीं आता !!

संता – तुम ऑपरेशन कराए बिना ही
हॉस्पिटल से क्यों भाग गए !!
बंता – नर्स बार बार कह रही थी
कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा !!
ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है !!
संता – तो इसमें डरने वाली कौन सी
बात है सही तो कह रही थी नर्स !!
बंता – साले, वो मुझसे नहीं
डॉक्टर से कह रही थी !!

Leave a Comment