संता के हाथ में नया फोन देखकर
बंता बोला- नया फोन कब खरीदा !!
संता – नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है !!
बंता – गर्लफ्रेंड का फोन क्यूँ ले आया !!
संता – रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते !!
आज मौका मिला, तो उठा लाया !!
Weight to Gain During Pregnancy is important but How Much Weight?
संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया !!
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिर गया !!
थोड़ा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया !!
संता बोला- धत् तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा !!
लड़की – आंटी कभी कोई काम भी कर लिया करो,
क्या दूसरों के घर में गप्पे लगाती रहती हो दिनभर !!
आंटी – बेटा मैं न्यूज रिपोर्टर हूँ !!
लड़की – कौन से चैनल की !!
आंटी – घर गृहस्थी क्लेश नेटवर्क योजना !!
संता ने बंता को हिंदी SMS भेजा
भेजने वाला महान !!
पढ़ने वाला गधा !!
बंता गुस्से में वापिस Sms भेजता है-
भेजने वाला गधा, पढ़ने वाला महान !!
Lic एजेंट के पास 10 मिनट बैठ कर देखो
वो यकीन दिला देंगे
जीने से ज़्यादा मरने के फायदे हैं !!
संता- आज इतनी ठंड क्यों है !!
बंता- सूरज नही निकला ना !!
संता- क्यों नही निकला !!
बंता- उसकी मम्मी ने नही निकलने दिया !!
बोली कि ठंड में कहाँ जायेगा,
पड़ा रह कम्बल में, फालतू की
आवारागर्दी करेगा !!
Best Santa Banta Jokes in Hindi for FB story
बंता- सबसे बड़ा चैलेंज क्या है !!
बंता का बेटा- एग्जाम में पेपर
खाली छोड़कर लास्ट में लिख देना
कि हिम्मत है तो पास करके दिखा !!
संता – मेरे दादा जी इतने अमीर, और
भुलक्कड़ थे कि लाठी बिस्तर पे
रख के खुद कोने में सो जाते थे !!
बंता – अबे ये तो कुछ भी नही !!
संता – कैसे !!
बंता – मेरे दादा जी इतने अमीर, और
भुलक्कड़ थे की पान चबा कर बिस्तर पे
थूक देते और खुद खिड़की से
नीचे कूद जाते थे !!