441+ Best Santa Banta Jokes in Hindi | Santa Banta Status,Images for funn Free Download

बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी
शादी हुई थी, तो जब मैं खाना
बना कर लाती थी तो तुम
खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे !!
संता – तो !!
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते !!
संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा
खाना बनाना सीख गयी हो !!

टीचर – संता बताओ लडकिया
दुपट्टा क्यों ओढ़ती है !!
संता – विज्ञान के कारण !!
टीचर – वो कैसे !!
संता – विज्ञान के हिसाब से
खाने पीने की चीजो को
ढककर रखना चाहिए !!

टीचर- जल्दी जल्दी सब कुछ सुना
नहीं तो चड्डी उतार कर मारूँगा !!
सांता- सर, ग़लती तो मैने की है
आप चड्डी क्यूँ उतर रहे हो !!

हॉलीवुड में 10 बार किश भी करले
तो भी प्यार नहीं होता,
यहाँ कोई पेन भी मांग ले
तो रातों की नींद बर्बाद हो जाती है !!

Very Funny Santa Banta Jokes in Hindi

पत्नी (बड़े प्यार से) – सुनिए जी, मेरी स्किन
बहुत ऑयली ऑयली सी हो गयी है
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं !!
पति – ये लो विम बार, ये पूरी
चिकनाई हटा देगा !!
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई !!

संता -आज फिर मुझे आलिया
भट्ट को किस करने को
दिल कर रहा है !!
बंता-क्या तुम आलिया को पहले
किस कर चुके हो !!
संता- नहीं, एक बार
पहले भी दिल किया था !!

कल रात बहुत देर तक नींद ना आई
में डर गया की प्यार तो नहीं हो गया मुझे
फिर याद आया में तो दुपहर में देर तक
सोया था !!

पत्नियां भी कमाल होती हैं !!
पहलें 5 हजार की साड़ी
लाकर खुद पहनती हैं !!
और दो सालबाद रजाई का
कवर बनाकर हमें पहनाती हैं !!

Leave a Comment