जो इस लाकडाउन में गोरा
नहीं हुआ !!
वह भविष्य में किसी भी क्रीम पर
व्यर्थ खर्च न करे !!
कोई लड़की बुरी नहीं होती साहब !!
बस कुछ लड़कियों को
मेकअप करना नहीं आता !!
छत पर सूख रहे कपड़े और
Social media पर बनी गर्लफ्रेंड !!
कभी भी उड़ सकती है !!
Best Santa Banta Jokes in Hindi For Funn
दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे !!
यार जब लड़की देखने जाओ तो
उसकी आवाज रेडियो से
भी हल्की होती है !!
लेकिन शादी के बाद न जाने
कौन से वूफर लग जाते हैं
कि आवाज कम ही नहीं होती !!
माँ बाप कुछ करने से रोकें तो वो बुरे है
और बाबू सोना कुछ करने रोके
तो वो केयरिंग इतनी नौटंकी
कैसे कर लेते हो बे !!
दादी –अरे बिटिया, तू खाना बनाना सीख
ले थोड़ा लड़की को खाना
बनाना भी आना चाहिये !!
पोती – लेकिन क्यों, दादी !!
लड़की को ही क्यों !!
दादी – अरे कभी पति घर पर
नहीं हुआ तो, भूखे पेट सोएगी क्या !!
संता – आज सुबह एक बिल्ली ने
मेरा रास्ता काट दिया !!
बंता – फिर !!
संता – फिर क्या आगे जाकर
उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो
गया साला हमसे पंगा !!
बंता दुकान पर अंडरवियर खरीदने गया !!
दुकानदार ने बंता को अंडरवियर दिखाया !!
बंता ने दुकानदार से अंडरवियर का दाम पूछा !!
दुकानदार ने अंडरवियर का दाम 600 रूपये बताया !!
दाम सुनकर बंता बोला – भईया पार्टीवियर नहीं लेना,
घर में पहनने के हिसाब का दिखाओ !!
199+ Best Rahat Indori Shayari | Quotes,images,wishes,for whatsapp
संता- डार्लिंग क्यों रो रही हो !!
जीतो- आपकी मां में मेरा अपमान किया है !!
संता- अरे ऐसा कैसे हो सकता है,
मां तो कब से गांव वाले मकान में
रह रही है वो तुम्हारा अपमान
कैसे कर सकती है !!
जीतो- आज सुबह ही एक चिट्ठी
तुम्हारे नाम आई तो मैं उसे
पढ़ने के लिए काफी उत्सुक हो गई
और चिट्ठी के अंत में लिखा था- जीतो बहु,
जब तुम पढ़कर इस चिट्ठी को ख़त्म
कर दो तो इसे मेरे बेटे
को देना मत भूलना !!