संता (पेट्रॉल पंप पर)-अरे भाई, जरा एक
रुपए का पेट्रॉल डाल दो !!
सेल्समैन- भाई , इतना पेट्रॉल
डलवाकर जाना कहां है !!
संता- अरे यार, कहीं नहीं जाना
हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं !!
Best Santa Banta Jokes in Hindi
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा
कि अब मैं नहाऊंगा लेकिन
मैं नहाया ही नहीं !!
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया !!
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया !!
संता, डॉक्टर से- जब मैं सोता हूँ
तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं !!
डॉक्टर-कोई दिक्कत नहीं,
ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना !!
संता-कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल हैं !!
टीचर – संता बताओ लडकिया
दुपट्टा क्यों ओढ़ती है !!
संता – विज्ञान के कारण !!
टीचर – वो कैसे !!
संता – विज्ञान के हिसाब से, खाने पीने
की चीजो को ढककर रखना चाहिए !!
Dr- आपके पति का वायरस
टेस्ट नेगेटिव आया है !!
Wife- उनकी बात ही मत करो
वो आदमी शुरू से ही नेगेटिव है !!
एक बार बंता को जोर-जोर से
रोता हुआ देख संता ने उस से पूछा !!
संता- तुम क्यों रो रहे हो !!
बंता- मेरे पडोसी रामू का हाथी मर गया है !!
संता- तो तुम क्यों रो रहे हो,
क्या तुम उस हाथी से बहुत प्यार करते थे !!
बंता- नहीं !!
संता- तो फिर तुम क्यों रो रहे हो !!
बंता- मुझे उसकी कब्र
खोदने का काम मिला है !!
151+ Best Romantic quotes in Hindi | For Wife, Husband with images |
संता और बंता शराब के नशे में
धुत्त होकर रेल की पटरियों के
बीचों-बीच जा रहे थे !!
संता – हे भगवान, मैंने इतनी
सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं !!
बंता – अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं,
मैं तो इस बात को लेकर
हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने
के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं !!
संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है !!
बंता – अरे जाता हूँ !!
लेकिन लोग मुझे मार के
बाहर निकाल देते हैं !!
संता – क्यों भाई !!
कौन से स्कूल जाता है !!
बंता – कन्या पाठशाला !!