संता- बर्फ़ का टुकड़ा उठा कर
उसे गौर से देख रहा था !!
बंता- क्या देख रहे हो !!
संता- देख रहा हूँ कि यह लीक
कहाँ से हो रहा है !!
संता – भीगा सा लगता है आलम मुझे,
भीगी सी लगती है सुबह मुझे,
भीगा लग रहा है सारा जहां मुझे !!
बंता – उठ साले, बिस्तर पर सु-सु
कर दिया है तूने !!
संता के सिर पर इंटरनेट का भूत
इस कदर सवार है कि
मेडिकल वाले से 500mg की गोली
न मांगकर 500MB की गोली
मांग रहा था !!
संता एग्ज़ाम देने गया तो अपने साथ
प्लंबर को भी ले गया !!
क्यों !!
क्योंकि उसे खबर मिली थी
कि पेपर लीक हो गया है !!
संता ने बस में एक लड़की को छेड़ दिया !!
लड़की- तुम्हारे घर में माँ बहन नहीं है क्या !!
संता- क्या पता, मैं तो सुबह से घर से बाहर हू !!